PAN-Aadhaar Linking Status: क्या आप जानना चाहते हैं की आपका पैन कार्ड, आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पैन-आधार लिंक स्टेटस के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
भारत सरकार की तरफ से सभी पैन कार्ड धारकों को पैन और आधार लिंक करने का निर्देश जारी किया गया है। अगर आप तय सीमा के अंदर अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा, और साथ ही में 1000 रुपए की पेनल्टी भी भरनी पड़ेगी। इसके बावजूद भी यदि आप निष्क्रिय पैन कार्ड का इस्तेमाल किसी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन में करते हैं तो आपके ऊपर 10,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
यदि आपने डेडलाइन से पहले अपना आधार और पैन लिंक करवा लिया है, मगर आपको लिंकिंग स्टेटस के बारे में जानकारी नहीं है तो आप कुछ ही मिनटों में इसे चेक कर सकते हैं।
हमने इस आर्टिकल में 2 आसान तरीकों का उल्लेख किया है जिसका प्रयोग कर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपने Pan-Aadhaar Link Status को वेरीफाई कर पाएंगे।
चलिए पैन-आधार लिंक स्टेटस को चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते है।
पैन-आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें (Aadhaar-PAN Link Status Check)
- सबसे पहले इनकम टैक्स के आधिकारिक पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जायें।
- आपके सामने ई-फाइलिंग पोर्टल का होमपेज खुलकर आएगा।
- अब ‘Quick Links’ सेक्शन पर जाएँ और “Link Aadhaar Status” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना “PAN number” और “Aadhaar Number” दर्ज करें, और “View Link Aadhaar Status” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा। जिसमें आपका पैन और आधार लिंक है या नहीं इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी। अगर पैन और आधार पहले से लिंक किया हुआ है तो आपको यह मैसेज दिखाई देगा: “Your PAN is already linked to given Aadhaar” (जैसा कि नीचे दिखाया गया है)
- यदि आपके पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो आपको कुछ इस प्रकार का मैसेज दिखाई देगा।
“PAN not linked with Aadhaar. Please click on “Link Aadhaar” to link your Aadhaar with PAN” - इस स्थिति में आपको “Link Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करके पैन और आधार को लिंक करना होगा।
PAN-Aadhaar लिंक स्टेटस SMS के द्वारा चेक करें
यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो आप SMS के ज़रिये अपने आधार-पैन लिंक का स्टेटस ऑफलाइन चेक कर सकते हैं। इसे चेक करने के लिए आपको बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज करना होगा।
- STEP 1: अपने मोबाइल से UIDPAN <12 डिजिट का आधार नंबर> <10 डिजिट का पैन नंबर टाइप करें>
- STEP 2: ‘567678’ या ‘56161’ पर SMS भेजें।
- STEP 3: कुछ मिनटों में आपके पास आधार से पैन लिंक की स्थिति का मैसेज आ जायेगा।
यह भी पढ़ें: PAN Card Name Change: पैन कार्ड में नाम चेंज कैसे करें
PAN-Aadhaar Link Deadline
सरकार ने पैन को आधार से लिंक करनी की अवधि को थोड़ा और आगे बढ़ाया है। अगर आपने 31 मार्च से पहले अपना पैन-आधार लिंक नहीं करवाया है तो आपके पास कुछ और महीने की मोहलत है। भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करनी की तारीख को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है, अब आप 30 जून तक आधार से पैन लिंक करा सकते हैं। आपको बस 1000 रुपए की लिंकिंग फीस देनी होगी और आपका PAN-Aadhaar Link हो जायेगा।
सारांश
इस आर्टिकल में हमने सभी पैन कार्ड धारकों को पैन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक है या नहीं उसके बारे में विस्तार से बताया है। आप ऊपर बताए गए चरणों का अनुसरण कर Pan Aadhaar Link Status Online चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपके पास बस एक मोबाइल होना चाहिए।