Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare: क्या आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है? अगर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है, तो वो किसी कारण से बंद हो गया है या खो गया है? ऐसी परिस्थिति में क्या किया जाये?
चिंता की कोई बात नहीं है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें, वो भी सिर्फ 5 मिनट में।
आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत सरकार द्वारा जारी किया गया 12 अंकों का एक पहचान पत्र है, जिसमें व्यक्ति का नाम, लिंग, पता और फोटो शामिल होता है। आधार कार्ड की मदद से भारतीय नागरिकों को बहुत सारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। इतना ही नहीं छात्रवृत्ति लेने, बैंक अकाउंट खोलने, पैन कार्ड बनवाने, पीएफ निकालने के साथ और भी कई अन्य सरकारी व गैर-सरकारी कार्यों में आधार कार्ड अनिवार्य होता है।
यदि किसी कारणवश आप आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताये गए चरणों का अनुसरण करें।
Also Read: Aadhaar Card Address Change: आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें, यहां जानें पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card Mobile Number Update 2023
आर्टिकल | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
उद्देश्य | मोबाइल नंबर अपडेट/बदलना |
मंत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | uidai.gov.in |
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए आपको ज़्यादा दस्तावेजों की ज़रूरत नहीं पड़ती है। आपके पास बस एक आधार कार्ड की फोटोकॉपी और सक्रिय मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है।
Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Change Kare
आइए जानते हैं कि आप कैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं:
- सबसे पहले uidai.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- आप समक्ष वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जायेगा।
- अब मेनू में ‘My Aadhaar’ के सेक्शन पर जाएँ और “Book an Appointment” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आधार कार्ड में अपडेट होने वाली सेवाओं की लिस्ट दिखेगी। जैसे कि नया आधार नामांकन, नाम अपडेट, पता अपडेट, मोबाइल नंबर अपडेट, ईमेल आईडी अपडेट, जन्मतिथि अपडेट, लिंग अपडेट और बायोमेट्रिक (फोटो + फिंगरप्रिंट + आइरिस) अपडेट।
- उसके नीचे आपको अपने एरिया के आधार सेवा केंद्र को चुनना होगा।
- फिर “Proceed to Book Appointment” के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको जो मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक करना है उसे दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Generate OTP” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके जो मोबाइल नंबर ऊपर दर्ज किया था उसपर एक OTP प्राप्त होगी, उसे भरें और “Verify OTP” के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, इसमें सभी जानकारी को सटीक तरीके से भरें। जैसे कि: निवासी प्रकार, आधार कार्ड नंबर, आधार पर नाम, पहचान पत्र/निवास प्रमाण पत्र के दस्तावेज, राज्य, शहर और आधार सेवा केंद्र।
- सभी जानकारियों को भरने के बाद “Next” के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको आधार में जो भी डिटेल्स अपडेट करनी है उस पर टिक करें। मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए “New Mobile No” पर टिक करें फिर “Next” के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके सामने एक कैलेंडर दिखाई देगा, इसमें ‘तारीख और समय’ का चुनाव करें जिस दिन आप आधार सेवा केंद्र जाना चाहते हैं। फिर “Next” पर क्लिक करके आगे बढ़े।
- अगले पेज पर जो डिटेल्स आपने एप्लीकेशन फॉर्म में भरी है इसका विवरण सामने आ जायेगा। यदि सब कुछ सही दिख रहा है तो “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने पेमेंट पेज खुलकर आएगा। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा। आप चाहे तो ऑनलाइन भुगतान करें या फिर आधार सेवा केंद्र पर जाकर भी कर सकते हैं।
- अंत में Appointment Slip को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑफलाइन माध्यम से कैसे कैसे चेंज करें?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑफलाइन माध्यम से बदलने के लिए आपको अपने नज़दीकी आधार सेवा केंद्र (ASK) में जाना होगा और एक आधार करेक्शन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भर लेने के बाद ज़रूरी दस्तावेजों को अटैच कर आधार सेवा केंद्र संचालक के पास जमा कर दें। इसके बाद आपका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जाएगा और आपके उंगलियों के निशान लिए जाएंगे।
इसके बाद की प्रक्रिया आधार सेवा केंद्र द्वारा की जाएगी और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जायेगा। इसके लिए आपको 50 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।
FAQ: Aadhaar Mobile Number Change Process
Q. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में कितने दिन लगते हैं?
Ans. आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट होने में लगभग 30 से 90 दिनों का समय लग सकता है।
Q. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की फीस कितनी है?
Ans. आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने का शुल्क 50 रुपए है।
Q. आधार कार्ड में कितनी बार मोबाइल नंबर बदल सकते हैं?
Ans. आधार में मोबाइल नंबर चेंज करने की कोई निर्धारित सीमा नहीं है। आप जितनी बार चाहे उतनी बार अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।