WhatsApp Channel Join Now

Abha Card Online Apply 2024: ऑनलाइन आभा कार्ड कैसे बनाएं?

ABHA कार्ड एक डिजिटल आईडी कार्ड है, जिसे भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत लॉन्च किया गया है। यह एक तरह का डिजिटल पहचान पत्र है जिसमें आपके सभी मेडिकल रिकॉर्ड सेव रहते है। इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे ABHA Health Card कैसे बनायें इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आईये, आभा कार्ड बनाने के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Abha Card Online Apply Kaise Kare

अक्सर लोग पुराने मेडिकल रिपोर्ट्स या इलाज से संबंधित दस्तावेजों को घुमा देते हैं या अस्पताल जाते वक्त घर पर ही भूल जाते हैं। ऐसे समय में आभा कार्ड उनके लिए बहुत मददगार साबित होगा, क्यूंकि मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटली सेव होने के कारण मरीज को बस अपना आभा कार्ड नंबर देना होगा। इससे उनके पिछले मेडिकल हिस्ट्री से जुड़ी जानकारी डॉक्टर को उपलब्ध हो जाएगी और मरीज का इलाज जल्द से जल्द शुरू हो सकेगा।

हमारे देश में अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ABHA कार्ड नहीं बनवाया है। अगर आप भी उनमें से एक हैं जिन्होंने अपना आभा हेल्थ कार्ड नहीं बनवाया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस लेख में हम आपको आभा कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं। नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप सिर्फ 2 मिनट में अपना आभा हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।

Overview: ABHA Card Kaise Banaye

योजना का नामआभा हेल्थ कार्ड
विभागस्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार
आवेदन शुल्कमुफ्त
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटabha.abdm.gov.in/abha/v3/

ABHA Card क्या है?

ABHA यानी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट एक डिजिटल आईडी कार्ड है, जिसमें व्यक्ति के पुराने मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटली सुरक्षित रखा जाता है। इस कार्ड को बनवाने पर आपको 14 अंकों का आभा नंबर मिलेगा जिसके जरिए डॉक्टर को आपकी बीमारी से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

आभा कार्ड का इस्तेमाल देश के किसी भी कोने में किया जा सकता है. यह हेल्थ कार्ड सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में उपयोगी होगा। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल किसी प्राइवेट क्लिनिक में भी किया जा सकता है।

सबसे अच्छी बात इस कार्ड को बनाना बिलकुल फ्री है। आप राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/abha/v3/ पर जाकर अपना आभा कार्ड बना सकते हैं।

नोट: जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है उन्हें आभा कार्ड बनाने की जरुरत नहीं है। क्यूंकि, आयुष्मान कार्ड बनने के साथ ही आपको आभा आईडी मिल जाती है, जिसमे आपका स्वास्थ्य संबंधी डेटा मौजूद रहता हैं।

ये भी पढ़ें: मोबाइल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें

ABHA कार्ड के फायदे क्या है?

  • आपकी सभी मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेंगे।
  • आप सिंगल क्लिक के जरिये अपनी मेडिकल हिस्ट्री चेक कर पाएंगे।
  • अब हर जगह आपको मेडिकल रिपोर्ट्स ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
  • इस हेल्थ कार्ड में आपके ब्लड ग्रुप, बीमारी, दवा, एलर्जी से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी।
  • यह कार्ड देश के सभी हिस्सों में मान्य है।
  • आभा कार्ड निजी और सरकारी अस्पतालों में भी काम आएगा।
  • अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज और डिस्चार्ज तक की जानकारी आभा कार्ड में जोड़ी जाएगी। जिससे आपको कागजी काम से मुक्ति मिलेगी।
  • ABHA Card होने से हेल्थ इंश्योरेंस कराने में भी आसानी होगी।

आभा कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप आभा कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते हैं, तो आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। जो की निम्नलिखित है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें, यहां से जानें पूरा प्रोसेस

Abha Card Online Apply Kaise Kare 2024

इच्छुक लोग जो अपना ऑनलाइन आभा कार्ड बनाना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा। यहाँ Create ABHA Number के बटन पर क्लिक करें।

abha card online apply kaise kare

  • क्लिक करते ही आपके सामने 2 ऑप्शन खुलकर आएंगे: आधार के द्वारा और ड्राइविंग लाइसेंस के द्वारा
  • आपको जो ऑप्शन सही लगे उसका चयन करें। (हम यहाँ पर आधार को चुन रहे हैं)

abha card kaise banaye

  • Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और I Agree पर क्लिक कर अपनी सहमति दें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Next के बटन पर क्लिक कर दें।

abha card kaise banaye online

  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी, उसे दर्ज कर वेरीफाई करें।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Next के ऊपर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
  • नीचे मौजूद Next के बटन पर क्लिक करें, आपकी आभा आईडी बनकर तैयार हो जाएगी। अब आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ABHA Card Download कैसे करें?

अपना आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आभा कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको ABHA Login का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर Next के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी, उसे दर्ज कर वेरीफाई करें।
  • अगले पेज पर view ABHA card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आभा कार्ड खुलकर आ जायेगा। यहाँ पर Download ABHA card के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQ: ABHA Card Kaise Banaye

Q. ABHA का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. ABHA का फुल फॉर्म आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट है।

Q. आभा कार्ड को कैसे डाउनलोड करें?
Ans. आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर पहुंचकर आभा लॉगिन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर या आभा नंबर दर्ज कर आभा कार्ड को डाउनलोड कर लें।

Q. आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
Ans. आभा कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आप इन दोनों दस्तावेजों में से किसी भी एक का इस्तेमाल करके आभा कार्ड बना सकते हैं।

Q. ABHA Card का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. अगर आपको आभा कार्ड से संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 14477 या 1800-11-4477 पर संपर्क कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आभा कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी। यहाँ पर हमने आभा कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से लेकर डाउनलोड करने तक की जानकारी उपलब्ध कराई है। अगर आपको आभा हेल्थ कार्ड बनवाने में फिर भी परेशानी आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।