WhatsApp Channel Join Now

आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें 2024 – जानिये आसान तरीका

क्या आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं? आप सही जगह पर आए है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) द्वारा एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिसके जरिए अब आप घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आइए पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

ayushman card download kaise kare

Ayushman Card Download Kaise Kare: भारत सरकार द्वारा देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना लाई गई है। इस कल्याणकारी योजना के तहत गरीब नागरिकों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है, जिसकी मदद से वे अपना इलाज मुफ्त में करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड के जरिए नागरिक 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। यह कार्ड देश के लगभग सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मान्य है और कार्डधारक PMJAY के तहत गंभीर से गंभीर बीमारियों का भी इलाज करा सकते हैं।

आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना होता है, आवेदन करने के बाद लाभार्थी का नाम आयुष्मान भारत सूची में जारी किया जाता है। यदि लाभार्थी का नाम उस सूची में उपलब्ध है, तो उसके बाद वो अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

आइये मोबाइल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Ayushman Card Download 2024

आर्टिकल का नामआयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें
योजना का नामप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यगरीब एवं असहाय लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना
बीमा कवर₹500,000
आधिकारिक वेबसाइटpmjay.gov.in
हेल्पलाइन नंबर14555

आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी सरल है। आप घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और पीडीएफ के रूप में अपने मोबाइल पर सेव भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है।

हालांकि, इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपका आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दोनों एक दूसरे से लिंक होना चाहिए। क्योंकि, सत्यापन के लिए आपके मोबाइल में OTP भेजी जाती है और OTP दर्ज न होने की स्थिति में आप PM-JAY Card डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ

  • पीएम जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य आश्वासन योजना है।
  • भारत के सभी आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोग आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते हैं।
  • आयुष्मान कार्ड के जरिये प्रत्येक परिवार को ₹500,000 तक का मुफ्त उपचार दिया जाता है।
  • गरीब तथा सामान्य वर्ग के नागरिकों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलती है।
  • आयुष्मान कार्ड की सेवाएं देश के सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में ली जा सकती है।
  • इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी देश के किसी भी कोने में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकता है।
  • अस्पताल में भर्ती होने से लेकर 15 दिनों तक का खर्च केंद्र सरकार के द्वारा वहन किया जाता है।
  • आयुष्मान कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।
  • आवेदक घर बैठे अपने मोबाइल से आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है?

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गयी है, जो की कुछ इस प्रकार है:

  • आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) 2011 में सूचीबद्ध परिवार
  • राशन कार्ड धारक परिवार
  • BPL कार्ड धारक परिवार
  • ऐसे लोग जो अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति से आते हैं
  • दिहाड़ी मज़दूर

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए, जिसके बाद ही आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक के राज्य का नाम
  • राशन कार्ड नंबर
  • HHD नंबर

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें – पूरी प्रक्रिया

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलकर आएगी। जिसमें आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • ड्रॉपडाउन मेनू में Portals के सेक्शन पर जाएँ और Beneficiary Identification System (BIS) के ऑप्शन पर क्लिक करें।

ayushman card download kare mobile number se

  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां Download Ayushman Card के ऑप्शन को चुने। (जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है)

download ayushman card online

  • अगले पेज पर Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद स्कीम का नाम, राज्य और अपना आधार नंबर दर्ज करें। (नोट: यहाँ स्कीम में PMJAY को सेलेक्ट करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।

ayushman card kaise download kare

  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे वेबसाइट पर दर्ज करें।
  • ओटीपी सत्यापन के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको Download Card का ऑप्शन दिखाई देगा। इस
  • ऑप्शन पर क्लिक करके आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • तो कुछ प्रकार आप आसानी से आधार कार्ड के द्वारा आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

इच्छुक लाभार्थी जो आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज में सबसे ऊपर Am I Eligible का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके समक्ष लॉगिन का पेज खुल जायेगा। यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज कर आगे बढ़ें।
  • इस पेज पर नीचे आपको एक चेक बॉक्स दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें और अपनी सहमति दें। फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अगले पेज पर लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए आपको कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे। यहाँ पर सबसे पहले अपने राज्य का चयन करें।
  • इसके बाद जिस ऑप्शन से आपको लिस्ट देखनी है उसे चुने। जैसे कि: Search By Name, Search By HHD Number, Search By Ration Card Number, Search By Mobile Number, Search By MMJAA ID
  • इस तरह आप आसानी से आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस प्रकार से आप घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल के जरिये आयुष्मान कार्ड डाउनलोड 2024 कर सकते हैं। यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है और Ayushman Card Download होने में 2 मिनट से भी कम समय लगता है।

आशा करते हैं कि आपको Ayushman Card Download Kaise Kare का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें। धन्यवाद।

FAQ’s: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmjay.gov.in है। आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. आयुष्मान कार्ड का पीडीएफ कैसे निकाले?
Ans. प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के लिए PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद Download Ayushman Card के ऑप्शन को चुने। नए पेज पर आधार कार्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर स्कीम का नाम, राज्य और आधार कार्ड नंबर दर्ज कर आयुष्मान कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड करें।

Q. आयुष्मान कार्ड बनवाने में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
Ans. आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर तथा पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।

Q. आयुष्मान कार्ड में कितने तक का इलाज फ्री है?
Ans. आयुष्मान कार्ड के तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का फ्री बीमा कवर प्रदान किया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले किसी भी अस्पताल में अपना मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

Q. आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?
Ans. आवेदन के करीब 15 दिनों के भीतर आपका आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है। आप इस कार्ड को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें: