WhatsApp Channel Join Now

Ayushman Mitra Online Registration 2024: आयुष्मान मित्र बनने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन, देखें पूरी प्रक्रिया

Ayushman Mitra Online Registration

Ayushman Mitra Registration: भारत के करोड़ों लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य (आयुष्मान) योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत करोड़ो लोगों का निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के संचालन और लाभार्थियों को योजना से जुड़ी जानकारी देने के लिए आयुष्मान मित्र की नियुक्ति की जा रही है।

यदि आप 12 वीं पास हैं और वर्तमान में बेरोजगार हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। अब आप आयुष्मान मित्र बनकर प्रतिमाह ₹15,000 से लेकर ₹30,000 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इच्छुक उम्मीदवार आयुष्मान मित्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको Ayushman Mitra Online Registration 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़, योग्यता, लाभ और अन्य जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Overview: Ayushman Mitra Online Registration

योजना का नामAyushman Mitra
शुरू की गईकेंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थीसभी 12वीं पास अभ्यर्थी
उद्देश्यआयुष्मान भारत योजना की जानकारी देना
सैलरीरु. 15,000/-
आवेदन मोड Online
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmjay.gov.in/hi/ayushman-mitra

Ayushman Mitra 2024

भारत सरकार द्वारा 1 लाख आयुष्मान मित्रों को नियुक्ति प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। आयुष्मान मित्र का काम लोगों को आयुष्मान भारत स्कीम से जुड़ी हर जानकारी देना है और योजना का प्रचार-प्रसार करना है। इनकी तैनाती आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों पर की जाएगी। इसके अलावा ये युवा आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के ऑनलाइन सत्यापन में भी मदद करेंगे।

देश का कोई भी युवा आयुष्मान मित्र में अपना पंजीकरण करके आयुष्मान भारत योजना से जुड़ सकता है और अपने लिए एक रोजगार प्राप्त कर सकता है। जिसमें उसे हर महीने 15,000 रुपए से 30,000 रुपए की सैलरी मिलेगी और साथ ही हर मरीज के हिसाब से इंसेंटिव भी प्राप्त होगा।

आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति जिला स्तर पर की जाएगी और इनकी नियुक्ति की जिम्मेदारी जिला स्तर की एजेंसी को दी गई है। अस्पतालों में तैनाती से पहले इन्हे प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों में प्रशिक्षित दिया जायेगा, ताकि वे अपना काम सही ढंग से कर सके।

यह भी पढ़ें: मोबाइल से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आयुष्मान मित्र के लिए कौन-कौन से पद हैं 

  • नर्स
  • स्टाफ
  • डॉक्टर
  • फार्मिस्ट
  • वार्ड बॉय
  • टेक्नीशियन
  • पैरा-मेडिकल स्टाफ एवं अन्य स्टाफ

Ayushman Mitra Online Registration 2024 के मुख्य बिंदु

  • भारत सरकार द्वारा सरकारी और निजी अस्पतालों में 1 लाख आयुष्मान मित्रों को तैनात करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • आयुष्मान भारत योजना के तहत काम करने वाले आयुष्मान मित्रों को हर महीने 15,000 से 30,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।
  • मासिक वेतन के अलावा आयुष्मान मित्र को प्रत्येक मरीज पर 50 रुपए का इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
  • देशभर के 20 हजार से अधिक अस्पताल आयुष्मान भारत योजना में जोड़े जा रहे हैं, जिससे नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।
  • आयुष्मान मित्रों की तैनाती से पहले उन्हें ट्रेनिंग दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कौशल विकास मंत्रालय की होगी।
  • ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आयुष्मान मित्रों का टेस्ट लिया जाएगा, और उसमे पास होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Ayushman Mitra के कार्य

  • आयुष्मान मित्र पुरे देशभर में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी आयुष्मान भारत योजना का प्रचार प्रसार करेंगे।
  • मरीजों की सुविधा हेतु बनाये गए सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे।
  • निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर और सूचीबद्ध अस्पताल के माध्यम से लाभार्थियों का नया आयुष्मान कार्ड बनाने में मदद करेंगे।
  • मरीजों का अस्पताल में इलाज करवाने में मदद करेंगे।
  • अस्पतालों में मरीजों के सभी कागजी कार्य आयुष्मान मित्र के द्वारा किया जायेगा।
  • QR कोड के जरिये आयुष्मान भारत योजना के मरीजों का पहचान पत्र और आयुष्मान कार्ड सत्यापित करना होगा।
  • आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पतालों की पहचान करने में लाभार्थियों की सहायता करना।
  • आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाले मरीजों का डाटा बीमा एजेंसी को भेजना होगा।

आयुष्मान मित्र बनने के लिए पात्रता

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक ने आयुष्मान मित्र ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया हो।
  • कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
  • आवेदक को अंग्रेजी व हिंदी भाषा के साथ स्थानीय भाषा भी आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ABHA कार्ड कैसे बनाएं?

आवश्यक दस्तावेज

आयुष्मान मित्र के तौर पर अपना पंजीकरण करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है, जो की इस प्रकार है:

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Ayushman Mitra बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

अगर आप भी आयुष्मान मित्र बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • उम्मीदवार सबसे पहले आयुष्मान मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर Click Here To Register का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

ayushman mitra online registration

  • अगले पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए Self Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आधार प्रमाणीकरण के लिए अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें।
  • सत्यापन के बाद के बाद आपका Ayushman Mitra ID और पासवर्ड जनरेट हो जायेगा।
  • आयुष्मान मित्र पोर्टल पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन होते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर Submit के ऊपर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका आयुष्मान मित्र रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

FAQ’s – Ayushman Mitra Online Registration 2024

Q. आयुष्मान मित्र कैसे बने?
Ans. आयुष्मान मित्र बनने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद पात्र लोगों की नियुक्ति जिला स्तर की एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा।

Q. आयुष्मान मित्र भर्ती योग्यता क्या है?
Ans. Ayushman Mitra बनने के लिए आवेदक की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Q. आयुष्मान मित्र बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans. आयुष्मान मित्र बनने के लिए आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।

निष्कर्ष

तो मित्रों, इस प्रकार आप अपना Ayushman Mitra Registration 2024 पूरा कर सकते हैं। ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके कोई भी युवा आयुष्मान मित्र बनने हेतु अपना पंजीकरण करवा सकता है।

अगर आपको आगे भी इसी तरह सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर लें। साथ ही इस जानकारी को अपने प्रियजनों के साथ शेयर करना न भूलें।