WhatsApp Channel Join Now

Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कैसे करें

क्या आप बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) से 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं? आप सही जगह पर आए है. इस आर्टिकल में हम आपको बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइये देखते हैं पूरी प्रक्रिया.

Bihar Board 10th Result 2024

Bihar Board 10th Result 2024: हाल ही में बिहार में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न की गई है। परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आपने भी वर्ष 2024 में बिहार बोर्ड के अंतर्गत 10वीं की परीक्षा दी है और अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। अब बिहार के अभ्यर्थी अपना 10वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बस अपना मैट्रिक एडमिट कार्ड रोल नंबर और रोल कोड चाहिए।

आइए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 चेक करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करें।

Quick Overview: Bihar Board 10th Result 2024

आर्टिकलबिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक कैसे करें
बोर्डबिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB)
कक्षा10वीं (मैट्रिक)
किस वर्ष का रिजल्ट है?2024
परीक्षा की तारीखें15 फरवरी से 23 फरवरी 2024
रिजल्ट घोषित तिथिComing soon
आधिकारिक वेबसाइटbiharboardonline.bihar.gov.in

Bihar Board 10th Result 2024

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का आयोजन फरवरी में किया गया था, जो 15 से 23 फरवरी तक चली थी. इस परीक्षा में राज्य से कुल 16 लाख 94 हजार 564 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 1,500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की गई थी।

पिछले वर्ष के ट्रेंड के अनुसार, BSEB मैट्रिक रिजल्ट मार्च के आखिरी हफ्ते में जारी होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसईबी 31 मार्च 2024 को मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा। यानी उम्मीदवार होली की छुट्टी के बाद अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर, रोल कोड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 कब घोषित किया जायेगा?

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से मैट्रिक रिजल्ट 2024 को मार्च के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस वर्ष दसवीं की परीक्षा दी है वो बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2024 चेक कैसे करें?

ऐसे उम्मीदवार जो इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ।
  • होमपेज पर ‘बिहार बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2024’ का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद सर्च रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट खुलकर आ जायेगा।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
  • इस प्रकार आप आसानी से बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

FAQs: Bihar Board 10th Result 2024

Q. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कब आएगा?
Ans. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट मार्च के आखिरी हफ्ते में आने की उम्मीद है। अभ्यर्थी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे।

Q. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट का मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें?
Ans. बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँ। वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट चेक करने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर तथा रोल कोड की सहायता से आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज कितने बजे आएगा?
Ans. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को दोपहर 1 बजे जारी किया जायेगा।


यह भी पढ़ें: