WhatsApp Channel Join Now

Bihar Ration Card List 2024: बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? @epds.bihar.gov.in

bihar ration card list check

Bihar Ration Card List: यदि आप बिहार के निवासी है और राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड की नई लिस्ट जारी कर दी गयी है।

यदि आपने भी राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है तो इस लिस्ट को जरूर चेक करें। आप बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाकर सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

बिहार सरकार लाभार्थियों की पात्रता के अनुसार समय-समय पर राशन कार्ड सूची में बदलाव करती रहती है। ताकि अपात्र लोगों को राशन का लाभ न मिल सके। इसलिए, जिन परिवारों के पास पहले से BPL, APL, AAY और PHH राशन कार्ड है, उन्हें भी यह लिस्ट जरूर देखनी चाहिए।

आईये बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Overview: Bihar Ration Card List Check 2024

आर्टिकल का नामबिहार राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें
राज्यबिहार
विभागखाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार
वर्ष2024
लाभार्थीराज्य के पात्र परिवार
राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

ये भी पढ़ें: Aadhaar-Ration card Link: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?

Bihar Ration Card List 2024

राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके माध्यम से गरीबों को रियायती दर पर खाद्य और ईंधन उपलब्ध कराया जाता है। यह सरकार की बहुमुखी योजनाओं में से एक है, जिसके माध्यम से करोड़ो गरीब परिवारों की सहायता की जाती है।

हालांकि, कई बार देखा गया है कि कुछ अपात्र लोग फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर सरकारी राशन का लाभ उठा रहे हैं. इसलिए इन सभी फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार समय-समय पर राशन कार्डों का सत्यापन करवाती है और नई सूची जारी करती है, ताकि अयोग्य राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटाए जा सके। साथ ही जिन लोगों ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है उनका नाम राशन कार्ड सूची में जोड़ा जाये।

अब बिहार के नागरिक घर बैठे ही ईपीडीएस बिहार पोर्टल पर जाकर नई सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि वे राशन कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं। इसके लिए अब आपको किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, यह लिस्ट आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से बिहार राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

बिहार राशन कार्ड पात्रता मानदंड

  • आवेदक बिहार का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी जरुरी है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।

जरूरी दस्तावेज़

बिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

इच्छुक लोग जो बिहार राशन कार्ड सूची 2024 में अपना नाम चेक करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग – बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज के बायीं तरफ आपको RCMS Report का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

epds bihar

  • अगले पेज पर अपने जिले का चयन करें और Show के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहाँ पर आपको Rural या Urban में से किसी एक का चुनाव करना होगा।

bihar ration card list check

  • अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो Rural पर क्लिक करें, और शहरी क्षेत्र के लिए Urban पर क्लिक करें। (यहाँ पर हम Rural का चयन कर रहे हैं)
  • इसके बाद नए पेज पर अपने ब्लॉक का चयन करें।
  • ब्लॉक चुनने के बाद, अपनी ग्राम पंचायत का चयन करें।
  • फिर अगले पेज पर अपने गांव के नाम पर क्लिक करें।
  • आपके सामने उस गांव में मौजूद राशन कार्ड लाभार्थियों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

bihar ration card list kaise check kare

  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहाँ पर आपको राशन कार्ड नंबर, कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड धारक का नाम, पिता का नाम, परिवार के सदस्यों की संख्या, FPS Dealer का नाम इत्यादि देखने को मिल जायेगा।
  • अगर आप राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो कार्ड धारक के नाम के सामने दिए गए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें।

bihar ration card download online

  • ऐसा कर ही आपके समक्ष राशन कार्ड का विवरण खुलकर आ जाएगा। आप Print Page के ऊपर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQs: Bihar Ration Card List 2024

Q. बिहार का राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें?
Ans. बिहार में राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको EPDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर RCMS Report के ऊपर क्लिक करके आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

Q. बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ है। इस वेबसाइट पर जाकर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, राशन कार्ड सूची देख सकते हैं और राशन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं।

Q. राशन कार्ड से नाम कट गया है कैसे जोड़े?
Ans. अगर आपका पहले बिहार राशन कार्ड की सूची में नाम था, मगर अब किसी कारण से हटा दिया गया है तो सबसे पहले अपने क्षेत्र के सरकारी राशन डीलर से मिलें और दोबारा नाम जुड़वाने का फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद फॉर्म में अपनी डिटेल्स भरकर जरुरी दस्तावेज संलग्न करें। इसके बाद फॉर्म को राशन डीलर या खाद्य आपूर्ति विभाग में जमा कर दें। विभाग में आपके फॉर्म को अधिकारी के द्वारा सत्यापित किया जायेगा, सबकुछ सही पाए जाने की स्थिति में आपका नाम दोबारा राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा।