अगर आप बिहार में रहते हैं और आपके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है, तो अब आप उसे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं। बिहार सरकार ने राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए स्मार्ट मीटर रिचार्ज की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। अब आप चुटकियों में अपना बिजली बिल मीटर कहीं से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Smart Meter Recharge कैसे करें इसके स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया, इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Bihar Smart Meter Recharge Online
बिहार सरकार द्वारा राज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। राज्य के बिजली उपभोक्ता जिनके घर में पुराने मीटर लगे हैं उन्हें नए आदेश के अनुसार स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदला जा रहा है। अभी तक बिहार में करीब 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा दिए गए हैं।
अगर आपके घर में भी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगा है तो आपको इसे रिचार्ज कराना होगा। तभी आपके घर में बिजली सप्लाई होगी, नहीं तो आपका कनेक्शन काट दिया जायेगा. हालाँकि, यदि आप बिजली कनेक्शन कटने से पहले अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज करवा लेते हैं, तो आपके घर में बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी।
आप बिहार बिजली स्मार्ट मीटर की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbijlismartmeter.edfeesl.com/portal/ पर जाकर अपना प्रीपेड मीटर रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल में Bihar Bijli Smart Meter ऐप को डाउनलोड करके भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं।
नीचे हम आपको दोनों तरीके से स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये, पूरी प्रक्रिया को देखते हैं।
यह भी पढ़ें: नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें (NBPDCL), जाने ऑनलाइन तरीका
बिहार स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कंज्यूमर नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के फायदे क्या है?
- उपभोक्ता घर बैठे अपना मीटर रिचार्ज कर सकते हैं।
- उपभोक्ता को जितना बिजली इस्तेमाल करना है, उतने का रिचार्ज करवा सकते हैं।
- रिचार्ज प्लान के हिसाब से उपभोक्ता बिजली की खपत कर सकेंगे।
- स्मार्ट प्रीपेड मीटर के होने से बिजली चोरी पर रोक लगेगी।
- स्मार्ट मीटर लगने से सभी नागरिक ईमानदारी से बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार में OBC जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?
Bihar Smart Meter Recharge कैसे करें?
जैसा कि हमने पहले बताया, आप बिहार स्मार्ट मीटर को 2 तरीकों से रिचार्ज कर सकते हैं – आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा और बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के द्वारा।
नीचे हम आपको दोनों तरीके से बिजली मीटर रिचार्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आप अपनी पसंद का तरीका चुनकर अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले बिहार बिजली स्मार्ट मीटर की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbijlismartmeter.edfeesl.com/portal/ पर जाएँ।
- आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा।
- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो अपना Registered Mobile number और Password डालकर पोर्टल में साइन इन करें।
- अगर आप पंजीकृत नहीं हैं तो Register के बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना Consumer Number, Mobile Number और Email ID दर्ज करें।
- इसके बाद Next के विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी, उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर पोर्टल में लॉगिन करें।
- आपके सामने Account Dashboard दिखाई देगा। यहाँ पर आप Balance, Last Recharge और Electricity Consumption (Unit) देख सकते हैं।
- अपना स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए Recharge के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद जितने अमाउंट का रिचार्ज करना है उसे बॉक्स में दर्ज करें और पेमेंट प्रक्रिया पूरी करें।
- इस प्रकार आप घर बैठे बिहार बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज कर सकते हैं।
Bihar Bijli Smart Meter ऐप के द्वारा रिचार्ज करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में Google Play Store ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में Bihar Bijli Smart Meter टाइप करें।
- आपके सामने कई रिजल्ट खुलकर आएंगे। (जैसा की आप नीचे चित्र में देख सकते हैं)
- इस लिस्ट में ‘Bihar Bijli Smart Meter App’ का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद Install के बटन पर क्लिक करके ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लें।
- ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करें।
- आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा।
- अगर आप पहले से पंजीकृत नहीं है तो Register Now पर टैप कर अपना पंजीकरण पूरा करें।
- अगर आप पहले से पंजीकृत हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर एप्लीकेशन में लॉगिन करें।
- एप्लीकेशन में लॉगिन करने के बाद आपको अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करके Next के बटन पर टैप करना होगा।
- अगले पेज में आपको Current Balance दिखाई देगा।
- स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने हेतु Recharge Amount के सेक्शन पर जाकर राशि भरें और Recharge के बटन पर टैप करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट पेज खुल जाएगा। यहां अपना पसंदीदा पेमेंट विकल्प चुनें जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI आदि।
- इसके बाद Make Payment बटन पर क्लिक करके भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
- भुगतान प्रक्रिया पूरी हो जाने बाद आपके स्क्रीन पर Payment Successful का मैसेज दिखाई देगा।
- तो दोस्तों, इस प्रकार आप घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा अपने प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कर सकते हैं।
FAQ: Bihar Smart Meter Recharge Online
Q. बिहार स्मार्ट मीटर रिचार्ज कैसे करें?
Ans. अगर आप बिहार के निवासी हैं और आपके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है तो आप उसे बिहार बिजली स्मार्ट मीटर की आधिकारिक वेबसाइट https://biharbijlismartmeter.edfeesl.com/portal/ पर जाकर रिचार्ज कर सकते हैं।
Q. क्या प्रीपेड स्मार्ट मीटर ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है?
Ans. जी हाँ, आप प्रीपेड स्मार्ट मीटर को बिहार सरकार के आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।
Q. बिहार स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के क्या चाहिए?
Ans. बिहार में स्मार्ट मीटर रिचार्ज करने के लिए आपके पास कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है।