बिहार सरकार ने राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए एक योजना शुरू की है। जिसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 4 लाख रूपए तक का शिक्षा लोन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट में प्रदान करती है।
अगर आप भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, कोर्स लिस्ट इत्यादि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Overview: Bihar Student Credit Card Yojana
योजना का नाम | बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना |
राज्य | बिहार |
शुरू की गयी | मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु ऋण देना |
लाभार्थी | राज्य के विद्यार्थी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in |
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (बीएससीसी) योजना — बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो राज्य के छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत राज्य सरकार छात्रों को बहुत कम ब्याज दर पर 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण देती है। इस योजना में आवेदन करने के बाद बिहार सरकार छात्रों को 4 लाख रूपए का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देती है, जिसके माध्यम से छात्र देश में किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त एजुकेशनल संस्थान तथा 42 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
ऐसे छात्र जो 12वीं पास कर चुके हैं, लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं, वे इस योजना के जरिए लोन लेकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, छात्र इस पैसे का इस्तेमाल कॉलेज की फीस भरने, हॉस्टल का किराया देने, लैपटॉप और किताबें खरीदने के लिए भी कर सकते हैं।
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर छात्रों को लोन लेकर पढ़ाई करने के बाद नौकरी नहीं मिलती है तो उन पर लोन चुकाने के लिए मजबूर नहीं किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए 2024
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की लाभ एवं विशेषताएं
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है:
- बिहार के छात्र-छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर है और उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना के तहत 4 लाख रुपये तक का स्टूडेंट लोन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर प्रदान किया जाता है।
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में ली गई राशि पर 4% का इंटरेस्ट लिया जाता है। वहीं महिलाओं, ट्रांसजेंडरों और विकलांगों के लिए इंटरेस्ट रेट सिर्फ 1% है।
- छात्र लोन की राशि का उपयोग शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए कर सकते हैं। साथ ही इस राशि की मदद से किताबें, स्टेशनरी और लैपटॉप जैसी अध्ययन सामग्री भी खरीदी जा सकती है।
- स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ली गई एजुकेशन लोन राशि छात्रों को अपना कोर्स पूरा करने और नौकरी पाने के बाद चुकानी होती है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की पात्रता
- आवेदक बिहार का मूलनिवासी होना चाहिए।
- आवेदक को बिहार बोर्ड, इंटरमीडिएट काउंसिल, CBSE या ICSE से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 10वीं पास छात्र भी पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी।
- संस्कृत और मदरसा बोर्ड के विद्यार्थी भी योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- सभी वर्ग के छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
- बेरोजगारी भत्ता का लाभ लेने वाले लोग योजना के पात्र नहीं है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- परिवार का आय प्रमाण पत्र या फॉर्म 16
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर कितना ब्याज लगता है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने ₹4 लाख तक का एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया जाएगा। लोन राशि पर 4% की साधारण ब्याज दर लागू होगी। लेकिन महिला, विकलांग और ट्रांसजेंडर आवेदकों के मामले में उन पर 1% का ब्याज लगाया जाएगा। इस योजना के तहत ब्याज की गणना साधारण ब्याज के आधार पर की जाती है।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इच्छुक छात्र जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- सबसे पहले बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर New Applicant Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर और मोबाइल नंबर भरें।
- इसके बाद बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें।
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद Submit के ऊपर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर लॉगिन डिटेल्स भेज दी जाएगी।
- अब फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाएँ और यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर पोर्टल में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने हेतु एक पेज खुलेगा, अपनी जानकारी भरकर सबमिट के ऊपर क्लिक कर दें।
- इसके बाद Select Scheme मेनू के ऊपर क्लिक करें और ‘Bihar Student Credit Card’ का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक करें?
यदि आपने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें।
- सबसे पहले BSCC योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- होमपेज पर Application Status के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आवेदन की स्थिति का पता लगाने के लिए 2 विकल्प दिए जाएंगे Registration Id और Aadhaar Card Number. आपको जिस विकल्प से स्टेटस देखना है उसका चयन करें।
- इसके बाद अपना डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें।
- फिर कैप्चा कोड भरकर Submit के ऊपर क्लिक कर दें।
- आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड: हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
BSCC Toll Free Helpline Number: 1800 3456 444
संबंधित प्रश्न (FAQs)
Q. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन कैसे ले?
Ans. बिहार के छात्र-छात्रा जो उच्च शिक्षा की इच्छा रखते हैं और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन का लाभ उठाना चाहते हैं वो योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में कितना लोन मिलता है?
Ans. बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 4 लाख रुपये तक का लोन मुहैया करा रही है. इसके लिए आपको कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी और लोन सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
Q. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन स्वीकृत होने में कितना समय लगता है?
Ans. BSCC योजना के तहत उपलब्ध लोन को मंजूरी मिलने में 30-45 कार्य दिवस तक का समय लग सकता है।