क्या आपने नये पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है? यदि हां, तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि यह कब बनकर आपके पास आएगा। देखिए, पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के बाद इसे बनने में कुछ समय लगता है। लेकिन, आप आवेदन की स्थिति जानने के लिए इसे ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पासपोर्ट स्टेटस ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
Check Passport Application Status
भारत से बाहर किसी भी देश में जाने के लिए हर भारतीय के पास पासपोर्ट होना जरूरी है। विदेश जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसके बिना आप भारत से बाहर नहीं जा सकते। इस कारण से नागरिकों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की आवश्यकता होती है।
जब हम पासपोर्ट के लिए अप्लाई करते हैं तो उसे बनने में कुछ समय लगता है। ऐसे में आपको पता नहीं चलता कि आपका पासपोर्ट तैयार है या नहीं. साथ ही स्टेटस चेक करने के लिए बार-बार पासपोर्ट ऑफिस जाना भी संभव नहीं है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आप घर बैठे ही अपने पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं, जिससे आपका कीमती समय और प्रयास दोनों बचेंगे।
ये भी पढ़ें: तत्काल पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें
आईये, ऑनलाइन पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।
पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें?
पहले नागरिकों को अपने पासपोर्ट आवेदन की स्थिति जांचने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना पड़ता था। लेकिन, पिछले कुछ समय से पासपोर्ट संबंधी सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। अब आप पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं। चलिए, पासपोर्ट सेवा पोर्टल की मदद से ऑनलाइन पासपोर्ट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले पासपोर्ट सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज के बायीं तरफ Track Application Status का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर ‘ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस’ का पेज खुलकर आ जायेगा।
- यहाँ पर सबसे पहले अपना एप्लीकेशन टाइप चुने।
- इसके बाद फाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करके Track Status के ऊपर क्लिक कर दें।
- आपके सामने पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
mPassport Seva App से पासपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें?
आप चाहें तो mPassport Seva मोबाइल ऐप के जरिए भी पासपोर्ट आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यह एक आधिकारिक ऐप है जिसे भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) के पीएसपी डिवीजन द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। आप पासपोर्ट सेवा एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
- इसके बाद mPassport Seva app टाइप कर सर्च करें।
- फिर इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ऐप में लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद आपके स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे, यहाँ पर Status Tracker के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना फाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करें।
- आपके सामने पासपोर्ट की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
पासपोर्ट हेल्पलाइन नंबर से पासपोर्ट की स्थिति ट्रैक करें
यदि आपको ऊपर बताए गए तरीकों से पासपोर्ट स्टेटस चेक करने में दिक्कत आ रही है तो आप पासपोर्ट सेवा के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। यह एक टोल फ्री नंबर है जिस पर कॉल करके आप अपने पासपोर्ट की स्थिति का पता लगा सकते हैं। आप इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 8 बजे से लेकर रात 10 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
पासपोर्ट सेवा हेल्पलाइन नंबर: 1800 258 1800
SMS भेजकर पासपोर्ट स्टेटस चेक करें
आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर भी Passport Status Track कर सकते हैं। यदि आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त एसएमएस सर्विस का चुनाव किया है तो आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। SMS से पासपोर्ट स्टेटस चेक करने के लिए आपको एक मैसेज भेजना होगा, जो की इस फॉर्मेट में होना चाहिए।
अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें और यह मैसेज टाइप करें: STATUS FILE NUMBER और इसे 9704100100 पर भेज दें।
पासपोर्ट डिस्पैच स्थिति को कैसे ट्रैक करें?
जब पासपोर्ट सेवा केंद्र आपका पासपोर्ट जारी करता है, तो यह आपको भारतीय स्पीड पोस्ट द्वारा भेजा जाता है। पासपोर्ट डिस्पैच की जानकारी आपको मैसेज के माध्यम से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है, जिसमे आपको पैकेज का Tracking No. मिलता है। आप इस आईडी की सहायता से अपने पैकेज को ट्रैक कर सकते हैं।
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर ट्रैक कंसाइनमेंट का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना ट्रैकिंग नंबर दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपकी स्क्रीन पर पासपोर्ट डिस्पैच स्टेटस डिटेल खुल जाएगी।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. पासपोर्ट कितने दिन में बनकर आ जाता है?
Ans. अगर आपने सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है तो इसे आने में 30 से 45 दिन का समय लगता है। वहीं, अगर आप तत्काल के तहत आवेदन करते हैं तो पासपोर्ट 7 से 14 दिन में बनकर तैयार हो जाता है।
Q. ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को कैसे ट्रैक करें?
Ans. पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन माध्यम से ट्रैक करने के लिए आपको पासपोर्ट सेवा के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। होमपेज पर ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस के ऊपर क्लिक करके आप आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।