WhatsApp Channel Join Now

CISF Salary Slip कैसे निकाले? देखें पूरा प्रोसेस

क्या आप केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में तैनात हैं और अपनी वेतन पर्ची देखना चाहते हैं? आप सही जगह पर आये हैं। इस लेख में हम आपको सीआईएसएफ सैलरी स्लिप ऑनलाइन डाउनलोड करने की स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

CISF Salary Slip kaise nikale

Central Industrial Security Force (CISF) ने सुरक्षा बल में तैनात सभी जवानों की मासिक वेतन पर्ची के विवरण को ऑनलाइन कर दिया है। ऐसे सभी कर्मचारी जो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अंतर्गत कार्यरत हैं वो अपने Salary Slip की सारी जानकारी ऑनलाइन माध्यम से निकाल सकते हैं।

CISF के द्वारा एक ऑनलाइन वेब पोर्टल को बनाया गया है जिस पर जाकर कर्मचारी अपने वेतन पर्ची से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा CISF Payslip online डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको CISF Payslip online download करने की प्रक्रिया के में बताने जा रहे हैं। कृपया, इसे अंत तक पढ़ें और सटीक जानकारी प्राप्त करें।

CISF Payslip Online Download

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात सभी जवानों और कर्मचारियों को उनकी मंथली सैलरी से संबंधित जानकारी देने हेतु एक ऑनलाइन वेब पोर्टल को विकसित किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के आ जाने से CISF के जवान अब बस कुछ ही मिनटों में अपनी सैलरी स्लिप देख सकते हैं। इस पोर्टल के जरिये कर्मचारी मासिक वेतन से जुड़े विवरण जैसे की बेसिक पे, ग्रेड पे, ऋण, टैक्स कटौती, पीएफ इत्यादि से सम्बंधित जानकारी घर बैठे चेक कर सकते हैं।

सी.आई.एस.एफ. पे-स्लिप ऑनलाइन निकालने के लिए कर्मचारियों को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद एम्प्लॉई कॉर्नर के विकल्प पर जाकर आप अपनी मासिक सैलरी स्लिप देख सकते हैं। आप चाहें तो मासिक वेतन पर्ची को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Status: पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

CISF Salary Slip देखने के लिए क्या चाहिये?

CISF Salary Slip देखने के लिए आपके पास यूजर आईडी, पासवर्ड और फ़ोर्स नंबर का होना अनिवार्य है। यदि आपके पास उपरोक्त दिए गए सभी विकल्प मौजूद है तो आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपनी सैलरी स्लिप निकाल सकते हैं।

CISF Salary Slip कैसे निकाले?

इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी सीआईएसएफ वेतन पर्ची निकालना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.cisf.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज के दायीं तरफ आपको ‘एम्प्लॉई कॉर्नर’ का टैब दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

सीआईएसएफ मासिक वेतन पर्ची

  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन करने के लिए एक पेज खुलकर आएगा।
  • यहाँ पर अपना Force Number और Password दर्ज करें।

cisf salary slip download

  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक कर दें।
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने कर्मचारी प्रोफाइल पेज खुलकर आएगा।
  • अपनी वेतन पर्ची डाउनलोड करने के लिए महीने और वर्ष को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Get Salary Slip के ऊपर क्लिक कर दें।
  • आपके स्क्रीन पर उस महीने की सैलरी स्लिप खुलकर आ जाएगी।
  • आप चाहें तो भविष्य में उपयोग करने के लिए CISF Payslip online download भी कर सकते हैं।

सीआईएसएफ वेतन 2024 – बेसिक पे स्केल, पे बैंड, पे मैट्रिक, भत्ते

CISF अपने कर्मचारियों को उनके स्तर के आधार पर प्रति माह वेतन का भुगतान करती है। वेतन के साथ-साथ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात उम्मीदवारों को तरह-तरह के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। नीचे हम आपको पदों के आधार पर सीआईएसएफ कर्मचारियों के वेतन वर्गीकरण के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइये, देखते हैं:

पदबेसिक पे स्केलपे बैंड पे मैट्रिक
Director General (DG)2,25,000Apex FixedLevel-17
Additional Director General (ADG)1,82,200-2,24,100HAGLevel-15
Inspector General (IG)1,44,200-2,18,200Pay Band-4Level-14
Deputy Inspector General1,31,100-2,16,600Pay Band-4Level-13A
Senior Commandant1,23,100-2,15,900Pay Band-4Level-13
Commandant78,800-2,92,000Pay Band-3Level-12
Deputy Commissioner (DC)67,700-2,87,000Pay Band-3Level-11
Assistant Commissioner (AC)56,100-1,77,500Pay Band-3Level-10
Inspector (INSP)44,900-1,42,400Pay Band-2Level-7
Sub Inspector (SI)35,400-1,12,400Pay Band-2Level-6
Assistant Sub Inspector (ASI)29,200-92,300Pay Band-1Level-5
Head Constable (HC)25,500 -81,100Pay Band-1Level-4
Constable21,700 -69,100Pay Band-1Level-3

ये भी पढ़ें: Rajasthan SSO ID 2024 Registration: नयी एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

FAQ: CISF Salary Slip 2024

Q. सीआईएसएफ सैलरी स्लिप कैसे देखें?
Ans. इच्छुक उम्मीदवार जो सीआईएसएफ सैलरी स्लिप देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाना होगा। आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा। यहाँ पर होमपेज के दायीं तरफ आपको एम्प्लॉई कॉर्नर का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। अगले पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर वेबसाइट में लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद आप सीआईएसएफ सैलरी स्लिप देख सकते हैं।

Q. सीआईएसएफ वेतन पर्ची निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans. अगर आप CISF के ऑनलाइन पोर्टल से अपनी वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास फोर्स नंबर और पासवर्ड होना चाहिए।

Q. सीआईएसएफ कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?
Ans. CISF में कांस्टेबलों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाता है। कांस्टेबल के पद पर नियुक्त जवानों को अतिरिक्त भत्तों के साथ 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह की सैलरी प्रदान की जाती है।


Also Read: