WhatsApp Channel Join Now

CSC VLE Registration Online 2024: सीएससी सेंटर कैसे खोलें? (रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया)

csc me online registration kaise kare

CSC Centre Kaise Khole: हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जिनको ऑनलाइन दस्तावेज बनाने में परेशानी आती है और अगर आती भी है तो इतनी जानकारी नहीं होती कि वो अपना काम ठीक से कर पाए। इस परेशानी का एकमात्र उपाय है Common Service Centre जिसे आमतौर पर हम CSC सेंटर के नाम से जानते हैं।

आपको जानकर ख़ुशी होगी की यह योजना केंद्र सरकार के “डिजिटल इंडिया” अभियान के अंतर्गत आती है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी भागों में ई-सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस प्रकार के जनसेवा केंद्रों पर जाकर लोग विभिन्न प्रकार के सरकारी और गैर-सरकारी काम सही तरीके से करवा सकते है, जिसके लिए उन्हें बस थोड़ा सा शुल्क अदा करना पड़ता है।

देश के सभी राज्यों में CSC सेंटर पाए जाते है, जो पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर काम करते हैं। कॉमन सर्विस सेंटर या जन सेवा केंद्र (CSC) पर विभिन्न प्रकार के दस्तावेज बनाए जाते हैं और अन्य विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्य भी किये जाते हैं।

अगर आप भी किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की सोच रहें है, जिसे कम लागत में शुरू किया जा सके तो आप CSC Center खोल सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए CSC Center कैसे खोलें इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

CSC Centre Kaise Khole 2024

योजना का नामCSC Digital Seva
उद्देश्यविभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराना
लाभार्थीभारत के नागरिक
पंजीकरण का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटcsc.gov.in

CSC पंजीकरण कितने प्रकार के है?

कॉमन सर्विस सेंटर मुख्यतः 3 प्रकार के उपलब्ध है, जिनमे आप अपना पंजीकरण करवा सकते है। यह निम्नलिखित हैं: CSC VLE, SHG (Self Help Group) और RDD (Rural Development Department).

  • 1. CSC VLE Registration

CSC VLE के द्वारा भारत के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के साथ खुद का बिजनेस करने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है, जिसमें VLE से तात्पर्य है ग्राम स्तर उद्यमी (Village Level Entrepreneur). इसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या उससे से अधिक हो अपना पंजीकरण करवा सकता है. CSE VLE पंजीकरण करने में किसी भी प्रकार की राशि नहीं लगती, यह प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है.

  • 2. SHG (Self Help Group) Registration

स्वयं सहायता समूह (CSC SHG) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जिसके अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं का समूह (10 से 20 महिलाएं) मिलकर अपने क्षेत्र में सेंटर खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं।

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं और लघु व कुटीर उद्योग की शुरुआत करके स्वयं सहायता समूह बनाना चाहती हैं, तो भारत सरकार इसमें आपकी मदद करती है। इसकी सहायता से महिलाएं अपना खुद का लघु उद्योग लगा सकती हैं जैसे अगरबत्ती बनाने का काम, मोमबत्ती बनाना, मशरूम की खेती, मसाला बनाना, पोल्ट्री फार्म खोलना इत्यादि।

एक बार ग्रुप का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए लोन और सब्सिडी प्रदान की जाती है, जिससे ग्रामीण महिलाओं का सामाजिक तथा आर्थिक विकास संभव हो पाता है।

  • 3. RDD (Rural Development Department)

CSC RDD के अंतर्गत सिर्फ भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन ही अपना पंजीकरण करवा सकते हैं, इस श्रेणी में कोई भी सामान्य व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता।

Related: SSO ID Kaise Banaye

कॉमन सर्विस सेंटर में कौन सी सेवाएं प्रदान की जाती है?

  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • एलआईसी
  • पेंशन सेवाएं
  • बैंकिंग सेवाएं
  • आयकर भरना
  • कौशल विकास
  • बिजली बिल भुगतान
  • रेलवे टिकट
  • शिक्षा संबंधी सुविधाएं
  • पैन कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड नामांकन व सुधार
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं
  • जन्म/मृत्यु प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र

CSC पंजीकरण करने की पात्रता क्या है?

Common Service Centre खोलने के लिए आवेदक को कुछ पात्रता पूरी करनी होती है, जिसके बाद बाद ही वो CSC पंजीकरण के लिए उपयुक्त होते है। हमने नीचे कॉमन सर्विस सेंटर पंजीकरण करने के लिए अनिवार्य मानकों को सूचीबद्ध किया है, कृपया इसे ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • उम्र: CSC के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्यता: आवेदक के पास कक्षा 10 वीं तक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
  • आवासीय स्थिति: आवेदक को उस क्षेत्र का निवासी होना चाहिए जहां पर वह CSC सेंटर खोलना चाहता है।
  • अन्य योग्यता: अगर आवेदक ग्रामीण स्तरीय उद्यमी (CSC VLE) के रूप में पंजीकरण करवाना चाहता है तो उसके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • जो आवेदक ग्राम स्तरीय उद्यमी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होनी अनिवार्य है।
  • आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ना और लिखना आना चाहिए और अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना ज़रूरी है।
  • इसके अलावा जो आवेदक स्वयं सहायता समूह (SHG) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं, उनके पास स्वयं सहायता समूह के रूप में व्यक्ति के चयन का दावा करने वाला एक रजिस्ट्रेशन कोड होना ज़रूरी है।

CSC सेंटर के लिए मानदंड

आप जहाँ पर CSC सेंटर खोलना चाहते है उसका कुछ मानकों पर खरा उतरना ज़रूरी है, जिसके बाद ही आपके KIOSK को अप्रूवल मिल पायेगा। चलिए देखते हैं आपके सामान्य सेवा केंद्र को किस प्रकार का होना चाहिए।

  • आवेदक का CSC सेंटर ऐसी जगह पर होना चाहिए जहां पर क्षेत्र के लोग आसानी से पहुंच सके, और यातायात का साधन भी आसानी से उपलब्ध हो पाए।
  • केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आवेदक को सभी नागरिकों के लिए सेवा उपलब्ध करानी होगी।
  • जिनके पास भी CSC Centre का जिम्मा है उनको सभी प्रकार की सेवा ग्राहकों को सुचारू रूप से प्रदान करनी होगी, बिना किसी रुकावट के।
  • KIOSK की सेवाएं आम जनता को सुबह 8 बजे से रात में 8 बजे तक उपलब्ध करवानी होंगी।

CSC रजिस्ट्रेशन के लिए सिस्टम की आवश्यकताएँ क्या है?

आवेदक के पास कंप्यूटर सिस्टम (2 या उससे अधिक) होनी ज़रूरी है जो 500 GB Hard Disc और कम से कम 1 GB RAM क्षमता के साथ आता हो। इसके साथ ही सिस्टम में लाइसेंस प्राप्त Windows XPS-P2 या फिर उससे ऊपर की ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल रहनी ज़रूरी है। UPS भी चाहिए होगा जिसमे 4 घंटे का बैटरी बैकअप मौजूद हो।

साथ ही में कुछ और उपकरण भी होनी चाहिए, जैसे की:

  • प्रिंटर
  • डॉक्यूमेंट स्कैनर
  • फिंगरप्रिंट स्कैनर
  • डिजिटल कैमरा
  • वेबकैम

CSC VLE पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

CSC VLE में पंजीकरण के लिए आवेदनकर्ता को कुछ ज़रूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होते है, और ये दस्तावेज आपको पोर्टल पर पंजीकरण करते समय अपलोड करने होंगे।

  • पहचान प्रमाण: AADHAR और PAN Card
  • प्रामाणिक ई-मेल आईडी और फोन नंबर
  • बैंक खाता का विवरण
  • एक कैंसिल चेक
  • कक्षा 10 वीं की मार्कशीट
  • अन्य शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • निवास का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो (आकार 20 KB)
  • KIOSK की तस्वीरें
नोट: ध्यान रहे! आपका नाम CSC रजिस्ट्रेशन फॉर्म, AADHAR, PAN Card और बैंक खाते में एक सामान होना ज़रूरी है, नहीं तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो सकता है। कृपया, इसे जांच ले और अगर कुछ करेक्शन करने की ज़रूरत है तो रजिस्ट्रेशन करने से पहले इनमे सुधार कर लें।

TEC (टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स) नंबर कैसे प्राप्त करें?

अगर आप उन लोगों में से हैं जो CSC VLE के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस जानकारी को ध्यानपूवर्क पढ़े। क्योंकि CSC VLE के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव आया है। अब आपको पंजीकरण से पहले TEC नंबर की दरकार होगी, जिसके बाद ही आप CSC VLE के लिए आवेदन कर पाएंगे।

चलिए जानते हैं यह TEC क्या होता है?

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC), CSC अकादमी के द्वारा डिज़ाइन किया गया एक कोर्स है। कोई भी व्यक्ति जो ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE) बनना चाहता है उसके लिए यह कोर्स करना अनिवार्य है। इस कोर्स में आवेदक को VLE के काम क्या है और वे कौन सी सेवाएं आम जनता को पहुंचाते है उसके बारे में विस्तृत रूप से बताया जाता है।

इस कोर्स को पूरा कर लेने पर आवेदक से एक टेस्ट लिया जाता है, जिसे पास कर लेने के बाद उन्हें TEC सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। यह सर्टिफिकेट मिलने के बाद आवेदक CSC सेंटर खोलने के योग्य माना जायेगा।

TEC के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  • TEC पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक पर जाना होगा: http://www.cscentrepreneur.in/register
  • लिंक पर क्लिक करने के पश्चात् आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा, जिसे आपने सही तरीके से भरना होगा।
  • साथ ही में एक पासपोर्ट साइज फोटो भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिसका आकार 50 KB से अधिक नहीं होना चाहिए.

tec number registration

  • एक बार फॉर्म पूरी तरीके से भरने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप Payment Information पेज पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे। जहाँ पर आपको 1479.72 रुपये का पंजीकरण शुल्क भुगतान करना होगा (GST सहित)

csc vle registration

  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद आपको TEC username और password प्राप्त होगा। जिसका उपयोग कर आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
  • लॉग इन करने के बाद आपको वहाँ डैशबोर्ड दिखेगा जहाँ पाठ्यक्रम के लिए 10 मॉड्यूल उपलब्ध होंगे। हरेक मॉड्यूल में 10 प्रश्न होंगे, जिन्हें आपको क्वालीफाई करना होगा। सभी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद आपको TEC सर्टिफिकेट मिल जायेगा।

tec certificate for vle

  • अब इस TEC reference नंबर का उपयोग कर आप CSC VLE के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एक बार TEC नंबर मिल जाने के बाद आप CSC VLE के लिए आवेदन दे सकते हैं। CSC पंजीकरण केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही उपलब्ध है। आवेदन करने से पहले आप सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपने सिस्टम में रख लें, ताकि बाद में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। साथ ही में एक वैध ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भी होना अनिवार्य है।

CSC VLE के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इच्छुक आवेदक जो CSC सेंटर खोलना चाहते हैं वो नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करके CSC VLE के लिए आवेदन दे सकते हैं। आईये, स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को देखते हैं:

  • सबसे पहले आवेदक CSC की आधिकारिक वेबसाइट https://register.csc.gov.in/ पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद “APPLY” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, यहाँ पर “New Registration” टैब पर क्लिक करें।

csc vle registration

  • रजिस्ट्रेशन पेज खुलने के बाद आवेदक को ड्रॉपडाउन मेनू से “CSC VLE” को सेलेक्ट करना होगा।

csc vle registration process

  • उसके बाद आवेदक को नीचे दिए गए बॉक्स में TEC सर्टिफिकेट नंबर, अपना मोबाइल नंबर और CAPTCHA भरकर, “SUBMIT” पर क्लिक करना होगा।

csc-vle-ke-liye-registration

  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा जिसमें ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, VID नंबर, जन्म तिथि, लिंग और पता भरना होगा। इसके बाद आपको AADHAR प्रमाणीकरण के लिए आपके लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। उसके बाद आप वह OTP डालकर “Validate OTP” पर क्लिक कर दें।

common-service-centre-registration-form

  • प्रमाणीकरण समाप्त होने के बाद, आवेदक के सामने एक और पेज खुलेगा जिसमें उसे अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। साथ ही में अपना कियोस्क (KIOSK) का नाम, आवासीय पता, और PAN कार्ड नंबर भरना होगा। उसके बाद, आवेदक को KIOSK (जनसेवा केंद्र) की जियो टैग की गई छवि को दिए गए मैप पर दर्शाना होगा।

csc-vle kiosk details

  • इस प्रक्रिया के बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें आवेदक को बैंक से जुड़ी जानकारियां भरनी होगी। इसमें आपको अपना चालू बैंक खाता नंबर देना होगा, खाता किस प्रकार का है Savings या Current बताना होगा। साथ में एक कैंसिल चेक की स्कैन कॉपी को भी अपलोड करना होगा।

csc baking details

  • इसके बाद KYC के लिए एक दस्तावेज अपलोड करना होगा जो की आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड और NREGA द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड हो सकता है। इतना हो जाने के बाद आपको “SUBMIT” पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपका “CSC VLE Registration” पूरा हो जायेगा।
  • अंत में आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको “Application Reference Number” मिलेगा और आपने जो फॉर्म भरा था उसकी सारी जानकारी सामने आएगी। आप इसे प्रिंट बटन पर क्लिक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं। हालांकि, यह जानकारी आपके रजिस्टर्ड ई-मेल पर भी भेज दी जाएगी।
  • इसके बाद आपको 30 दिन से लेकर 90 दिन तक इंतज़ार करना है। कुछ दिनों के बाद CSC से जुड़े अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे जिसके बाद आपकी KIOSK (शॉप) का पर्सनल वेरिफिकेशन होगा। अगर सब कुछ सही रहा तो आपको CSE की तरफ से कन्फर्मेशन मेल आएगा और आपको CSC login ID और Password दे दिया जायेगा।

CSC Registration में ऑपरेटर कैसे जोड़ें ?

जैसा के आप जानते होंगे की आजकल CSC ID मिलना कितना मुश्किल हो गया है। बहुत प्रयासों के बाद लोगो को CSC केंद्र खोलने के लिए आईडी और पासवर्ड मिलता है। हालांकि, इस समस्या का एक समाधान है जिससे आपको CSC VLE का आईडी और पासवर्ड कुछ ही मिनटों में मिल जाता है, वो तरीका है CSC Operator बनके।

इसके लिए आपको अपने गाँव, ब्लॉक, जिला या राज्य में मौजूद CSC संचालक से सम्पर्क करना पड़ेगा और उनसे आग्रह करना होगा कि वो अपनी CSC आईडी पर आपको ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें। जैसे ही आपको ऑपरेटर के तौर पर CSC पोर्टल पर जोड़ा जायेगा, उसके कुछ मिनटों बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर CSC Operator ID और पासवर्ड मिल जायेगा। इसके बाद आप वो सभी सेवाएं लोगो को उपलब्ध करा पाएंगे जो एक CSC संचालक देता है।

CSC में ऑपरेटर आईडी बनाने की पूरी प्रक्रिया

CSC में Operator ID जोड़ने की प्रक्रिया काफी आसान है, आपको बस निम्नलिखित चरणों का पालन करना है।

  • सबसे पहले CSC की आधिकारिक पोर्टल digitalseva.csc.gov.in पर जाये।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा, वहां पर LOGIN बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी CSC ID और password दर्ज कर पोर्टल में लॉगइन करें।

digital seva login

  • इसके बाद सेटिंग्स के सेक्शन में जाएँ और ACCOUNT के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा, इसमें OPERATORS के विकल्प पर क्लिक करें।

csc operator id

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। यहाँ “Add Operator” के बटन पर क्लिक करें।

csc operator id kaise banaye

  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। आपको जिसे ऑपरेटर बनाना है उसका नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, लिंग और जन्मतिथि दर्ज करें फिर “SUBMIT” के बटन पर क्लिक कर दें।

csc operator id kaise banaye

  • इस तरह आप CSC Operator VLE अकाउंट सफलतापूर्वक बना सकते हैं।

CSC एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • CSC एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया काफी सरल है। आपको बस डिजिटल सेवा पोर्टल की इस लिंक पर जाना है: https://register.csc.gov.in
  • उसके बाद “Apply” टैब पर क्लिक करना है, आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा वहां से आपको “Status Check” के ऑप्शन पर फिर से क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने “Check Application Status” का पेज ओपन होगा।
  • वहां पर आप अपना “Application Reference Number” और Captcha भरकर, “SUBMIT” बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप CSC एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Frequently Asked Questions:

Q. क्या CSC पंजीकरण के लिए कोई ऑनलाइन फीस लगती है?
Ans. जी नहीं, CSC पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरीके से नि:शुल्क है। इसमें किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होती है।

Q. क्या हमें हर साल CSC VLE के लिए फिर से पंजीकरण करने की आवश्यकता है?
Ans. हाँ, सभी VLE के लिए CSC का पुनः पंजीकरण अनिवार्य है। आपको हर साल CSC के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फिर से पंजीकरण करना होगा।

Q. क्या TEC सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए फीस देनी पड़ती है?
Ans. हाँ, TEC सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक को 1479.72 रु का शुल्क अदा करना होता है।

Q. क्या CSC एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाने पर फिर से री-अप्लाई कर सकते हैं?
Ans. हाँ, अगर आपका किसी कारणवश CSC एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है तो आप उन कमियों को सुधार कर फिर से CSC के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Q. CSC का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. CSC के तहत आवेदकों की मदद करने और परेशानी मुक्त संचार के लिए कुछ हेल्पलाइन नंबर प्रदान किए गए हैं। आप इसके जरिये CSC से जुड़े अधिकारियों से बात कर सकते हैं।

Website – www.digitalseva.csc.gov.in
Toll-Free Number – 1800-3000-3468
Email ID – helpdesk@csc.gov.in


Also Read: