WhatsApp Channel Join Now

Dhani Personal Loan: धनी एप से पर्सनल लोन कैसे ले?

जीवन में कभी न कभी सभी को जल्दी से नकदी की जरूरत होती है। हर व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब उन्हें अचानक से किसी से लिया गया बकाया चुकाने, स्कूल-कॉलेज की फीस भरने या फिर अपने रोज़ाना के खर्च को कवर करने के लिए तुरंत पैसों की आवश्यकता पड़ती है। इस तरह की परिस्थिति में आप अपनी जॉब की मंथली इनकम का इंतज़ार भी नहीं कर सकते, क्यूंकि आपको पैसे की तुरंत ज़रुरत होती है।

हमारे मन में सबसे पहला ख्याल आता है कि क्यों न बैंक से लोन ले लिया जाए। हालांकि, यह हमेशा सबसे अच्छा विकल्प नहीं होता है। वास्तव में, बैंक लोन का मिलना इतना आसान भी नहीं होता है आपको दस तरह के दस्तावेज जमा करने होते है और उसके बाद भी आपका लोन अप्रूव होगा या नहीं उसके बारे में कुछ पता नहीं होता।

क्या होगा यदि आपको पर्सनल लोन तुरंत बिना किसी बैंक के चक्कर लगाए मिल जाये और आप जल्दी से उन पैसो का उपयोग कर पाए?

जी हां दोस्तों, मैं आज आपको ऐसे instant personal loan app के बारे में बताने जा रहा हूँ, जो आपको 5 लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 3 मिनट के अंदर देती है और ईस ऐप का नाम है Dhani App.

धनी एप (Dhani App) क्या है?

dhani app se loan kaise le

धनी एप आपकी वित्तीय तथा चिकित्सा सबंधी ज़रूरतों का एकमात्र समाधान है। इस ऐप के ज़रिये आप अपनी निजी आवश्यकताओ को पूरा कर सकते है, चाहे आपको गाड़ी की EMI भरनी है या बच्चो की स्कूल की फीस, Dhani No-EMI Personal Loan के साथ आप सबकुछ कर सकते है।

अगर आप दूसरे पर्सनल लोन ऐप या फिर बैंक से लोन लेते है तो आपको उस राशि पर भारी ब्याज देना होता है, मगर धनी ऐप में ऐसा कुछ भी नहीं है। यहाँ पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा और लोन ली गई राशि पर कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लगेगा। आपको लगेगा ये कैसे हो सकता है मगर यकीन मानिये ये बात बिल्कुल सच है।

आपको बस 90 दिन के बाद लोन ली गई राशि को चुकाना है, कोई मासिक EMI का झंझट नहीं।

सिर्फ इतना ही नहीं, जब आप Dhani No-EMI Personal Loan लेते है तो आपको लोन के साथ Dhani Health की मेम्बरशिप भी मिलती है। जिसका उपयोग करके आप डॉक्टर से परामर्श ले सकते है और साथ ही में आपको दवाओं पर 25-50% तक का डिस्काउंट भी मिलता है।

Dhani No-EMI Personal Loan की विशेषताएं?

इस ऐप की कुछ आकर्षक विशेषताएं नीचे दी गई हैं:

  • 50 लाख से ज़्यादा संतुस्ट ग्राहक
  • आपको यहाँ से 5 लाख तक का पर्सनल लोन तुरंत मिल सकता है
  • लाइफटाइम फ्री धनी रुपे कार्ड (Dhani Rupay Card) भी साथ मिलता है
  • 90 दिन के बाद लोन ली गई राशि का भुगतान करे, वो भी ज़ीरो-इंटरेस्ट रेट पर
  • दवाओं की खरीद पर पर 25% तक की बचत

आपको Dhani App से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

धनी एप से उधार लेने के लिए दस्तावेजों को सीधे मोबाइल या वेब एप्लिकेशन के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है। घर से बाहर जाकर बड़े बड़े लाइन में लगने की कोई आवश्यकता नहीं है।

Dhani app पर KYC के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी,

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड – एड्रेस प्रूफ के लिए
  3. आखिरी 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  4. आवेदक की एक सेल्फी

Dhani App से लिए गए लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा ?

यहाँ पर आपको 3 महीने तक कोई ब्याज नहीं देना होगा – 0% इंटरेस्ट रेट।

हालांकि, ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक मंथली सब्सक्रिप्शन देना होगा जो कि न्यूनतम 199 रुपए और अधिकतम 1,499 रुपए है।

उदाहरण: अगर धनी ऐप (Dhani App) के द्वारा आपकी 5000 रूपए की क्रेडिट लाइन मंज़ूर कर ली गयी है तो आपको सिर्फ महीने के 199 रूपए मंथली सब्सक्रिप्शन देना होगा, उसके ऊपर कोई ब्याज़ नहीं लगेगा। तो 3 महीने की आपकी कुल राशि हुई INR 5,597* – जो की आपको धनी को देने होंगे।

लोन लेने की योग्यता (Eligibility) क्या है?

इंडियाबुल्स धनी से लोन लेने की योग्यता के मापदंड नीचे दिए गए हैं:

  • आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक को नौकरीपेशा या फिर खुद का कोई व्यवसाय (self-employed/businessman) होना चाहिए।
  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • अपना केवाईसी (KYC) और इंस्टेंट लोन ट्रांसफर पूरा करने के लिए आपके पास आधार संख्या होनी चाहिए।
  • एक बैंक खाता भी होना चाहिए, जिसमे की आपको लोन की राशि ट्रांसफर की जा सके और साथ ही में EMI भी दी जा सके।

लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  1. Dhani App को गूगल प्ले (Android) या फिर App store (iOS) से डाउनलोड करें
  2. आधार नंबर डालकर अपनी KYC पूरी करे या फिर अपना आवेदन पूरा करने के लिए अपनी सेल्फी के साथ अपनी पहचान प्रमाण दस्तावेज अपलोड करें।
  3. अपने लोन के बारे में सभी विवरण देखें जैसे कि लोन की राशि, अवधि, ब्याज दर, आदि।
  4. अपना बैंक अकाउंट लिंक करे, ताकि आपकी EMI की राशि auto-debit हो सके, इसके लिए नेटबैंकिंग या फिर डेबिट का विकल्प चुन सकते है
  5. उसके बाद आपको किसी तय समय पर Dhani के सेंटर पर जाना होगा जहां पर आपके हस्ताक्षर लिए जाएंगे और फिर आपको लोन अप्रूवल मिल जायेगा।

Dhani Instant Credit Line App (FAQ)

Q. धनी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans: अगर आपको धनी लोन के बारे में कोई भी जानकारी चाहिए, तो आप उनके टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: 0124-6165722

Q. धनी पर्सनल लोन कस्टमर केयर का ईमेल क्या है?

Ans: आप इस पते पर मेल भेज सकते है: support@dhani.com