WhatsApp Channel Join Now

Original Marksheet Download: डिजी लॉकर से मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें, यहाँ जानें पूरी प्रक्रिया

digilocker se marksheet kaise download kare

Digilocker Se Marksheet Kaise Nikale: क्या आप डिजिलॉकर के माध्यम से कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको डिजिलॉकर से मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें उसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

चाहे आप दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, बिहार या उत्तर प्रदेश समेत किसी भी शिक्षा बोर्ड के छात्र हों, आप डिजीलॉकर के जरिए किसी भी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट आसानी से निकाल सकते हैं।

डिजिलॉकर से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आपके पास रोल कोड, रोल नंबर तथा उत्तीर्ण वर्ष का विवरण होना चाहिए, अगर आपके पास यह तीनो डिटेल्स मौजूद है तो आप अपनी डिजिटल मार्कशीट 2 मिनट के अंदर निकाल सकते हैं।

आइये, डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

क्या DigiLocker से डाउनलोड की गई मार्कशीट वैध है?

जी हां, डिजिलॉकर से डाउनलोड की गई मार्कशीट और सर्टिफिकेट को उच्च शिक्षण संस्थान द्वारा कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त है। अतः आप इस डिजिटल मार्कशीट का उपयोग सभी जगह पर कर सकते हैं।

आप किसी भी शिक्षण संस्थान में एडमिशन लेने के लिए डिजिलॉकर से निकाली गयी मार्कशीट की हार्डकॉपी का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, स्क्रीनशॉट का उपयोग न करें, इसके जगह पर अपनी मार्कशीट पीडीएफ के रूप में ऐप से डाउनलोड करें, जो Verified by Digilocker के डिजिटल हस्ताक्षर और क्यूआर कोड के साथ आपको प्राप्त होगा।

आप डिजिलॉकर के जरिए सभी एजुकेशन बोर्ड जैसे सीबीएसई, आईसीएसई और स्टेट बोर्ड की मार्कशीट या सर्टिफिकेट निकाल सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि डाउनलोड करने के बाद आपकी मार्कशीट डिजिलॉकर ऐप के Issued सेक्शन में सेव हो जाती है और भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसे किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

डिजिलॉकर से मार्कशीट कैसे निकाले: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको बस अपने मोबाइल में Digi Locker ऐप डाउनलोड करना होगा। मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद डिजीलॉकर पर लॉगइन करें। अपना रोल नंबर, रोल कोड और उत्तीर्ण वर्ष दर्ज करके अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें।

मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बनाये

डिजिलॉकर से मार्कशीट निकालने के लिए आपको सर्वप्रथम अपना अकाउंट Digilocker App में बनाना होगा।

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल पर Google Play Store ओपन करें।
  • सर्च बार में Digilocker टाइप करें।
  • इसके बाद डिजिलॉकर ऐप अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें।
  • Digilocker App को ओपन करे और Get Started के ऑप्शन को चुने।
  • इसके बाद Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपको लॉगिन आई.डी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा। जिसकी जानकारी आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

स्टेप 2: Digilocker से मार्कशीट डाउनलोड करें

  • Digilocker App में अपनी लॉगिन आईडी और सिक्योरिटी पिन डालकर लॉगिन करें।
  • आपके सामने एप्लीकेशन का डैशबोर्ड खुलकर आएगा।
  • ऐप में Search के ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको जिस कक्षा की मार्कशीट निकालनी है उसे सर्च बॉक्स में टाइप करें। (उदाहरण के लिए: Class X Marksheet या Class XII Marksheet)
  • फिर उस बोर्ड का चयन करें जिसकी मार्कशीट आप निकालना चाहते हैं।
  • इसके बाद नए पेज पर अपना Roll Number, Roll Code तथा उत्तीर्ण वर्ष को सेलेक्ट करें।
  • अंत में Get Document के बटन पर टैप कर दें।
  • इसके बाद Issued के सेक्शन पर जाएँ और अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कर लें।
  • तो कुछ इस प्रकार आप घर बैठे डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQs – Digilocker Se Marksheet Kaise Nikale

Q. क्या कक्षा 12वीं की मार्कशीट डिजिलॉकर में उपलब्ध है?
Ans. हां, सभी बोर्ड की कक्षा 12वीं की मार्कशीट डिजीलॉकर पर उपलब्ध है।

Q. क्या डिजिलॉकर 10वीं की मार्कशीट एडमिशन के लिए वैलिड है?
Ans. हाँ, सभी यूनिवर्सिटी डिजिलॉकर (DigiLocker) से डाउनलोड की गयी मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को मान्यता देती है। कैंडिडेट उच्च शिक्षण संस्थान में एडमिशन के लिए डिजिटल मार्कशीट का उपयोग कर सकते हैं।

Q. डिजिलॉकर से किन बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है?
Ans. आप डिजिलॉकर के ज़रिये CBSE, CTET, ICSE, State Board समेत अन्य सभी एजुकेशन बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।


इसे भी पढ़ें: