WhatsApp Channel Join Now

Driving Licence Download कैसे करें? जाने पूरी प्रक्रिया

क्या आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या आपने नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है? स्थिति चाहे जो भी हो, अब आप घर बैठे पल भर में अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। आइए पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Driving Licence Download

अगर आप कोई भी वाहन चलाते हैं तो आप उसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़क पर नहीं ले जा सकते, नहीं तो आप पर हजारों रुपए का जुर्माना लग सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद लोगों को इसकी डिलीवरी के लिए करीब 1 हफ्ते से लेकर 30 दिन तक का इंतजार करना पड़ता है। इस बीच अगर आपके पते में कोई गलती हो जाए तो यह इंतजार और भी लंबा हो जाता है।

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है? जी हाँ, यह बिल्कुल सच है। अब आप घर बैठे ही अपना Driving Licence Download कर सकते हैं। आप इसे परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?

इस लेख में हम आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:

परिवहन सेवा पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें

  • सर्वप्रथम परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘Online Services’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Driving License Related Services’ को चुने।

dl related services

  • अगले पेज पर अपने राज्य का चयन करें।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर Others के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्रॉपडाउन सूची से ‘Search Related Applications’ का चयन करें।

driving license download official website

  • नए पेज पर पहुंचकर Search Criteria के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से Appl No., LL No., DL No., या CL No. में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें।

driving license download by application number

  • आपने जिस भी ऑप्शन का चयन किया है, उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • इसी पेज पर आपको Driving Licence Number के सामने दिख रहे नंबर पर क्लिक करना होगा।
driving licence kaise download kare
Driving License Download
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपका ड्राइविंग लाइसेंस स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। आप Print बटन पर क्लिक करके इसकी PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

DigiLocker एप्लिकेशन से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें

आप डिजिलॉकर एप्लिकेशन के जरिये भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं. चलिए, पूरी प्रक्रिया को देखें:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप को ओपन करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ऐप में लॉग इन करें।
  • लॉग इन होने के बाद ‘Search Documents’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में ‘Driving License’ टाइप करें।
  • फिर लिस्ट में से ‘Driving License – Ministry Of Road Transport and Highways’ के ऑप्शन को चुने।

driving license digilocker

  • अगले पेज में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें और Get Document बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Issued Documents के सेक्शन में जाकर अपना DL पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित में से किसी एक दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी, जो की कुछ इस प्रकार है:

  • Application No.
  • LL No.
  • DL No.
  • CL No.

आप इन चार विकल्पों में से किसी एक का चयन करके अपना DL डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Driving Licence Status ऑनलाइन चेक कैसे करें


Also Read: