WhatsApp Channel Join Now

e-NAM लाइसेंस कैसे बनवाएं? | जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और लाभ

e-NAM Registration

e-NAM Registration: देश में कृषि उपज को उचित मूल्य दिलाने और बिक्री सुविधाओं को आसान बनाने के लिए e-NAM पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के नाम से भी जाना जाता है। e-NAM एक ऑनलाइन व्यापार मंच है जिस पर देश भर के किसान अपनी फसल ऑनलाइन बेच सकते हैं, लाइव मंडी भाव देख सकते हैं और बेची गई फसलों का भुगतान अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन कृषि प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान, व्यापारी और खरीदार एक ही प्लेटफार्म से ऑनलाइन खरीद और बिक्री कर सकते हैं। इस पोर्टल पर देशभर की करीब 1260 APMC मंडियों के भाव और वहां उगाई और बेची जाने वाली फसलों का विवरण ऑनलाइन उपलब्ध है।

इस योजना के तहत अब तक 1.74 करोड़ किसान और 2.39 लाख व्यापारी पंजीकृत हो चुके हैं। यदि आप भी e-NAM पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

e-NAM योजना का उद्देश्य क्या है?

जैसा कि आप जानते होंगे कि फसल उत्पादन के बाद किसानों को अपनी फसल बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर उन्हें बाजार मिल भी जाए तो उन्हें अपनी फसल औने-पौने दाम पर बिचौलियों और कमीशन एजेंटों को बेचनी पड़ती है। जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है. इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बाजार (eNAM) पोर्टल लॉन्च किया गया है।

किसान अपनी कृषि उपज बेचने के लिए e-NAM पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एक बार पंजीकृत होने के बाद, किसान अपनी फसलें ऑनलाइन बेच सकते हैं और बेची गई फसलों का भुगतान सीधे अपने बैंक खातों में प्राप्त कर सकते हैं।

सिर्फ किसान ही नहीं, व्यापारी और खरीदार भी इस ऑनलाइन कृषि पोर्टल पर अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं, जो देश के सभी बाजारों में मान्य होता है। लाइसेंस बन जाने के बाद खरीदार देश की सभी APMC मंडियों में फसल खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।

आईये e-NAM लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

e-NAM लाइसेंस के लाभ

  • राष्ट्रीय कृषि बाजार (e-NAM) के माध्यम से देश के किसान, व्यापारी और खरीदार एक ही प्लेटफार्म पर ऑनलाइन फसल खरीद और बेच सकते हैं।
  • इच्छुक किसान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर अपनी फसल ऑनलाइन बेच सकते हैं।
  • e-NAM पोर्टल पर फसल नीलामी की प्रक्रिया पारदर्शी है, जिससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलता है।
  • इस पोर्टल पर देशभर की 1260 APMC मंडियों को जोड़ा गया है।
  • ई-एनएएम मंडियों और रूट मैप के साथ ~ 100 किलोमीटर के दायरे में मंडी की कीमतों को कैप्चर करने वाली जीपीएस आधारित सुविधा
  • लॉट की अंतिम बोली कीमत और भुगतान रसीद पर एसएमएस अलर्ट प्राप्त होगा।
  • ई-एनएएम के माध्यम से आप रियल टाइम नीलामी मूल्य देख पाएंगे।
  • किसानों और व्यापारियों को सीधे व्यापार करने की सुविधा मिलेगी।
  • फसल खरीद के बाद किसान के बैंक खाते में सीधा भुगतान किया जायेगा।

e NAM Registration: आवश्यक दस्तावेज

इच्छुक लोग जो e-NAM पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

e-NAM लाइसेंस कैसे बनवाएं?

इच्छुक किसान जो e-NAM पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है, वो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले e-NAM की आधिकारिक वेबसाइट www.enam.gov.in/web/ पर जाएँ।
  • होमपेज के दायीं तरफ आपको Registration का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

enam registration kaise kare

  • क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।

enam online registration

  • इस फॉर्म में अपना पंजीकरण प्रकार, पंजीकरण श्रेणी और मंडी का चुनाव करें।
  • इसके बाद किसान अपना व्यक्तिगत और बैंक विवरण भरें।
  • इसके बाद अपने बैंक पासबुक की कॉपी और आईडी प्रूफ की कॉपी अपलोड करें।
  • सभी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आपके ई-मेल आईडी पर एक टेम्परेरी लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • एक बार फिर से www.enam.gov.in/web/ पर जाकर पोर्टल में लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही यूज़र को डैशबोर्ड पर एक मैसेज दिखाई देगा: “एपीएमसी के साथ पंजीकरण करने के लिए यहां क्लिक करें”
  • दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आपको विवरण भरने/अपडेट करने के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
  • केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे आपके चयनित मंडी के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा।
  • एक बार चयनित मंडी द्वारा आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद, आपको पंजीकृत ई-मेल आईडी पर e-NAM पोर्टल पर फिर से जाने के लिए किसान स्थायी लॉगिन आईडी (ex:- UP766F00003) और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
  • इसके बाद आप e-NAM पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फसल खरीद या बेच सकते हैं।

ई-नाम पोर्टल में लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले उपयोगकर्ता e-NAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आ जायेगा।
  • होमपेज पर आपको Login Here का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा, यहाँ अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अंत में लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप ई-नाम पोर्टल में लॉगिन कर पाएंगे।

e-NAM मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • अपने मोबाइल में Google play store / Apple store ओपन करें।
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर e-NAM टाइप करें।
  • आपके सामने ई-नाम से संबंधित ऐप की सूची खुलकर आएगी।
  • इस सूची में मौजूद सबसे ऊपर वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।

eNAM किसान हेल्पलाइन (टोल फ्री) नंबर

यदि आपको eNAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी पेश आ रही है या कोई अन्य सवाल है तो पंजीकृत किसान निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री): 1800 270 0224
ईमेल आईडी: nam@sfac.in, enam.helpdesk@gmail.com
आधिकारिक वेबसाइट: https://enam.gov.in/web/


यह भी पढ़ें: