WhatsApp Channel Join Now

Aadhaar Card Download: एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

enrollment number se aadhar card kaise download kare

क्या आप Enrollment Number से Aadhar Card कैसे डाउनलोड करें, इसके बारे में जानकारी चाहते हैं। यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड किस प्रकार डाउनलोड करें इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

आधार एक 12-अंकीय विशिष्ट पहचान संख्या है, जो भारत के प्रत्येक नागरिक को UIDAI द्वारा प्रदान की जाती है। भारत में हरेक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। यह किसी भी भारतीय नागरिक के पहचान प्रमाण और पता प्रमाण के रूप में काम करता है।

इसके बिना कोई भी सरकारी काम नहीं हो पाता है, चाहे स्कूल में दाखिला लेना हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो, पैन कार्ड बनवाने, पेंशन का लाभ लेने जैसे अनेक कार्यों के लिए आधार कार्ड की मांग की जाती है।

यदि आपने भी नया आधार कार्ड बनाने के लिए या फिर आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आवेदन किया है तो आपको आधार सेवा केंद्र के द्वारा एक “एक्नॉलेजमेंट स्लिप” दी गयी होगी। उस स्लिप पर Enrollment Number दिया रहता है, जिससे आप आधार कार्ड अपडेट की स्थिति को जान सकते हैं तथा डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिए, आधार कार्ड को सिर्फ एनरोलमेंट नंबर की सहायता से कैसे डाउनलोड किया जाए, उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Aadhaar Card Download करने के लिए दिशानिर्देश

  • यदि आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो आप आधार डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।
  • आधार पीडीएफ डाउनलोड करने हेतु आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए।
  • आधार सत्यापन के लिए UIDAI के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजी जाएगी।
  • आपका मोबाइल नंबर और आधार लिंक होना चाहिए, तभी आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आप e-Aadhaar Card का उपयोग PVC Aadhaar Card की जगह पर कर सकते हैं।

Enrollment Number से Aadhar Card कैसे डाउनलोड करें

यदि आपको अपना आधार नंबर याद नहीं है तो आप आधार एनरोलमेंट नंबर (EID) की सहायता से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को देखते हैं।

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। (डायरेक्ट लिंक: https://myaadhaar.uidai.gov.in/)
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और “Download Aadhaar” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

download aadhar card online

  • अगले पेज पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए 3 विकल्प दिखाई देंगे: Aadhaar Number, Enrollment ID और Virtual ID.
  • आप इसमें Enrollment ID को सेलेक्ट करें और 14 अंकों का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करें।
  • फिर कैप्चा कोड डालकर “Send OTP” के बटन पर क्लिक कर दें।

enrollment id se aadhar card kaise download kare

  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजी जाएगी। उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें।
  • फिर “Verify and Download” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपका आधार कार्ड PDF के रूप में डाउनलोड हो जायेगा।

Aadhaar Card PDF खोलने का Password क्या है?

आधार कार्ड डाउनलोड हो जाने के बाद जब आप उसे ओपन करने के लिए पीडीएफ फाइल पर क्लिक करेंगे तो “This File is Protected” का मैसेज दिखाई देगा और आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपके ई-आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो सके।

आधार कार्ड PDF फाइल खोलने का पासवर्ड: आपके नाम के पहले 4 अक्षर (बड़े अक्षरों में) तथा जन्म का वर्ष (YYYY) फॉर्मेट में होता है।

उदाहरण: यदि आपका नाम Akash Kumar है और जन्म का वर्ष 1990 है तो आपको आधार फाइल खोलने के लिए पासवर्ड में AKAS1990 दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका आधार पीडीएफ फाइल ओपन हो जायेगा।

आधार कार्ड: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने की वेबसाइट कौन सी है?
Ans. आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ है।

Q. आधार कार्ड एनरोलमेंट नंबर कहाँ मिलेगा?
Ans. जब आप आधार कार्ड बनाने या फिर करेक्शन करने के लिए आवेदन देते हैं तो आपको आधार सेवा केंद्र के द्वारा एक्नॉलेजमेंट स्लिप दी जाती है, उसी में एनरोलमेंट नंबर दिया रहता है।

Q. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड क्या होता है?
Ans. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड आपके नाम के पहले 4 अक्षर (बड़े अक्षरों में) तथा जन्म का वर्ष (YYYY) फॉर्मेट में होता है।

Q. क्या आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर ज़रूरी है?
Ans. जी हाँ, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपका मोबाइल नंबर UIDAI के डेटाबेस में पंजीकृत होना चाहिए।

Q. क्या ई-आधार कार्ड वैध है?
Ans. जी हाँ, ई-आधार पूरी तरीके से वैध है और इसका उपयोग आप सभी जगह कर सकते हैं।

Q. अगर आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Ans. यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र या एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा। वहां पर आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन लिया जाएगा और उसके बाद आधार कार्ड दे दिया जाएगा। हालाँकि, इसके लिए आपको कुछ फीस भी देनी पड़ती है।

Q. क्या आधार कार्ड का मोबाइल नंबर चेंज हो सकता है?
Ans. जी हाँ, आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रूपए का शुल्क देना पड़ता है।


Also Read: