EPF KYC Update Online — PF अकाउंट में KYC अपडेट कैसे करें

pf kyc kaise kare

PF KYC Kaise Update Kare: यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं और आपकी सैलरी का पीएफ कटता है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। हाल ही में, भारत सरकार ने सभी पीएफ खाताधारकों को KYC करने का निर्देश जारी किया है। अब आपको अपने EPF account को आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से लिंक करना होगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने eKYC अपडेट की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपने पीएफ अकाउंट की केवाईसी और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जानकारियां आसानी से अपडेट कर सकते हैं।

तो चलिए पीएफ अकाउंट में केवाईसी कैसे अपडेट करें (PF Account me KYC Update Kaise Kare) इसके बारे में विस्तार से जानते हैं:

ईपीएफ अकाउंट में KYC अपडेट कराने के लाभ

Also Read: PM Kisan eKYC Update 2023: पीएम किसान eKYC कैसे करें?

EPF अकाउंट में KYC अपडेट करने के बहुत सारे फायदे हैं, जो कि निम्नलिखित है:

  • आप अपने पीएफ का पैसा तभी निकाल सकते हैं जब आपके EPF अकाउंट में KYC से जुड़ी जानकारियां अपडेटेड हो।
  • पीएफ अकाउंट का ट्रांसफर आसानी से हो पायेगा। (यदि आप एक Employer को छोड़कर दूसरे Employer के पास नौकरी करते हैं)
  • ई-नॉमिनेशन फाइल करना आसान हो जायेगा।
  • केवाईसी अपडेट करने के बाद EPF अकाउंट धारकों मासिक पीएफ प्राप्त करने के लिए मासिक SMS भेजा जाएगा।
  • यदि आप अपनी नौकरी के 5 साल पूरे होने से पहले अपना पीएफ का पैसा निकालते हैं तो निकाली गयी धनराशि पर सिर्फ 10% TDS कटेगा। इसके विपरीत अगर आपकी पैन कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं रहती तो 34.608% TDS कटेगा।

EPF अकाउंट में KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार नंबर
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड नंबर
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR)

EPF अकाउंट में KYC अपडेट करने की प्रक्रिया – Online Process

EPF अकाउंट में KYC की जानकारी अपडेट करना बहुत ही सरल है। आपको बस नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है:

  • सर्वप्रथम EPFO की आधिकारिक वेबसाइट (epfindia.gov.in) पर जायें।
  • आपके स्क्रीन के सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • स्क्रीन के दायीं तरफ आपको “KYC Updation (Member)” का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

pf kyc kaise update kare

  • अगले पेज पर अपना 12 अंकों का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर अपने EPF अकाउंट में लॉगिन करें।

epf account login

  • मेन्यू बार में “Manage” सेक्शन पर जाएँ और ‘KYC’ के विकल्प पर क्लिक करें।

pf me kyc kaise kare

  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर KYC अपडेट करने हेतु फॉर्म खुल जाएगा।
  • आपको जिस भी दस्तावेज़ की जानकारी देनी है उसके सामने दिए गए बॉक्स पर चिन्ह लगाएं और दस्तावेज़ नंबर दर्ज करें। उदाहरण: यदि आपको आधार कार्ड की जानकारी देनी है तो अपना आधार नंबर और आधार के मुताबिक आपका जो नाम है उसे बॉक्स में भरें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद “Save” के बटन पर क्लिक कर दें।

epfo online kyc with aadhaar card

  • इसके बाद आपके सामने “KYC pending for approval” का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब आपकी केवाईसी डिटेल्स पेंडिंग स्टेटस में है और एम्प्लॉयर के पास चली गयी है और जैसे ही वो इसे अप्प्रूव करेंगे आपकी KYC जानकारी सफलतापूर्वक अपडेट हो जाएगी।

epfo kyc pending for approval

  • तो कुछ इस प्रकार आप पीएफ अकाउंट में केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।

EPF अकाउंट में कांटेक्ट डिटेल्स कैसे अपडेट करें?

EPFO वेबसाइट के ज़रिये आप सिर्फ KYC डिटेल्स ही नहीं मगर अपनी कांटेक्ट डिटेल्स भी अपडेट कर सकते है। ऐसे करें अपने EPF अकाउंट में कांटेक्ट डिटेल्स को अपडेट:

  • EPFO की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपना UAN और पासवर्ड डालकर अपने पीएफ अकाउंट में साइन-इन करें।
  • मेन मेनू में “Manage” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके स्क्रीन पर ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा उसमें ‘Contact Details’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपको मोबाइल नंबर चेंज करना है तो “Change Mobile Number” पर क्लिक करें और अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालें, और ईमेल आईडी चेंज करने के लिए “Change E-mail Id” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

epf contact details update

  • आखिर में “Get Authorisation Pin” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ऑथोराईज़ेशन पिन प्राप्त होगा, उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • इस तरह से आपका मोबाइल नंबर/ईमेल-आईडी अपडेट हो जायेगा।

पीएफ रिकार्ड्स में डेट ऑफ बर्थ कैसे ठीक करें?

pf date of birth change

ईपीएफओ के मुताबिक, यदि आपकी Date of Birth में अंतर 3 साल से कम है तो आपको EPF पोर्टल पर अपनी आधार कार्ड की डिटेल्स सबमिट करनी होगी।

मगर, यदि आपकी DOB में अंतर 3 साल से ज़्यादा है तो आपको कुछ अन्य दस्तावेज सबमिट करने होंगे। उदाहरण: कक्षा 10वीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ESIC card, सरकारी संस्थाओं द्वारा जारी सर्विस सर्टिफिकेट इत्यादि।

Also Read: PF Withdrawal: मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें

EPF KYC Update से जुड़े संबंधित प्रश्न

Q. पीएफ केवाईसी कितने दिन में अपडेट होता है?
Ans. यदि आपने सभी दस्तावेजों की जानकारी EPFO वेबसाइट पर दर्ज कर दी है तो पीएफ केवाईसी अपडेट होने में 2 से 3 दिनों तक का समय लग सकता है।

Q. EPF KYC करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं?
Ans. पीएफ केवाईसी करने के लिए वैध दस्तावेज निम्नलिखित है: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या और पासपोर्ट।

Q. पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in है।

आर्टिकल का नामPF KYC Kaise Update Kare
उद्देश्यपीएफ केवाईसी अपडेट करना
EPFO ऑफिसियल वेबसाइटepfindia.gov.in
होमपेजयहाँ क्लिक करें