E shram card ka paisa kaise check kare: भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले देश के करोड़ों मजदूरों के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड बनाया जाता है।
ई-श्रमिक कार्ड के जरिए सरकार असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को वित्तीय सहायता और बीमा सुविधाएं प्रदान करती है। जिन लोगों के पास भी ये कार्ड होता है उन्हें सरकार की तरफ से 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह सहायता राशि श्रमिकों के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है।
श्रम मंत्रालय द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 28 करोड़ से ज्यादा श्रमिक इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और उन्हें ई-श्रम कार्ड जारी किया जा चुका है।
अब तक केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड धारकों के बैंक खातों में कई बार किस्त की राशि भेजी जा चुकी है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। लेकिन अभी भी कुछ मजदूर ऐसे हैं जिन्हें नहीं पता कि ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस कैसे देखें।
ये भी पढ़ें: ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?
चिंता न करें, इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें, वो भी अपने मोबाइल से।
Overview: e-Shram Card Payment Status 2023
योजना का नाम | ई श्रम कार्ड |
साल | 2023 |
आर्टिकल का नाम | ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें |
उद्देश्य | असंगठित क्षेत्रों के कामगारों को मुफ्त बीमा और वित्तीय सहायता प्रदान करना |
किस्त की राशि | 1000 रुपए |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eshram.gov.in/ |
eShram Card ka paisa kaise check kare
कई राज्यों ने ई-श्रम कार्ड के तहत पैसे भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में रहने वाले लगभग 1.5 करोड़ असंगठित श्रमिकों के बैंक खातों में किस्त की राशि भेज दी है, यह पैसा उन्हें भरण-पोषण भत्ते के तहत दिया गया है।
अगर आपके पास ई श्रम कार्ड उपलब्ध है तो आपके मोबाइल पर पेमेंट आने का मैसेज जरूर आया होगा, जिसमें आपको ₹1000 क्रेडिट होने की जानकारी मिली होगी। अगर किसी कारण से आपको अभी तक मैसेज नहीं मिला है तो आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इसे चेक कर सकते हैं।
नीचे हम आपको तीन तरीके बताने जा रहें है जिसका उपयोग करके आप ई श्रम कार्ड योजना की किस्त देख सकते हैं। चलिए, पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
1. ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल से
आप अपने मोबाइल पर ही UMANG ऐप की मदद से ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। हालाँकि, इसके लिए आपको UMANG ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद ही आप ई श्रम कार्ड का पेमेंट का स्टेटस चेक कर सकेंगे। चलिए, पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
- अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और UMANG App इनस्टॉल करें।
- अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें, नहीं है तो Register के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Register के बटन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
- फिर सर्च बॉक्स में pfms लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद Service के सेक्शन में जाकर Know Your Payment PFMS के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए अपना बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपकी स्क्रीन पर भरण पोषण भत्ते का पेमेंट स्टेटस दिख जायेगा।
2. PFMS से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करें
आप PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी eShram Card का पैसा चेक कर सकते हैं। नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:
- ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए PFMS की आधिकारिक वेबसाइट (https://pfms.nic.in/) पर जाएँ।
- वेबसाइट के होमपेज पर Know your Payments के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने बैंक अकाउंट का नंबर दर्ज करें। (जो ई श्रम कार्ड में पंजीकृत है)
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और Send OTP on Registered Mobile Number के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- ओटीपी को वेबसाइट पर दर्ज कर उसे वेरीफाई करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर eShram Card Payment Status की जानकारी मिल जाएगी।
3. अपने बैंक से ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करें
यदि आप ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से ई श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस नहीं देख पा रहें है तो ऐसे में आपको अपने बैंक में जाना होगा। इसके लिए आपको उस बैंक में जाना होगा जो आपके ई-श्रम कार्ड में पंजीकृत है।
बैंक जाकर अपने पासबुक में एंट्री कर लें, अगर आपके खाते में ई-श्रम कार्ड का पैसा आ गया है तो वह पासबुक एंट्री में BHARAN POSHAN BHATTA के नाम से दिखेगा। जिसके सामने आपको 1000 रुपये की किस्त दिखाई देगी।
इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी eShram Card Payment Status की जांच कर सकते हैं। इसके लिए अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करें और ट्रांजैक्शन सेक्शन में जाकर हालिया भुगतान (Recent Transactions) की स्थिति देखें।
समापन
तो दोस्तों इस तरह से आप ई श्रम कार्ड वाला पैसा चेक कर सकते हैं। ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर आप जान सकते हैं कि आपके बैंक खाते में 1000 रुपये की किस्त आई है या नहीं।
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में ई श्रम कार्ड का पैसा भेज दिया गया है. अगर आपके खाते में अभी तक भरण-पोषण भत्ता नहीं आया है तो इस लेख में बताए गए चरणों का पालन करें।