क्या आपकी फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दिख रही है और आप इसे कम करना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको फैमिली आईडी में इनकम कम करने के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आईये, पूरी प्रक्रिया को देखते हैं।
हरियाणा सरकार ने नागरिकों को फैमिली आईडी में इनकम सुधार करने का विकल्प उपलब्ध कराया है। ऐसे नागरिक जिनकी आय किसी कारण से फैमिली आईडी में अधिक दर्ज हो गई है या गलत आय की जानकारी दी गई है, वे अब सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आपके भी फॅमिली आइडी में पारिवारिक इनकम ज्यादा दर्ज हो गयी है तो आप उसे कम करने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) की आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.harana.gov.in/ पर जाकर सुधार करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। यहाँ पर जाकर आपको अपनी इनकम डिटेल्स और इनकम प्रूफ अपलोड करना होगा। इसके बाद 5 से 10 दिनों के भीतर आपकी इनकम अपडेट कर दी जाएगी। ये प्रक्रिया बहुत आसान है और आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से पूरा कर सकते हैं।
Family ID Income Correction
परिवार पहचान पत्र (Family ID) से सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपकी सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार से कम होनी चाहिए। अगर आपकी आय इस आंकड़े से अधिक हो जाती है तो आपको कई प्रकार के लाभ मिलना बंद हो जाते हैं जैसे की बीपीएल राशन, छात्रवृत्ति, आयुष्मान कार्ड से जुड़ी सेवाएं इत्यादि।
हालांकि, कई लोगों की सालाना आय 1,80,000 रुपए से कम होने के बावजूद उनकी आय Family ID में ज्यादा दर्ज की गयी है। इस कारण बहुत से लोग सरकारी योजनाओं और राशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। कई परिवारों का तो राशन कार्ड से नाम काट दिया गया है। जिसके कारण काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें
अगर आपकी भी फैमिली आईडी में इनकम गलत दर्ज हो गयी है और आप उसे चेंज करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। हम यहाँ आपको Family ID Income Correction से जुड़ी सभी जानकरियों से अवगत कराने जा रहे हैं।
Family Id के लाभ क्या-क्या है?
- फैमिली आईडी के जरिये BPL और AAY राशन कार्ड जाते हैं।
- फैमिली आईडी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ मिलता है।
- हरियाणा में रहने वाले बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन का लाभ मिलता है।
- फैमिली आईडी से आप इनकम सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट इत्यादि घर बैठे बना सकते हैं।
- राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ फैमिली आईडी के जरिए मिलता है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट ऐसे चेक करें
फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्ज होने के क्या कारण है?
यहाँ पर हम कुछ ऐसे कारणों को बताने जा रहे हैं जो कि फैमिली आईडी में इनकम ज्यादा दर्ज होने के कारण हो सकते हैं। जो की कुछ इस प्रकार है:
- यदि आपके परिवार में किसी बुजुर्ग की वृद्धा पेंशन आती है और आपने उसे फैमिली आईडी में Retired/Pensioner सेलेक्ट कर रखा है तो यह गलत है। आपको इसे बदलकर Old Age Pensioners का विकल्प सेलेक्ट करना होगा।
- यदि आपने Occupation में प्राइवेट सेक्टर एंप्लॉयर को सेलेक्ट किया है, तो भी आपको इनकम 1,80,000 रुपए ज्यादा दर्ज मिलेगी।
- यदि आपने Occupation में Industrial Labour के विकल्प को सेलेक्ट किया है, तो ऐसे मामलों में भी आपकी इनकम ज्यादा वेरीफाई हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?
फैमिली आईडी में इनकम कम कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार जिनकी फैमिली आईडी में इनकम अधिक दर्ज की गई है और वे इसे सही करना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
- सबसे पहले फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर Citizen Corner के विकल्प पर क्लिक करें।
- ड्रॉपडाउन लिस्ट में Update Family Details के विकल्प को चुने।
- इसके बाद अपनी फैमिली आईडी दर्ज करके OTP को वेरीफाई करें।
- अगले पेज पर Correction Module के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद परिवार के जिस सदस्य का इनकम कम करना है उसका नाम परिवार की लिस्ट में से सेलेक्ट करें।
- मेंबर को सेलेक्ट करते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी, उसे दर्ज कर वेरीफाई ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर सही इनकम दर्ज करें और उसे सत्यापित करने के लिए एक दस्तावेज अपलोड करें।
- सभी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- करीब 5 से 10 दिनों के अंदर आपकी इनकम ठीक कर दी जाएगी।
FAQs: Family ID Income Correction 2024
Q. फैमिली आईडी में इनकम चेंज कैसे करें?
Ans. फैमिली आईडी में इनकम डिटेल्स अपडेट करने के लिए परिवार पहचान पत्र के आधिकारिक पोर्टल https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाएँ। पोर्टल में अपनी फैमिली आईडी और ओटीपी दर्ज करके लॉगिन करें। इसके बाद Correction Module पर जाकर आप अपनी इनकम डिटेल्स चेंज कर सकते हैं।
Q. फैमिली आईडी में इनकम सुधारने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?
Ans. फैमिली आईडी में इनकम डिटेल्स के सत्यापन के लिए आपको इनकम सर्टिफिकेट या एक एफिडेविट अपलोड करना होगा।
Q. क्या परिवार पहचान पत्र में आय के विवरण को ऑफलाइन बदल सकते हैं?
Ans. हाँ, आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर भी परिवार पहचान पत्र में इनकम अपडेट करवा सकते हैं।
Q. फैमिली आईडी में इनकम कितनी होनी चाहिए?
Ans. अगर आप हरियाणा के नागरिक है और फैमिली आईडी के माध्यम से बीपीएल राशन कार्ड और आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपकी परिवार की सालाना इनकम एक लाख 80 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।