WhatsApp Channel Join Now

Family ID Income Verification 2024: फैमिली आईडी में वेरीफाई इनकम कैसे चेक करें?

Family ID Income Verification: यदि आप हरियाणा में रहते हैं और किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई होना जरूरी है। इसके बिना आप हरियाणा सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। मगर, बहुत से लोगों को इस बारे में पक्की जानकारी नहीं है कि उनका इनकम वेरिफाइड है या नहीं।

family id income verification

इस आर्टिकल में हम आपको फैमिली आईडी में वेरीफाई इनकम चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। अब आप आसानी से घर बैठे अपनी फैमिली आईडी में दर्ज इनकम का पता लगा सकते हैं। आइये, पूरी प्रक्रिया में बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Family ID Income Verification 2024

आप सोच रहे होंगे की यह वेरीफाई इनकम क्या होती है? तो आपको बताते चलें कि जो इनकम आप अपनी फैमिली आईडी बनवाते समय दर्ज करते हैं उसकी हरियाणा सरकार द्वारा जांच की जाती है और जांच में इनकम के सही पाए जाने पर सरकार उस इनकम को वेरीफाई कर देती है।

पहले के समय में ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था जिसकी मदद से आप वेरीफाई इनकम चेक कर सके। लेकिन, हाल ही में हरियाणा सरकार ने PPP पोर्टल में कुछ अपडेट किये हैं और फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई है उसे चेक करने का ऑप्शन उपलब्ध करा दिया है। अब आप घर बैठे मोबाइल के जरिए फैमिली आईडी में दर्ज पारिवारिक आय की जांच कर सकते हैं।

Family ID Income Verification Details

PPP income verification status check

फैमिली आईडी में वेरीफाई इनकम डिटेल्स की जांच करना इसलिए भी जरूरी है कि ताकि आपको वर्तमान इनकम का पता चल सके। हरियाणा में बहुत से लोगों का बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट से नाम कट गया है जिसके पीछे का कारण उनकी Family id में वेरीफाई इनकम का ज्यादा दर्ज होना है। ऐसे में जिन नागरिकों का राशन कार्ड लिस्ट से नाम कट गया है, उन्हें वेरीफाई इनकम डिटेल्स चेक करना जरूरी है, ताकि उन्हें सही कारणों का पता लग सके।

PPP Income Verification Status Check

फैमिली आईडी में आपकी पारिवारिक वेरीफाई इनकम कितनी है उसे जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले हरियाणा परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर Login के ऊपर क्लिक करें और Citizen Login के ऑप्शन को चुने।
  • अगले पेज पर Yes के बटन पर क्लिक करके अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी फैमिली आईडी से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी, उसे दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करें।
  • इसके बाद आपके सामने फैमिली डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
  • अब उसी पेज में नीचे Print PPP From Step के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर फैमिली आईडी का फाइनल प्रिंट खुलकर आ जायेगा।
  • आप इस प्रिंट में अपनी वेरीफाई फैमिली इनकम देख सकते हैं।
  • आप चाहे तो इस प्रिंट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Important Links

Family Id PortalClick Here
Check Income Verification DetailsClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

यह भी पढ़ें: