WhatsApp Channel Join Now

FASTag KYC कैसे करें? जाने ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका

क्या आप FASTag केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं, मगर यह नहीं जानते की कैसे करे? घबराने की बात नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप तरीके से फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की पूरी प्रक्रिया के बारे बताने जा रहे हैं।

fastag kyc kaise kare

FASTag KYC Update Online: यदि आप अपनी गाड़ी में फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अनुसार, आपको 31 जनवरी से पहले FASTag KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा, ऐसा नहीं करने पर आपका FASTag निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर दिया जायेगा।

दरअसल, NHAI को यह शिकायत मिली थी कि कई लोग एक ही गाड़ी के लिए कई FASTag जारी करवा रहे है और RBI के आदेश का उल्लंघन करते हुए KYC भी नहीं करवा रहे। इसके चलते टोल प्लाजा पर कई तरह की दिक्कतें आ रही थी। कई मामलों में इसे टोल चोरी के नजरिये से भी देखा जा रहा है। नए नियम आने के बाद अब ऐसे लोगों को परेशानी होने वाली है जो एक फास्टैग से कई गाड़ियां चलाते थे।

आइए हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताते हैं कि कैसे आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन FASTag KYC अपडेट कर सकते हैं।

FASTag स्टेटस कैसे चेक करें?

देखिये, फास्टैग केवाईसी करने से पहले ये जांच ले कि आपका केवाईसी स्टेटस क्या है। इसे चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें।

  • FASTag स्टेटस को चेक करने के लिए fastag.ihmcl.com वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज के दायीं तरफ आपको Login का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर वेबसाइट में लॉगिन करें
  • लॉगिन हो जाने के बाद, डैशबोर्ड पर “माई प्रोफाइल” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको FASTag KYC स्टेटस और रजिस्ट्रेशन के दौरान आपके द्वारा सबमिट किए गए दस्तावेजों का विवरण मिलेगा।

FASTag KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज

RBI के दिशानिर्देशों के अनुसार, FASTag KYC अपडेट करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

FASTag KYC अपडेट कैसे करें?

यदि आप FASTag KYC को ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • FASTag KYC अपडेट करने के लिए IHMCL फास्टैग पोर्टल पर जाएं।
  • अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर वेबसाइट में लॉगिन करें।
  • मेन्यू में ‘My Profile’ के सेक्शन पर जाएँ।
  • इसके बाद KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें और Customer Type चुने।
  • अपनी आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ डिटेल्स दर्ज करें।
  • सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी FASTag KYC सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • केवाईसी अनुरोध सबमिट करने की तारीख से 7 कामकाजी दिनों में आपका केवाईसी अपडेट कर दिया जायेगा।

FASTag KYC को ऑफलाइन अपडेट कैसे करें?

आप चाहे तो FASTag KYC डिटेल्स ऑफलाइन तरीके से भी अपडेट करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक जाना होगा जहाँ से आपका फास्टैग जारी किया गया है। बैंक की निकटतम शाखा में पहुंचकर FASTag KYC अपडेट करने वाला फॉर्म भरकर उसे जमा कर दें। इस प्रकार आप FASTag KYC को ऑफलाइन तरीके से अपडेट कर सकते हैं।

FASTag KYC FAQs

Q. FASTag KYC कैसे करें?
Ans. यदि आप FASTag KYC ऑनलाइन अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IHMCL की आधिकारिक वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। इसके बाद “माई प्रोफाइल” के सेक्शन पर जाकर आप FASTag KYC अपडेट कर सकते हैं।

Q. क्या फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट अनिवार्य है?
Ans. हां, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निर्देशानुसार सभी उपयोगकर्ताओं को 31 जनवरी 2024 तक अपना फास्टैग केवाईसी पूरा करना होगा। 31 जनवरी के बाद अधूरी केवाईसी वाले फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और इसमें बची रकम भी निष्क्रिय कर दी जाएगी।

Q. फास्टैग केवाईसी अपडेट होने में कितना समय लगता है?
Ans. फास्टैग केवाईसी अपडेट रिक्वेस्ट की तारीख से अधिकतम 7 कार्य दिवसों में आपका केवाईसी अपडेट हो जाएगा।