WhatsApp Channel Join Now

Vehicle Owner Details: गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करें, जानें पूरा तरीका

क्या आप गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाना चाहते हैं? यदि हाँ, तो सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ गाड़ी नंबर से वाहन मालिक का नाम और पता कैसे निकाले, उसके पुरे प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं.

gadi number se malik ka naam pata kaise kare

हम अक्सर रोड एक्सीडेंट के बारे में सुनते रहते हैं, जिसमे एक गाड़ी दूसरे गाड़ी को ठोक के चली जाती है। ऐसी हालत में यदि आपको उस गाड़ी का नंबर याद है, तो उस वाहन चालक पर उचित कार्यवाही की जा सकती है। इसके अलावा यदि आप किसी से सेकंड हैंड बाइक या कार खरीद रहे हैं तो आप भी असली मालिक का नाम और गाड़ी के इनश्योरेंस की स्थिति का पता करना चाहेंगे। साथ ही आप यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि गाड़ी चोरी की तो नहीं है, क्यूंकि इसे खरीदने पर आपके ऊपर कानूनी कारवाही की जा सकती है।

अगर आप भी गाड़ी के नंबर प्लेट से उस गाड़ी नंबर के मालिक की डिटेल्स जानना चाहते हैं, तो यह जानकारी अब आप चुटकियों में अपने मोबाइल के माध्यम से निकाल सकते हैं। सिर्फ गाड़ी मालिक का नाम ही नहीं, उस गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डेट, किस RTO में रजिस्टर हुई है, गाड़ी का मॉडल, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डिटेल, इनश्योरेंस डिटेल जैसी सभी जानकारी आप देख सकते हैं।

नागरिकों को वाहन पंजीकरण और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी सेवाएं आसानी से उपलब्ध कराने के लिए परिवहन मंत्रालय ने वाहन परिवहन ऑनलाइन पोर्टल और NextGen mParivahan ऐप को लॉन्च किया है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए किसी भी वाहन की जानकारी निकाल सकते हैं।

आईये, गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें इसके पूरे प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

Vehicle Owner Details निकालने की प्रक्रिया

अगर आप घर बैठे किसी गाड़ी के ओनर की डिटेल निकालना चाहते हैं तो इन तीन प्रोसेस के जरिए जान सकते हैं।

  • परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा
  • SMS के द्वारा गाड़ी नंबर की मदद से
  • mParivahan App के द्वारा

यह भी पढ़ें: PUC Certificate Online Download: ऐसे करें अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड

गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने गाड़ी नंबर से मालिक के नाम को पता करने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया है। अब आप कुछ ही चरणों में गाड़ी के नंबर से मालिक का पता लगा सकते हैं। आइए पूरी प्रक्रिया को चरण दर चरण देखें:

  • सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • मेनू बार में Informational Services के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलकर आएगा। यहाँ “Know Your Vehicle Details” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

vehicle owner details by number plate

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Citizen Login का पेज खुलकर आएगा। अपना मोबाइल नंबर और OTP दर्ज कर वेबसाइट में लॉगिन करें।
  • यदि आप परिवहन पोर्टल पर नए हैं, तो ‘Create Account’ के लिंक पर क्लिक करें।

Vahan NR e services website

  • अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद Generate OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज कर Verify के बटन पर क्लिक करें।

how to register in Vahan parivahan

  • OTP वेरीफाई होने के बाद उसी पेज पर अपना नाम तथा पासवर्ड दर्ज करें। उसके बाद Save के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका Parivahan Sewa Portal पर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और OTP की मदद से वेबसाइट में लॉगिन करें।
  • आपके सामने Vehicle Registration Status का पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज में गाड़ी का नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद गाड़ी के ओनर का डिटेल्स जानने के लिए ‘Vahan Search’ के बटन पर क्लिक कर दें।

gadi number se malik ka naam pata karna

  • आपकी स्क्रीन पर उस गाड़ी नंबर से जुड़ी सारी जानकारियां आ जाएगी। जैसे कि गाड़ी के मालिक का नाम, RTO का नाम, गाड़ी का प्रकार, रजिस्ट्रेशन डेट, इंश्योरेंस डिटेल्स, PUCC डिटेल्स इत्यादि।

gadi number se malik ka naam kaise pata kare

तो दोस्तों, आप कुछ इस प्रकार परिवहन सेवा पोर्टल की मदद से किसी भी गाड़ी के मालिक के नाम का पता लगा सकते हैं।

mParivahan App से गाड़ी नंबर मालिक का नाम पता कैसे करें?

आप अपने मोबाइल पर mParivahan App के जरिए भी वाहन मालिक का नाम और एड्रेस जान सकते हैं। यह भारत सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से आप किसी भी वाहन की डिटेल्स निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें।
  • प्ले स्टोर से NextGen mParivahan App डाउनलोड करें।
  • एप्लीकेशन को ओपन करें और खुद को रजिस्टर करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘Create Account’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना राज्य, पूरा नाम (जैसा की RC और DL में है), मोबाइल नंबर, 6 अंकों का MPIN और ईमेल आईडी दर्ज करें।
  • इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • फिर ऐप में अपना मोबाइल नंबर और MPIN डालकर लॉगिन करें।
  • आपके सामने ऐप का डैशबोर्ड खुलकर आएगा।
  • यहां Vehicle ऑप्शन का चयन करें और गाड़ी नंबर दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक कर दें। (जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है)
gadi number se malik ka naam pata karne wala app
mParivahan App
  • आपकी स्क्रीन पर उस गाड़ी नंबर से जुड़ी सारी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। उदाहरण: वाहन के मालिक का नाम, RTO डिटेल्स, वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन डेट, इंश्योरेंस और PUCC की जानकारी।

तो आप कुछ इस प्रकार नंबर प्लेट द्वारा वाहन का विवरण mParivahan App के ज़रिये निकाल सकते हैं। अगर आप सिर्फ गाड़ी नंबर से मालिक का पता लगाना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

SMS से पता करें गाड़ी का मालिक कौन है?

अब आप अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये भी Gadi Ke Owner Ka Naam निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक SMS भेजना होगा।

अपने मोबाइल में SMS ऐप खोलें और यह SMS टाइप करें: VAHAN <Gadi Number> और इसे 07738299899 पर भेज दें।

मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपको परिवहन विभाग की तरफ से एक SMS प्राप्त होगा जिसमें उस गाड़ी नंबर से जुड़ी सभी डिटेल्स भेज दी जाएगी।

FAQs: Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

Q. क्या सिर्फ बाइक नंबर से मालिक का पता कर सकते हैं?
Ans. हाँ, आप सिर्फ बाइक नंबर से उसके मालिक का नाम और पता मालूम कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में mParivahan App डाउनलोड करना होगा। उसके बाद ऐप में लॉगिन करके आपको उस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना होगा। बाइक नंबर एंटर करते ही आपकी स्क्रीन पर बाइक के मालिक का नाम आ जायेगा।

Q. गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने की वेबसाइट क्या है?
Ans. यदि आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको परिवहन सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट https://vahan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।

Q. क्या गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का मोबाइल नंबर और एड्रेस मिल सकता है?
Ans. नहीं, आप परिवहन विभाग की वेबसाइट या ऐप पर वाहन मालिक का मोबाइल नंबर और पता नहीं जान सकते। यह वाहन मालिक की निजी जानकारी होती है, इसलिए इसे सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया जा सकता है।


इसे भी पढ़ें: