WhatsApp Channel Join Now

Google Pay से बिजली का बिल कैसे भरें? जानें पूरी प्रक्रिया

क्या आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं? यदि हाँ, तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है। गूगल पे के माध्यम से अब आप अपना बिजली का बिल ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 2 मिनट में। आइए Google Pay से ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भरें उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

google pay se electricity bill kaise bhare

Google Pay se Bijli Bill Kaise Bhare: अगर आपके घर में बिजली बिल कनेक्शन उपलब्ध है तो आपके पास हर महीने बिजली का बिल ज़रूर आता होगा। जिसका भुगतान करने के लिए आप बिजली विभाग के कार्यालय जाते होंगे, जहाँ पर आपको घंटो लाइन में खड़े होकर बिजली बिल का भुगतान करना होता है। लेकिन यदि आप अपना ये कीमती समय बचाना चाहते हैं तो Google Pay इसमें मददगार साबित हो सकता है।

गूगल पे के ज़रिये उपभोक्ता घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है और सिर्फ कुछ ही मिनटों में आपका बिजली बिल जमा हो जाता है।

आप गूगल पे के माध्यम से भारत के किसी भी राज्य का बिजली बिल जमा कर सकते हैं। हालाँकि, अधिकांश उपभोक्ता ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान के बारे में नहीं जानते हैं, इसलिए इस लेख के माध्यम से हम उनकी मदद करना चाहते हैं।

चलिए गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरें उसके पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी लेते हैं।

गूगल पे से बिजली बिल जमा करने के लिए क्या करना होगा?

Google Pay से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बिजली वितरण कंपनी को ऐप पर लिंक करना होगा। लिंक करने के लिए आपको अपना ग्राहक नंबर/उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप Google Pay के जरिए अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं।

नोट: यदि आपको अपना ग्राहक नंबर/उपभोक्ता नंबर नहीं मालूम तो अपने पुराने बिजली बिल की रसीद को चेक करें। यह नंबर आपको बिजली बिल के सबसे ऊपर मिल जायेगा।

Google Pay से बिजली बिल कैसे कैसे भरें

अगर आप गूगल पे से बिजली बिल जमा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल पे ऐप को ओपन करें।
  • स्क्रीन पर Pay Bills के ऑप्शन पर जाएँ।

google pay se electricity bill kaise pay kare

  • आपके सामने Payment categories का पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर आपको अलग-अलग बिल पेमेंट्स के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • बिजली बिल भुगतान करने के लिए Electricity के ऑप्शन पर टैप करें।

google pay se bijli bill kaise bhare

  • अगले पेज पर बिजली वितरण कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।

google pay se electricity bill kaise bhare

  • नए पेज पर अपना बिजली बिल अकाउंट नंबर/ कंज्यूमर नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Link Account के बटन पर क्लिक कर दें।

google pay se bijli ka bill kaise jama kare

  • अकाउंट लिंक होने के बाद आपके सामने बिजली बिल का विवरण खुलकर आ जायेगा।
  • Pay Bill के बटन पर क्लिक कर अपना बिजली बिल जमा करें।
  • बिजली बिल के सफलतापूर्वक भुगतान होने की जानकारी आपको SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप गूगल पे UPI के माध्यम से अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं।

FAQ’s: Google Pay से बिजली का बिल कैसे भरें

Q. Google Pay से बिजली बिल कैसे जमा करें?
Ans. अपने मोबाइल में Google Pay एप्लिकेशन खोलें और न्यू पेमेंट विकल्प पर टैप करें। इसके बाद Pay Bills विकल्प पर टैप करें और बिजली चुनें। अपनी बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. अगले पेज पर अपना उपभोक्ता नंबर दर्ज करें और लिंक अकाउंट बटन पर क्लिक करें। फिर Pay Bill बटन पर क्लिक करें और अपना बिजली बिल जमा करें।

Q. क्या बिजली बिल भुगतान के लिए Google Pay शुल्क लेता है?
Ans. नहीं, Google Pay पर बिजली बिल का भुगतान बिल्कुल मुफ्त है। बल्कि Google Pay से बिजली बिल भरने पर आपको ढेर सारे कैशबैक ऑफर मिलते हैं।

Q. यदि मैं अपना बिजली बिल नहीं चुकाऊं तो क्या होगा?
Ans. अगर आप बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो आपके ऊपर लेट फाइन लग सकता है। इसलिए Due date से पहले ही अपना बिल जमा कर दें।

समापन

तो दोस्तों, कुछ इस तरीके से आप घर बैठे Google Pay से अपना बिजली बिल भर सकते हैं। यह प्रक्रिया काफी सरल है और मिनटों में पूरी हो जाती है। अब आपको बिजली बिल भरने के लिए बिजली विभाग के ऑफिस में लाइन लगाने की ज़रूरत नहीं है, आप यह काम अपने मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हैं।


ये भी पढ़े: