WhatsApp Channel Join Now

Haryana Ration Card List 2024: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें?

Haryana Ration Card List: हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के लोगों के लिए राशन कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब प्रदेश के नागरिक EPDS हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम राशन कार्ड की लिस्ट में चेक कर सकते हैं। आइये हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

haryana ration card list kaise check kare

हरियाणा में रहने वाले ऐसे लोग जिन्होंने नया राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया हैं, वे अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड की नयी सूची आधिकारिक पोर्टल पर जारी कर दी है। अब आपको Haryana ration card list 2024 में अपना नाम चेक करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है, आप यह काम घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं।

चलिए हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देखने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Haryana Ration Card List Highlights

आर्टिकल का नामहरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2024
राज्यहरियाणा
विभागखाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
उद्देश्यसस्ती दरों पर अनाज उपलब्ध कराना
लाभार्थी राज्य के निवासी
लिस्ट चेक करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhr.epds.nic.in
हेल्पलाइन नंबर1800-180-2087

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

इच्छुक लाभार्थी जो हरियाणा APL, BPL और AAY राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in/HRY/epds को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज के बायीं तरफ MIS & REPORTS के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा, यहाँ Reports के विकल्प को चुने।

haryana ration card

  • अगले पेज पर Ration Card के विकल्प पर क्लिक करें। (जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है)

haryana epds ration list kaise check kare

  • आपके समक्ष हरियाणा DFSO NAME की पूरी लिस्ट खुलकर आएगी। इस लिस्ट में अपना DFSO ढूंढ कर उसे सेलेक्ट करें। उदाहरण के लिए मैंने यहाँ DFSC BHIWANI को सेलेक्ट किया है।

ration card list haryana

  • इसके बाद आपके सामने AFSO की लिस्ट खुलकर आएगी, यहाँ से अपना AFSO NAME सेलेक्ट करें। (जैसे कि हमने AFSO Bhiwani का चयन किया है)

epds haryana ration card list

  • नए पेज पर आपके सामने FPS ID चुनने के लिए लिस्ट खुलेगा। आपका जो राशन डीलर है उसकी FPS ID को सेलेक्ट करें। यदि आपको FPS ID नहीं मालूम तो आईडी के सामने दुकानदार का नाम देखकर चुने।

haryana ration card list

  • FPS ID को सेलेक्ट करते ही उस राशन दुकान से जुड़े सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

ration card online check haryana

  • इसके बाद आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। इस सूची में आप कार्ड धारक का पूरा विवरण जैसे राशन कार्ड नंबर, परिवार के मुखिया का नाम, माता-पिता का नाम, राशन कार्ड का प्रकार, राशन कार्ड में पंजीकृत कुल लाभार्थी इत्यादि देख सकते हैं।
  • यदि आप इस राशन कार्ड को प्रिंट करना चाहते हैं तो View के बटन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तों, इस प्रकार आप आसानी से हरियाणा में राशन कार्ड की लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। और ये पता लगा सकते हैं कि आपका नाम राशन कार्ड की नई लिस्ट में है या नहीं।

हरियाणा राशन कार्ड स्टॉक डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

स्टॉक विवरण (Stock details) की जांच करके आप अपने नजदीकी राशन की दुकान में उपलब्ध खाद्यान्न की मात्रा का पता लगा सकते हैं।

  • हरियाणा में स्टॉक डिटेल्स चेक करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://epos.haryanafood.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज में FPS के ऑप्शन पर जाएँ और Stock Details के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर स्टॉक डिटेल देखने का महीना, साल, जिला और FPS को सेलेक्ट करें।
  • क्लिक करते ही उस FPS में मौजूद खाद्यान्न पदार्थो की लिस्ट खुलकर आ जाएगी। यहाँ से आप आटा, बाजरा, दाल, नमक, चीनी, तेल इत्यादि की मात्रा देख सकते हैं।
  • इस तरह आप हरियाणा में राशन स्टॉक की डिटेल्स निकाल सकते हैं।

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

haryana pds grievance

  • हरियाणा में राशन कार्ड से जुड़ी शिकायत दर्ज करने के लिए खाद्य और आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज पर Grievance के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए Lodge your grievance के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आप राशन कार्ड संबंधी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं।
  • सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपकी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको हरियाणा में राशन कार्ड से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो आप खाद्य और आपूर्ति विभाग, हरियाणा सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1967 & 1800-180-2087 पर संपर्क कर सकते हैं।

हरियाणा राशन कार्ड जिलेवार लिस्ट

आप यहां हरियाणा के उन जिलों की सूची देख सकते हैं, जिनकी ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है। इन जिलों के नागरिक घर बैठे ही राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

जिलाजिला
Ambala (अम्बाला)Bhiwani (भिवानी)
Charkhi Dadri (दादरी)Faridabad (फरीदाबाद)
Fatehabad (फतेहाबाद)Gurugram (गुरुग्राम)
Hisar (हिसार)Jhajjar (झज्जर)
Jind (जींद)Kaithal (कैथल)
Karnal (करनाल)Kurukshetra (कुरुक्षेत्र)
Mahendragarh (महेंद्रगढ़)Nuh (नूंह)
Palwal (पलवल)Panchkula (पंचकुला)
Panipat (पानीपत)Rewari (रेवाड़ी)
Rohtak (रोहतक)Sirsa (सिरसा)
Sonipat (सोनीपत)Yamunanagar (यमुनानगर)

FAQs: राशन कार्ड लिस्ट हरियाणा से संबंधित सवाल

Q. हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे देखें?
Ans. सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in/HRY/epds पर जाएँ। मेनू में Report के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना जिला और ब्लॉक चुने। फिर नए पेज पर अपने गांव को सेलेक्ट करें। गांव को सेलेक्ट करते ही आपके सामने हरियाणा राशन कार्ड की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

Q. हरियाणा में राशन कार्ड की नई सूची कब जारी होगी?
Ans. ऐसे लोग जिन्होंने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है और नई सूची आने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके लिए बड़ी अपडेट है। हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड की नई सूची जारी कर दी है, इच्छुक लाभार्थी e-PDS Haryana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

Q. हरियाणा में राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. हरियाणा में मान्यता प्राप्त राशन कार्ड 4 प्रकार के होते हैं, जो अलग-अलग रंगों की होती है जैसे नीला, गुलाबी , सफेद और पीला। ये कार्ड आय के आधार पर लोगों को जारी किये जाते हैं।


ये भी पढ़ें: