Haryana Solar Inverter Charger Yojana: हरियाणा सरकार राज्य के गरीब नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है। आज हम आपको ऐसी ही एक योजना के बारे में जानकारी दी जा रहे हैं जिसे प्रदेश सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने हेतु चालू किया है।
हाल ही में हरियाणा सरकार ने सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के सभी किसानों को 300 या 500 वाट क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर की स्थापना पर 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार किसानों को 300 वॉट पर ₹6,000 और 500 वॉट सोलर इन्वर्टर चार्जर खरीदने पर ₹10,000 की सब्सिडी प्रदान करेगी।
इच्छुक किसान जो सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल saralharyana.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।
अगर आप भी हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहाँ हम आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, लाभ व पात्रता, आवश्यक दस्तावेज सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
Haryana Solar Inverter Charger Scheme Highlights
योजना का नाम | हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना |
शुरू किया गया | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | सोलर इन्वर्टर स्थापित करने पर सब्सिडी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | saralharyana.gov.in |
Haryana Solar Inverter Charger Scheme 2024
जैसा की आप सभी जानते होंगे की किसानों को पंप ऑपरेट और इन्वर्टर चार्ज करने के लिए बिजली पर निर्भर रहना पड़ता है। कई बार ऐसा समय आता है कि लम्बे समय तक बिजली कट जाती है, जिसके कारण किसानों के काम में बाधा पहुँचती है।
इस समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना को शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से हरियाणा के किसानों को सौर इन्वर्टर की स्थापना पर 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी। इन सोलर इन्वर्टर चार्जर सिस्टम के माध्यम से किसान लंबे पावर कट के दौरान 16 यूरिया के बैटरी इन्वर्टर को चार्ज कर सकते हैं।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और किसानों को पारंपरिक बिजली के अलावा पानी के पंप चलाने का एक नया विकल्प प्रदान करना है। ताकि किसान लंबी बिजली कटौती के दौरान सोलर इन्वर्टर चार्जर के माध्यम से अपने इन्वर्टर को चार्ज कर सकें और उन्हें बिजली आने का इंतजार न करना पड़े।
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत सभी कृषकों को जिनके पास सोलर इन्वर्टर मौजूद है, उन्हें 300-500 वाट की क्षमता वाले सोलर इन्वर्टर चार्जर की खरीद पर 40% की सरकारी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
इस योजना के पटल में आने से वायु-प्रदूषण में कमी आएगी और किसान खुद के लिए स्वच्छ स्रोत से बिजली उत्पन्न कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: हरियाणा बिजली बिल कैसे चेक करें, जाने पूरा प्रोसेस
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लाभ
- हरियाणा के सभी किसान इस योजना के माध्यम से लाभान्वित होंगे।
- किसानों को लोड शेडिंग और लम्बे पावर कट की समस्या से निजात मिलेगा।
- सोलर इन्वर्टर चार्जर स्कीम के तहत किसानों को 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाएगी।
- 300W क्षमता के सोलर इन्वर्टर चार्जर की स्थापना पर 6,000 रुपये तथा 500W क्षमता के सोलर इन्वर्टर चार्जर पर 10,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
- इस योजना का लाभ Saralharyana.Gov.In पर ऑनलाइन आवेदन करके उठाया जा सकता है।
सोलर इनवर्टर चार्जर के लिए आवेदन कब करें: महत्वपूर्ण तिथियां
महत्वपूर्ण कार्यक्रम | तिथि |
1. SARAL पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित | वर्तमान में आवेदन स्वीकार करना |
2. अनुभवजनित आपूर्तिकर्ताओं से लाभार्थियों द्वारा उक्त प्रणालियों की स्थापना | मंजूरी के 3 महीने के भीतर |
3. वेब पोर्टल पर लाभार्थियों द्वारा सब्सिडी जारी करने के लिए निर्धारित आवेदन प्रस्तुत करना | स्थापना के तुरंत बाद |
4. एडीसी कार्यालय द्वारा स्थापित सिस्टम का सत्यापन, पीसीआर अपलोड करना, सब्सिडी जारी करना | दस दिनों में |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदन हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- सिर्फ हरियाणा के किसान योजना में आवेदन करने के पात्र हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें?
हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राज्य के इच्छुक किसान जो हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आवेदक हरियाणा सरल अंत्योदय की आधिकारिक वेबसाइट https://saralharyana.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज के दायीं तरफ आपको “New User ? Register Here” का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें जैसे कि नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, राज्य इत्यादि।
- सभी जानकारी भरने के बाद Validate के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज कर वेबसाइट में लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के बाद “Apply for Services” के अनुभाग पर क्लिक करें। और वहां से “View all Available Services” के विकल्प को चुने।
- इसके बाद सर्च बॉक्स में Solar Inverter Charger टाइप कर सर्च करें।
- आपकी स्क्रीन पर “सोलर इन्वर्टर चार्जर के लिए आवेदन” का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे Personal Details , Additional Details इत्यादि को ध्यान से भरें।
- अंत में आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपकी हरियाणा सोलर इन्वर्टर योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Haryana Solar Inverter Charger Scheme FAQs
Q. सोलर इन्वर्टर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. हरियाणा सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in है। आप इस वेबसाइट पर जाकर सोलर इन्वर्टर चार्जर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q. सोलर इन्वर्टर चार्जर पर किसानों को कितनी सब्सिडी दी जाएगी?
Ans. हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गयी सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के तहत किसानों को 300 वाट के सोलर चार्जर पर 6000 रुपये की सब्सिडी और 500 वाट के सोलर इन्वर्टर चार्जर की खरीदी पर 10,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
Q. सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans. सोलर इन्वर्टर चार्जर योजना में सिर्फ हरियाणा के किसान ही आवेदन कर सकते हैं।