Business Ideas: क्या आप घर बैठे कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको घर से शुरू होने वाले बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में बताएंगे जिसे आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आमतौर पर 4 से 5 लाख रुपये के शुरुआती निवेश की आवश्यकता होती है, लेकिन अगर आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू करते हैं, तो यह लागत काफी कम हो सकती है। क्योंकि अपना घर होने की स्थिति में जगह का किराया भी बच जाता है और सामान रखना भी आसान हो जाता है।
यदि आप एक गृहणी हैं और घर से बाहर काम नहीं करना चाहती हैं, तो आप अपने घर से ही एक लाभदायक व्यवसाय शुरू कर सकती हैं। इसके साथ ही कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने वाले छात्र जो अपने खाली समय का उपयोग करना चाहते हैं वो भी इन बेहतरीन घर पर आधारित व्यवसाय को शुरू कर पैसा बना सकते हैं।
आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें।
घर से चलने वाला बिजनेस: Home Based Business Ideas in India
वैसे तो कई बिजनेस घर से शुरू किए जा सकते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 10,000 रुपए से 1 लाख रुपये तक का निवेश करके शुरू कर सकते हैं।
बिज़नेस आइडियाज | महीने में संभावित कमाई |
1. मोमबत्ती का बिजनेस | ₹15,000 – ₹20,000 |
2. टिफिन सर्विस बिजनेस | ₹20,000 – ₹30,000 |
3. ब्लॉगिंग का बिजनेस | ₹10,000 – ₹50,000 |
4. अगरबत्ती का बिजनेस | ₹15,000 – ₹30,000 |
5. योग प्रशिक्षक | ₹15,000 – ₹20,000 |
6. मसालों का बिजनेस | ₹20,000 – ₹60,000 |
7. कंटेंट राइटिंग बिजनेस | ₹10,000 – ₹20,000 |
8. अचार मेकिंग बिजनेस | ₹20,000 – ₹25,000 |
9. केक बनाने का बिजनेस | ₹15,000 – ₹20,000 |
10. डिस्पोजेबल प्लेट-कप बिजनेस | ₹10,000 – ₹15,000 |
1. मोमबत्ती का बिजनेस
अगर आप 20,000 रुपये के छोटे निवेश से कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो मोमबत्ती का बिजनेस आपके लिए उपयुक्त हो सकता है.
चाहे किसी की बर्थडे पार्टी हो या कैंडल लाइट डिनर, मोमबत्तियों की जरूरत लगभग हर जगह होती है।
आजकल लोग अपने घरों की सजावट के लिए बड़ी मात्रा में मोमबत्तियों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके साथ ही लोग तनाव कम करने के लिए खुशबूदार मोमबत्तियों का भी इस्तेमाल करते हैं। दिवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों के दौरान इसकी मांग और भी बढ़ जाती है, जिसके कारण इस व्यवसाय को शुरू करना फायदेमंद हो सकता है।
यह एक एवरग्रीन बिज़नेस है जो आने वाले समय में और भी बढ़ेगा। मार्केटवॉच की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोमबत्ती उद्योग के 2026 तक 5 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
मोमबत्ती के बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसे कम निवेश के द्वारा शुरू किया जा सकता है, साथ ही में यह बाजार में काफी तेजी से बिकता है और इसे बनाने में जो कारीगरी लगती है वो भी आसानी से सीखी जा सकती है।
Also Read: मोमबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
2. टिफिन सर्विस बिजनेस
यदि आपको खाना बनाने का शौक है और आप लोगों के लिए अच्छा खाना बना सकते हैं तो टिफिन सर्विस बिजनेस आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। यह बिजनेस आप अपने घर के किचन से शुरू कर सकते हैं और महीने के 20,000 से 30,000 कमा सकते हैं।
टिफिन सर्विस बिजनेस का मॉडल काफी सीधा-साधा है। आप घर से दूर रहने वाले छात्रों तथा ऑफिस जाने वाले ग्राहकों को घर का बना हुआ अच्छा खाना डिलीवर करते हैं और उसके बदले शुल्क लेते हैं।
आप इस बिजनेस को अपने एरिया से शुरू कर सकते हैं। यदि आपके घर के आसपास कोई ऑफिस या कंपनी है तो इनमे काम करने वाली कर्मचारी आपके ग्राहक बन सकते हैं। इस बिजनेस में सफलता की कुंजी खाने का टेस्ट और वितरण प्रणाली है।
यदि आप खुद से ग्राहक नहीं खोज पा रहे तो चिंता की कोई बात नहीं है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप Zomato और Swiggy जैसी खाना डिलीवर करने वाली कंपनी में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इन वेबसाइट के जरिये आपको आर्डर मिलेंगे और खाना डिलीवर भी इन कंपनियों के कर्मचारी ही कर देंगे। आपको बस ग्राहकों के लिए उनके मन मुताबिक का टिफ़िन तैयार करना है।
3. ब्लॉगिंग का बिजनेस
अगर कोई बिजनेस सच में घर बैठे शुरू करना हो तो ब्लॉगिंग से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है। इस बिजनेस को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से घर के किसी कोने में बैठ कर शुरू कर सकते है।
इसके लिए आपको बस एक ऐसी कैटेगरी का चयन करना है जिसमे आपको दिलचस्पी हो और उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकें। उदाहरण के लिए आप मनोरंजन, टेक्नोलॉजी और सरकारी योजनाओं को लेकर एक ब्लॉग बना सकते हैं। जैसे-जैसे आपके कंटेंट को पढ़ के विजिटर आना शुरू करते है आपको उसके बदले पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज़्यादा निवेश की भी जरुरत नहीं पड़ती। एक ब्लॉग को बनाने के लिए आपको बस 5000 से 6000 रुपए का निवेश करना होगा। जिसमे आपको Domain Name और Hosting खरीदनी होगी।
ब्लॉग्गिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने खाली समय में भी कर सकते हैं। यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो भी आप इसे चालू कर सकते हैं। आपको बस 2 से 3 घंटे इस ब्लॉग को देने होंगे।
शुरूआती समय में ब्लॉग से आमदनी थोड़ी कम जरूर हो सकती है, मगर समय के साथ इस बिजनेस से लाखो रूपए कमाए जा सकते हैं। आपको बस सब्र रख कर निरंतरता से काम करना होगा।
4. अगरबत्ती का बिजनेस
भारत में लगभग सभी घरों में रोजाना अगरबत्ती का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें सभी धर्मों के लोग शामिल हैं जो अपने पूजा-पाठ के लिए या घर को सुगंधित रखने के लिए अगरबत्ती जलाते हैं। आजकल तो मच्छर और कीट-पतंगों को भी दूर रखने के लिए अगरबत्तियां आ गयी है। जिस कारण से अगरबत्ती की डिमांड भारतीय मार्केट में बराबर बनी रहती है।
इस बिजनेस को आप करीब 20 हजार रुपये के छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको बाजार से कच्ची अगरबत्ती, डीईपी ऑयल और पैकिंग मटेरियल खरीदकर ऑर्डर के अनुसार पैक करना होगा और बेचना होगा। इस मार्केटिंग विधि को वाइट लेबलिंग कहा जाता है, लेकिन इसमें मार्जिन थोड़ा कम मिलता है।
हालांकि, यदि आप खुद से अगरबत्ती का निर्माण करना चाहते हैं तो आपके इसके लिए अगरबत्ती बनाने की मशीन खरीदनी होगी। एक ऑटोमैटिक और सेमी-ऑटोमेटिक अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 65,000 रुपए से शुरू होती है, जिसे खरीदकर आप थोक उत्पादन शुरू कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको मिक्सर मशीन, ड्रायर और कच्चा माल खरीदने के लिए भी निवेश करना होगा।
इस बिजनेस में सफलता की संभावनाएं और मुनाफा काफी अधिक है। एक किलो अगरबत्ती पर करीब 10 रु का मार्जिन प्राप्त होता है, यदि आप प्रतिदिन 100 किलोग्राम अगरबत्ती का भी उत्पादन करते हैं तो आपको महीने का कुल 30,000 रूपए आसानी से बना सकते हैं।
Also Read: अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें
5. योग प्रशिक्षक
कोरोना वायरस महामारी के बाद हमारे देश में स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूकता आयी है। अब लोग फिट होना चाहते हैं, जिसमे योग का बड़ा रोल हो सकता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके घर में सिर्फ एक खाली रूम होना चाहिए जिसमे आप लोगो को योग सिखा सके। यदि लोग आपके घर से कुछ दुरी पर रहते हैं तो आप उन्हें वीडियो कालिंग के जरिये भी योग सीखा सकते हैं। जिसके माध्यम से वो योग भी कर लेंगे और उन्हें कोई असुविधा भी नहीं होगी।
भारत में एक व्यक्तिगत योग प्रशिक्षक की फीस उनके अनुभव और कक्षा की अवधि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है। मगर, देखा जाये तो औसतन, योग प्रशिक्षण के लिए आप 300 रु से 500 रु. के बीच के चार्ज कर सकते हैं।
6. मसालों का बिजनेस
शायद ही कोई भारतीय रसोई हो जहां आपको मसाले न मिलते हों. मसाले किसी भी खाने को स्वादिष्ट और जायकेदार बनाते हैं, इनके बिना भारतीय खाना बन ही नहीं सकता. अगर आप एक महिला हैं और घर से बिजनेस शुरू करने की सोच रही हैं तो मसाला बनाने का बिजनेस आपके लिए एक सही विकल्प है।
सबसे अच्छी बात इस बिजनेस को आप कम निवेश और छोटी जगह से शुरू कर सकते है।
मसालों की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है, आपको बस सप्लाई पर ध्यान देने की जरूरत है। इस बिजनेस के लिए कच्चा माल आपको अपने आसपास के बाजार में मिल जायेगा, और थोक ऑर्डर देने पर आपको डिस्काउंट भी मिलेगा।
इसके साथ ही में ऐसे मसालों का चयन करें जिसकी बिक्री साल भर होती है, जैसे कि जीरा, धनिया, लाल मिर्च, काली मिर्च, हल्दी पाउडर, गरम मसाला इत्यादि। ताकि मसाला बनते साथ आपका माल तुरंत बिक जाये और आपको मसाले को स्टॉक कर रखना पड़े।
यदि आप छोटे स्तर पर मसाला बनाने का काम शुरू करते हैं तो अपने घर में मौजूद मिक्सर ग्राइंडर से ही मसाला पीस सकते हैं। हालांकि, बड़े पैमाने पर काम शुरू करने पर आपको मसाले पीसने वाली बड़ी मशीनों पर इन्वेस्ट करना पड़ेगा।
इस बिजनेस में सफलता के अवसर ज्यादा है, क्यूंकि हमारे देश में मसाले की खपत दुनिया के किसी भी देश से कहीं अधिक है।
मसाला बनाने के बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन करीब 40 से 50 प्रतिशत तक है। यदि आप प्रतिदिन 50 किलोग्राम मसाले की बिक्री करते हैं, और खरीदे गए कच्चे माल की लागत 100 रुपये/किग्रा है।
तो 40% मार्जिन जोड़ने के बाद बेचे गए माल की कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। इस हिसाब से आपका महीने में मसाला बिजनेस से मुनाफा 2000रू x 30 = 60,000 रूपए तक हो सकता है।
7. कंटेंट राइटिंग बिजनेस
आज के इस दौर में कंटेंट ही ऐसी चीज है जिसकी खपत खाने के बाद सबसे ज्यादा होती है। दिन प्रतिदिन नयी-नयी खबरें आती है, और लोग इसे पढ़ने के लिए उत्सुक रहते हैं। जैसे-जैसे नए ब्लॉग बढ़ रहें है उसके साथ कंटेंट राइटिंग की डिमांड में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
अगर आप किसी टॉपिक को अच्छे से समझा सकते हैं और उसे अपने शब्दों में पिरो सकते हैं तो कंटेंट राइटिंग का बिजनेस आपके लिए उपयुक्त हो सकता है। कंटेंट राइटिंग का काम आपको Upwork, Fiverr और Freelancer जैसे प्लैटफॉर्म पर मिल सकता है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा निवेश की जरुरत नहीं पड़ती, अगर आपके पास एक लैपटॉप और इंटनेट कनेक्शन उपलब्ध है तो यह काम आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं।
इस बिजनेस में कमाई की संभावनाएं असीमित हैं, आप जितने प्रोजेक्ट लेंगे उसके हिसाब से कमाई होगी। शुरुआत में आप 1000 शब्दों का कंटेंट लिखने के लिए 400-500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी स्किल बढ़ती जाएगी और आपकी प्रोफाइल को अच्छी रेटिंग मिलने लगेगी, आप इस रेट को 800 से 1000 रुपए तक बढ़ा सकते हैं। नए लोग इस क्षेत्र में आसानी से 15 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं.
8. अचार मेकिंग बिजनेस
भारत के लगभग सभी घरों में अचार बनाया जाता है, मगर बहुत कम ही लोग है जो इसे बिजनेस के तौर पर देखते हैं। अचार एक ऐसी चीज है जो खाने को चटखारा बनती है और लोग इसे बड़े चाव से खाते है।
हमारे देश के हर गांव और शहर में अचार का इस्तेमाल काफी बड़ी मात्रा में किया जाता है और इसके बिना कोई भी खाना अधूरा सा लगता है। जिस कारण इस बिजनेस में सफलता के अवसर काफी अधिक है।
सबसे अच्छी बात यह है कि आप अचार बनाने का बिजनेस अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। आपके पास केवल एक कमरा होना चाहिए जहां आप अचार बना सकें और पैक कर सकें। इसके अलावा जिस जगह पर आप अचार बनाते हैं वह जगह साफ सुथरी होनी चाहिए, ताकि अचार लंबे समय तक चल सके। साथ ही अचार सुखाने के लिए बालकनी या खुली छत जरूरी है इसलिए इसका खास ख्याल रखें।
आप सीजन के अनुसार अचार बना सकते हैं। मार्केट में ज्यादातर आम, लाल मिर्च, कटहल, लहसुन, आंवला, अदरक और मिक्स्ड अचार प्रचलित है। लोग मौसम के अनुसार अचार खाना पसंद करते हैं, इसलिए यदि आप अचार सीजन से अनुसार बनाते हैं तो आपको ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा।
घर बैठे अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं है, आप इसे 10,000 रुपये के छोटे निवेश से शुरू कर सकते हैं। अगर आपके प्रोडक्ट की डिमांड अच्छी है तो आप इस लागत में 20 से 25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
9. केक बनाने का बिजनेस
केक एक ऐसी चीज है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है. चाहे जन्मदिन की पार्टी हो, त्योहार हो या कोई आधिकारिक समारोह – केक हर जगह काटा जाता है। ऐसे में यदि कोई केक बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वो उसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
यदि आपके पास पूंजी की कमी है तो केक बनाने का बिजनेस आपके लिए उपयुक्त है। इस बिजनेस को 30,000 रुपए के निवेश से शुरू किया जा सकता है और इसके लिए ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं होती।
यदि आप एक महिला हैं और आपको बेकिंग का शौक है तो केक बनाने का व्यवसाय आपके लिए लाभदायक हो सकता है। इस बिजनेस में सफल होने की कुंजी है लोगों की डिमांड के अनुसार केक तैयार करना, जो खाने में स्वादिष्ट हो।
केक बनाने के लिए आपको अच्छे ओवन, केक मिक्सर और कूलिंग फ्रिज पर निवेश करना होगा। यह एकमुश्त निवेश है, इसके बाद आपको इस बिजनेस से प्रॉफिट ही होगा।
आप अपने घर पर बने केक को छोटी दुकानों में बेच सकते हैं या फिर खुद से ऑर्डर लेकर ग्राहकों को होम डिलीवरी कर सकते हैं। इस बिजनेस में नुकसान की संभावना बहुत कम है, क्योंकि आप ऑर्डर के आधार पर ही केक तैयार करते हैं।
10. डिस्पोजेबल प्लेट-कप बिजनेस
भारत में जब से पॉलिथीन और प्लास्टिक से बने डिस्पोजेबल कप और प्लेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है, तब से डिस्पोजेबल पेपर प्लेट-कप की मांग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
डिस्पोजेबल पेपर प्लेट्स और कप का इस्तेमाल होटलों, ढाबों और पार्टियों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। प्लास्टिक बैन होने के कारण इसकी बिक्री में भी तेज़ी आयी है। ये डिस्पोजेबल प्लेट्स और कप सामान्यतः कागज़ से बने होते है जो प्लास्टिक के विकल्प विकल्प के रूप में उभरा है।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको प्रमुख निवेश डिस्पोजेबल प्लेट बनाने वाली मशीन पर करना होगा, जिसकी कीमत 50,000 से शुरू होती है। डिस्पोजेबल पेपर प्लेट्स और कप बनाने के लिए आप स्थानीय स्क्रैप की दुकानों से कम दामों पर कागज खरीद सकते हैं। इसके बाद आप अपना प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं।
यह बिजनेस लघु उद्योग की श्रेणी में आता है, जिसके लिए आपको सरकार के द्वारा लोन भी मिल सकता है।