WhatsApp Channel Join Now

Instagram Reels Viral कैसे करें: जानें 10 जबरदस्त तरीके (2024)

क्या आप एक क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते हैं, लेकिन किसी कारण से आपकी रील्स वायरल नहीं हो रही हैं? परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Instagram Reels Viral कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूं। आइये, इन तरीकों के बारे में जानते हैं।

instagram reels viral kaise kare

इंस्टाग्राम दुनिया में तीसरा सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया नेटवर्क है, जिसके हर महीने 2 बिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने दोस्तों, परिवार और फॉलोअर्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह ऐप आपको क्रिएटिव तरीके से खुद को अभिव्यक्त करने के लिए एक शानदार मंच प्रदान करता है।

आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके चलते बहुत से क्रिएटर्स अपना ज्यादा समय Instagram Reels को अपलोड करने में बिता रहे हैं। हालांकि, रील्स अपलोड करने के बावजूद कई लोगों के वीडियो वायरल नहीं हो रहे हैं और न ही उनका चैनल ग्रो कर रहा है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे सही वीडियो फॉर्मेट न होना, हैशटैग का इस्तेमाल न करना, ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट न बनाना आदि।

अगर आप भी ऐसी ही स्थिति में हैं और इंस्टाग्राम पर रील्स को वायरल करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के 10 बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं। अगर आप इन तरीकों को सही से फॉलो करेंगे, तो हो सकता है कि आपकी इंस्टाग्राम रील्स वायरल हो जाए और उसे लाखों व्यूज मिले।

Instagram Reels क्या है?

Instagram Reels छोटे वीडियो होते हैं जिन्हें आप Instagram पर आसानी से बना सकते हैं और देखने का मज़ा ले सकते हैं। इन वीडियो की लंबाई 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक होती है। आप Instagram के Reels फीचर का इस्तेमाल करके अपने वीडियो क्लिप में कई तरह के म्यूज़िक, फ़िल्टर, स्टिकर और टेक्स्ट डालकर उसे आकर्षक बना सकते हैं। ये मज़ेदार वीडियो बनाकर आप Instagram समुदाय से जुड़ सकते हैं और प्रसिद्धि पा सकते हैं।

अगर आपकी रील इंस्टाग्राम पर वायरल हो जाती है तो इससे आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती है और कमाई के मौके भी बनते हैं।

Instagram reels viral कैसे करें?

इस आर्टिकल में मैं आपको इंस्टाग्राम रील्स को वायरल करने के सीक्रेट्स बताने जा रहा हूँ। अगर आप इन टिप्स को सही तरीके से फॉलो करेंगे तो आपकी रील को Millions में Views मिल सकते हैं। आइए उन टिप्स पर नजर डालते हैं।

1. HD फॉर्मेट का यूज करें

instagram reels viral

जब भी आप Instagram पर कोई वीडियो अपलोड करें उसे हमेशा HD quality पर सेट रखें। इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम केवल साफ और अच्छी क्वालिटी के वीडियो को प्रमोट करता है। अगर आप हाई एचडी कंटेंट अपलोड करेंगे तो आपके reels के वायरल होने के चांस बहुत हद तक बढ़ जायेंगे।

इसे सेटअप करने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ‘सेटिंग्स’ सेक्शन पर जाएँ। इसके बाद ‘डाटा यूसेज एंड मीडिया क्वालिटी’ के ऑप्शन पर जाकर वीडियो को ‘हाई क्वालिटी’ पर सेट कर दें। इस सेटिंग को लगाने के बाद आप जो भी रील अपलोड करेंगे वो HD Quality पर ही शेयर होगी।

इसके साथ ही अपने Reels को किसी वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट करके ही अपलोड करें। रील्स को एडिट करने के लिए आप Adobe Premier Pro, FilmoraGo और InShot का यूज़ कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल से ही एडिटिंग करना चाहते हैं तो InShot का इस्तेमाल करें, ये रील्स के लिए सबसे अच्छे एडिटिंग ऐप में से एक है। साथ ही यह एक मुफ़्त एडिटिंग ऐप है, जिसका डेस्कटॉप वर्शन भी मौजूद है जिससे आप अपने कंप्यूटर पर भी रील्स को एडिट कर सकते हैं।

2. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रील बनाये

बहुत से लोग बिना सोचे समझे किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपलोड करने लगते हैं, जिससे उनकी रील लोगों तक पहुंच नहीं पाती है। इसलिए, हमेशा Trending Topic पर काम करें और उस पर ज्यादा से ज्यादा रील बनाएं। कोई भी चीज ट्रेंड में तभी आती है जब लोग उसके बारे में सर्च कर रहे हो।

जब आप किसी ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाते हैं तो उसके वायरल होने के चांस कई गुना बढ़ जाते हैं। क्यूंकि, लोग इस टॉपिक में बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। इस तकनीक को अपनाकर आप अपनी नई रील्स को बहुत तेजी से वायरल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक्स खोजने के लिए आप Explore Page का यूज़ कर सकते हैं। यहाँ पर आप अपनी कैटेगरी से सम्बंधित हैशटैग, trending reels और अकाउंट को ब्राउज़ कर सकते हैं। इसके अलावा आप ट्रेंडिंग कंटेंट खोजने वाले ऑनलाइन टूल जैसे कि Buzzsumo और Trendspottr का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Instagram से पैसे कैसे कमाए

3. ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करें

Instagram Reels को ट्रेंड कराने का एक और तरीका है ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करना। रील कैप्शन में ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करने से उसकी पहुंच बढ़ जाती है, जिससे आपके वीडियो को व्यूज, लाइक्स, कमेंट्स और शेयर मिलने की संभावना काफी अधिक होती है। इसलिए जब भी आप इंस्टाग्राम रील्स को अपलोड करें उसके साथ हैशटैग का उपयोग करना न भूलें। अपने रील के लिए सही हैशटैग खोजने के लिए, आप इंस्टाग्राम के ‘सर्च फंक्शन’ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनी कैटेगरी से जुड़े इन्फ्लुएंसर्स की रील्स और पोस्ट देखकर भी लोकप्रिय हैशटैग का पता लगा सकते हैं।

4. ट्रेंडिंग म्यूजिक का उपयोग करें

add trending music to reels

आजकल इंस्टाग्राम पर कई रील्स Trending Music का यूज़ करके वायरल हो रही है। ट्रेंडिंग म्यूजिक का उपयोग करके आप अपनी रील्स को ज्यादा दर्शकों तक पहुँचा सकते हैं, जितने लोग उस ऑडियो को सर्च करेंगे उनको आपकी रील दिखाई देगी, जिससे आपके रील के वायरल होने की सम्भावना काफी बढ़ जाएगी।

इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम भी ट्रेंडिंग म्यूज़िक का इस्तेमाल करने वाली रील को प्राथमिकता देता है। इसलिए, जब भी आप रील अपलोड करें, तो उसमें ट्रेंडिंग म्यूजिक ज़रूर शामिल करें।

इंस्टाग्राम म्यूजिक के सेक्शन में जाकर ऐसे ऑडियो की तलाश करें जिसपर 20,000 से कम वीडियो हों। जिस भी ऑडियो पर 100,000 से ज़्यादा वीडियो बन चुके हैं, तो उसका यूज़ न करें, क्यूँकि उस ऑडियो पर रैंक करना और उस ऑडियो पेज के टॉप पर दिखाई देना काफी मुश्किल होगा। साथ ही जब किसी ट्रेंडिंग ऑडियो में 100k से ज़्यादा रील्स बन जाते हैं, तब यूजर उससे ऊब जाते हैं और उस वीडियो को स्किप कर देते हैं। इसलिए, इस पॉइंट का ध्यान जरूर रखें।

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare

5. वॉटरमार्क का इस्तेमाल न करें

जब भी आप कोई रील अपलोड करें तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें कोई वॉटरमार्क न हो। क्यूँकि, यह देखने में अनप्रोफेशनल लगता है जिससे आपके पेज की विश्वसनीयता घटती है।

इंस्टाग्राम के अनुसार, जब आपकी रील पर वॉटरमार्क या लोगो होता है, तो यह यूजर एक्सपीरियंस को खराब करता है। इसलिए, इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम वॉटरमार्क या लोगो वाले कंटेंट डिटेक्ट करके उसे रील्स टैब से हटा देता है, जिससे उस वीडियो के वायरल होने की संभावना कम हो जाती है।

6. सही साइज़ की रील बनाएं

instagram reels size ratio

इंस्टाग्राम रील्स को खास तौर पर मोबाइल पर देखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसलिए, आपको उन्हें वर्टिकल फॉर्मेट और सही साइज़ में बनाना होगा ताकि उन्हें मोबाइल की स्क्रीन पर ठीक से देखा जा सके।

Instagram Reels कंटेंट बनाने के लिए आदर्श आस्पेक्ट रेशियो 16:09 और आदर्श रिज़ॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है। इसके साथ ही, आपके रील्स की लंबाई 15 से 30 सेकंड के बीच होनी चाहिए। आप पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप जैसे InShot, FilmoraGo और Adobe premiere pro की मदद से रील्स के लिए सही आकार और प्रारूप तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Whatsapp से पैसे कैसे कमाए 2024

7. आकर्षक HOOK का प्रयोग करें

अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी रील को ज़्यादा से ज़्यादा देखें तो उसमें एक आकर्षक हुक ज़रूर जोड़ें। हुक एक ऐसा वाक्य होता है जो किसी भी वीडियो की शुरुआत में इस्तेमाल किया जाता है, जो दर्शकों को उस वीडियो से बांधे रखता है ताकि वे पूरा वीडियो देखें।

इसलिए आपकी Instagram Reels के शुरुआती दो सेकंड बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। आपको वीडियो की शुरुआत से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना होता है ताकि वे आपका वीडियो आखिर तक देखें। इससे आपकी रील का वॉच टाइम बढ़ता है, जिससे इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम उसे ज़्यादा लोगों को दिखाता है।

नीचे आप HOOK के कुछ उदाहरण देख सकते हैं, जैसे:

  • आपको ये 5-रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए
  • 3 ज़रूरी गैजेट जो हर किसी के पास होने चाहिए
  •  5 गेमिंग लैपटॉप कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए
  • इंस्टाग्राम पर परफेक्ट तस्वीर के लिए पोज कैसे दें?
  • 5-बिजनेस जो आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं

8. नियमित रूप से रील पोस्ट करें

अगर आप भी अपनी रील्स को वायरल करना चाहते है तो नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करें, आपको नहीं पता कि कौन सी रील कब वायरल हो जाये। इंस्टाग्राम एल्गोरिदम उन अकाउंट को प्राथमिकता देता है जो नियमित रूप से कंटेंट अपलोड करते हैं। इसके साथ ही रील को अपलोड करने के लिए एक शेड्यूल निर्धारित करें और उसी के आसपास कंटेंट डालें।

Instagram पर रील पोस्ट करने का कोई जादुई समय नहीं है जो आपके वीडियो पर views और कमेंट लाये। यह तो आपको खुद से एक्सपेरिमेंट करके पता लगाना होगा, कि आपके कंटेंट को दर्शक कब देखना पसंद करते हैं। कई एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Instagram Reels पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय सुबह (6-9 बजे), दोपहर (12-2 बजे) और शाम में (6-8 बजे) है। इसके साथ ही वीकेंड पर वीडियो देखने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए, रविवार को रील्स अपलोड करना न भूलें।

9. रील्स में कैप्शन का प्रयोग करें

Instagram Reels को वायरल बनाने का एक और सीक्रेट है कैप्शन ऐड करना। आपने भी बहुत से टॉप क्रिएटर्स को अपने कंटेंट में कैप्शन ऐड करते देखा होगा।

दरअसल, बहुत से लोग ऑडियो बंद करके रील देखते हैं क्योंकि वे अपने ऑफिस में होते हैं, बच्चों के आसपास होते हैं या उन्हें सुनने में दिक्कत होती है। इसलिए ऐसे लोगों के लिए अपनी रील में क्लोज्ड कैप्शन उपलब्ध कराने की कोशिश करें, ताकि जो लोग सुनने में दिक्कत महसूस करते हैं या बिना ऑडियो के देख रहे हैं, वे भी आपकी रील का आनंद ले सकें।

10. प्रोफेशनल अकाउंट पर स्विच करें

अगर आप इंस्टाग्राम के सभी फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Professional Account में स्विच करना होगा। इस अकाउंट के माध्यम से आपको बहुत सारे टूल्स का एक्सेस प्राप्त हो जाता है जैसे की ऑटो पब्लिश फीड पोस्ट, बिल्ट-इन एनालिटिक्स, म्यूजिक लाइब्रेरी, प्रोफ़ाइल नियंत्रण इत्यादि। साथ ही क्रिएटर अकाउंट बनने के बाद आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज भी कर सकते हैं। क्रिएटर प्रोफाइल को इंस्टाग्राम एल्गोरिदम प्राथमिकता देता है, जिससे आपके रील वायरल होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट पर स्विच करने का तरीका:

insta reel viral

सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर जाएँ और Settings के ऊपर टैप करें। फिर Account ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद, “Switch to professional account” पर टैप करें। फिर उस Category को चुनें जो आपके काम का सबसे अच्छा वर्णन करती हो (नोट: यह कैटेगरी आपकी क्रिएटर प्रोफाइल पर प्रदर्शित होगी)। अंत में Creator का ऑप्शन चुनकर अकाउंट स्विचिंग प्रोसेस को संपन्न करें।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. इंस्टाग्राम रील वायरल कैसे करें?
Ans. इंस्टाग्राम का एल्गोरिदम ही तय करता है कि कौन सी रील वायरल होगी। हालांकि, अगर आप इंस्टाग्राम ट्रेंड को ध्यान में रखकर काम करते हैं, तो आपकी रील के वायरल होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

Q. इंस्टाग्राम पर रील कब डालना चाहिए?
Ans. Instagram पर रील पोस्ट करने का कोई जादुई समय नहीं है, लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Instagram Reels पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय सुबह 6 से 9 बजे, दोपहर 12 से 2 बजे और शाम में 6 से 8 बजे के बीच है।