WhatsApp Channel Join Now

Instagram से पैसे कैसे कमाए 2024 – (प्रतिमाह ₹50,000 से ज्यादा)

क्या आप जानना चाहते हैं कि Instagram से पैसे कैसे कमाए? यदि हां, तो आप सही जगह पर हैं. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना पसंदीदा काम करके इंस्टाग्राम से कमाई कर सकते हैं।

instagram se paise kaise kamaye

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लगभग हर कोई अपने खाली समय में करता है, आप भी दिन में कभी न कभी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। Statista के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इंस्टाग्राम के भारत में 230 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इनमें से कई यूजर्स ऐसे हैं जो महीने में लाखों की कमाई करते हैं। हालांकि, यह आंकड़ा कुल यूजर्स की संख्या का केवल 10 प्रतिशत है, बाकी लोग अपना अधिकांश समय इंस्टाग्राम पर फोटो और रील्स पोस्ट करने में ही बिताते हैं।

लेकिन गलती भी उन लोगों की नहीं है, क्योंकि अधिकांश लोगों को इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो इंस्टाग्राम से कुछ पैसा कमाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।

अगर आप Instagram पर एक्टिव है और आपके पास कुछ फॉलोवर्स है तो आप पोस्ट और रील्स शेयर करके महीने में लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं। आपको यह अटपटा सा लग रहा होगा, मगर यकीन मानिये ये बिलकुल संभव है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा। नीचे बताये गए तरीके का अनुसरण करके आप अपने सामान्य अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम में प्रोफेशनल अकाउंट कैसे बनाएं

जब भी कोई पहली बार Instagram पर अकाउंट बनाता है तो वह एक सामान्य अकाउंट होता है। लेकिन इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए सामान्य अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होता है। इंस्टाग्राम पर दो तरह के प्रोफेशनल अकाउंट मिलते हैं। इनमें से एक होता है Creator Account और दूसरा है Business Account.

  • इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Settings and Privacy पर जाएँ।
  • इसके बाद Account type and tools के ऑप्शन को चुने।
  • अगले पेज पर Switch to Professional Account के ऑप्शन पर टैप करें।
  • नए पेज पर आपको दो ऑप्शन चुनने का ऑप्शन दिया जायेगा: क्रिएटर अकाउंट और बिजनेस अकाउंट
  • अगर आप किसी बिज़नेस के लिए इंस्टग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं तो Business के ऑप्शन को चुने। अगर आप एक सामान्य क्रिएटर हैं, तो Creator के ऑप्शन का चयन कर आगे बढ़ें।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने सामान्य इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट को मोनेटाइज कैसे करें?

जब आप अपने रेगुलर इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करते हैं तो आपको सेटिंग्स में Creator tools and controls नाम का एक नया ऑप्शन मिलता है। आप इस ऑप्शन पर टैप करके ब्रांडेड कंटेंट को अपनी रील्स में प्रमोट कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको ब्रांड से रिक्वेस्ट अप्रूवल लेना पड़ता है। इंस्टाग्राम पर फिलहाल इन-स्ट्रीम एड सर्विस उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण आप प्रमोटेड या ब्रांडेड कंटेंट के जरिये ही पैसे कमा सकते हैं।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

अक्सर आपने सुना होगा कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपके पास लाखों की तादाद में फॉलोअर्स होने चाहिए, तभी जाकर आपको इसमें कामयाबी मिल सकती है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि महज कुछ हजार फॉलोअर्स की मदद से भी आप अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। कई क्रिएटर छोटे फॉलोवर बेस की मदद से भी महीने के 50,000 रु से ज़्यादा की कमाई कर रहे हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे बेहतरीन तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं।

1. Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का सबसे अच्छा ऑप्शन है Brand Sponsorship. बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ऐसे क्रिएटर्स को ढूंढती है जिनके पास अच्छा फॉलोवर बेस हो और जो बेहतर तरीके से उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सके। लेकिन, इन ब्रांड डील्स को प्राप्त करने के लिए आपके पास niche specific इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपके पास फैशन से जुड़ा हुआ कोई इंस्टाग्राम पेज है तो आपको फैशन रिलेटेड ब्रांड डील्स मिलेंगे।

इसलिए आप एक ऐसा पेज बनाये जिसमे आप एक विशेष केटेगरी को लेकर ही फोटो तथा वीडियो अपलोड करें।

प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के Infographics, video, images खुद से तैयार कर अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे ब्रांड से कंटेंट की मांग कर सकते हैं, कई ब्रांड अपने प्रोडक्ट से जुड़े हुए फोटो और वीडियो तैयार रखती है, ताकि उसे क्रिएटर/इन्फ्लुएंसर के माध्यम से प्रमोट किया जा सके।

2. Affiliate Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

आजकल एफिलिएट मार्केटिंग लोगों के बीच काफी पॉपुलर है और कई लोगों का रुझान इसकी तरफ जा रहा है। एक रिसर्च के अनुसार, 40% इंस्टाग्राम क्रिएटर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये ही पैसा कमा रहे हैं।

मगर, Affiliate Marketing लोगों के बीच इतनी पॉपुलर क्यों है? दरअसल, एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें न आपको कोई प्रोडक्ट बनाना होता है और न ही उसकी डिलीवरी करनी होती है। आपको बस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर प्रमोट करना होता है। जैसे ही यूजर आपके प्रमोट किये गए प्रोडक्ट को खरीदता है, कंपनी के द्वारा आपको एक निश्चित कमीशन दिया जाता है, जिससे आपकी कमाई होती है।

आजकल बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करवाने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम चला रही है। उदाहरण के लिए आप Amazon, Flipkart, Hostinger और Clickbank जैसी साइटों पर जा सकते हैं और उनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। साइन-अप करने के बाद आपको एक एफिलिएट लिंक मिलता है, जिसे आपको अपने इंस्टाग्राम रील्स, स्टोरीज़ और फोटो के माध्यम से प्रमोट करना होता है।

ये भी पढ़ें: Facebook से पैसे कैसे कमाएं

लेकिन एक बात का ध्यान रखें, इंस्टाग्राम आपको अपनी प्रोफाइल में डायरेक्ट एफिलिएट लिंक लगाने की इजाजत नहीं देता है। इसके लिए आपको Linktree पर एक अकाउंट बनाना होगा और वहां पर अपना Affiliate Link Add करना होगा। फिर आपको इंस्टाग्राम पर जाकर अपने BIO में Linktree का लिंक ऐड करना होगा। इस तरह आप इंस्टाग्राम पर वैध तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

3. Influencer बनकर पैसे कमाए

अगर इंस्टाग्राम पर आपकी बड़ी तादाद में फॉलोवर्स है तो आप इन्फ्लुएंसर बनकर प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का सहारा ले रही है। लेकिन इसके लिए आपके पास बड़ा फैन बेस होना जरुरी है, तभी जाकर बड़ी कंपनियां और ब्रांड आपके साथ कॉलेब्रेशन करेंगे। साथ ही, आपके फ़ॉलोअर्स के साथ इंगेजमेंट अच्छा होना चाहिए, क्योंकि ब्रांड उन इन्फ्लुएंसर्स के साथ काम करते हैं जिन पर लोग विश्वास करते हैं।

4. Collaboration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

जब आपके इंस्टाग्राम पर अधिक फॉलोवर्स हो जाते हैं तो बड़े ब्रांड और क्रिएटर्स आपसे जुड़कर अपना प्रमोशन करवाना चाहते हैं, इसे आम भाषा में Collaboration कहा जाता है।

Collaboration ज्यादातर छोटे क्रिएटर्स करते हैं जो इंस्टाग्राम पर नए होते हैं या फिर उनके फॉलोअर्स की संख्या कम होती है। इसके लिए आपको ब्रांड या क्रिएटर के साथ मिलकर एक Collaboration Video तैयार करना होता है और उसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करना होता है। जब लोग उस वीडियो को देखते हैं, तो वे उस नए क्रिएटर या ब्रांड से जुड़ते हैं।

आमतौर पर लोग किसी के साथ Collaboration करने के लिए ₹10,000 रुपए से 1 लाख तक चार्ज करते हैं। हालांकि, यह पैसे आपके फॉलोअर्स की संख्या और इंगेजमेंट पर निर्भर करती है।

5. Instagram Shop खोलकर पैसे कमाए

आप चाहे तो अपना इंस्टाग्राम शॉप खोलकर कमाई शुरू कर सकते हैं। यह शॉप काफी हद तक एक ई-कॉमर्स स्टोर की तरह होता है, बिल्कुल Amazon और Flipkart की तरह।

अगर आपका खुद का कोई ब्रांड या बिज़नेस है तो आप इंस्टाग्राम शॉप की मदद से उसे ऊचाइयों पर ले जा सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में। उदाहरण के लिए अगर आपकी कोई इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है तो आप अपने प्रोडक्ट्स जैसे कि मोबाइल, हेडफोन, चार्जर इत्यादि को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम शॉप बनाने के बाद आप अपने प्रोडक्ट का फोटो, विवरण और कीमत को अपलोड कर दें। इंस्टाग्राम के अंदर लोग नए-नए प्रोडक्ट की तलाश में रहते हैं, अगर उनको आपका प्रोडक्ट अच्छा लगेगा तो वो उसे खरीद लेंगे। शॉप बन जाने के बाद आपके इंस्टाग्राम बिज़नेस प्रोफाइल में View Shop का बटन आ जाता है, जिसकी मदद से ग्राहक आपके प्रोडक्ट पेज तक पहुंच सकते हैं।

आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इंस्टाग्राम शॉप बनने के बाद ग्राहक कैसे आएंगे? ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट तक लाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम पेज का प्रचार करना होगा। इसके लिए आप अन्य बड़े इंस्टाग्राम पेज पर जाकर अपना पेज शेयर कर सकते हैं या इंस्टाग्राम पर विज्ञापन चलाकर डायरेक्ट अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं।

6. Instagram badges से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को हमेशा प्रोत्साहित करता है, और पैसे कमाने के लिए नए-नए प्रोग्राम लांच करता रहता है। इनमें से एक प्रोग्राम का नाम है Creator Fund जो क्रिएटर्स को Instagram live badge के माध्यम से कमाई करने की अनुमति देता है।

इंस्टाग्राम लाइव बैज फीचर के ज़रिये फॉलोवर्स अपने पसंदीदा क्रिएटर को अपना समर्थन दिखाते हैं। इंस्टाग्राम बैज एक प्रकार का “डिजिटल टिप” है जो लोग लाइव स्ट्रीम के दौरान क्रिएटर्स को दे सकते हैं। यह बैज दिल के आकार (Heart shape) में आते हैं और जिसे आम लोग पैकेज के रूप में खरीदते है जो $0.99 – $4.99 के बीच बिकता है।

इस फीचर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जोड़ने के लिए, अपने “प्रोफ़ाइल” पर जाएं, “Professional Dashboard” पर क्लिक करें, फिर “Grow Your Business” के ऑप्शन पर टैप करें और “Badges” को सेलेक्ट करें। जब भी आप कोई लाइव स्ट्रीम शुरू करें, तो स्क्रीन के बाईं ओर जाकर “बैज” आइकन पर क्लिक करके इसे चालू करें।

7. Digital Art बेचकर पैसे कमाए

इंस्टाग्राम एक ऐसी साइट है जहां फ़ोटो और वीडियो वाला कंटेंट सबसे लोकप्रिय है। यदि आप एक आर्टिस्ट या ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो इंस्टाग्राम पर आप अपनी डिजिटल कला को ऑनलाइन बेच सकते हैं। आप इंस्टाग्राम पर पोस्टर, फोटो, वीडियो, डिजिटल पेंटिंग, एनीमेशन और क्रिप्टो आर्ट जैसी डिजिटल कलाकृतियों के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर ऐसे कई ब्रांड, कंपनियां और क्रिएटर्स हैं जिन्हें डिजिटल प्रोडक्ट्स की जरूरत पड़ती है।आप इंस्टाग्राम में एक डिजिटल आर्ट का पेज बनाकर वहां पर अपना सैंपल वर्क अपलोड कर सकते हैं और उसे ब्रांड और क्रिएटर्स को पिच कर सकते हैं।

8. Instagram Ads चलाकर पैसे कमाए

अगर आप इंस्टाग्राम के नियमित यूजर हैं तो आपने पोस्ट, वीडियो और स्टोरीज पर विज्ञापन जरूर देखे होंगे। इन विज्ञापनों के जरिये ब्रांड और कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को लोगों को प्रमोट करती है। जब लोगों को यह प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आती है तो उसे खरीद लेते है।

इंस्टाग्राम पर चलाये गए विज्ञापन 96.6% सक्रीय यूज़र्स तक हर महीने पहुंचते हैं, जो की लगभग 2 अरब संभावित ग्राहक हैं। इससे आप Instagram Ads की पहुँच का अंदाज़ा लगा सकते हैं।

अगर आपका भी कोई बिजनेस है, या आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार करना चाहते हैं, तो Instagram Ads से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है। आप इन विज्ञापनों को कम बजट में शुरू कर सकते हैं और अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंच सकते हैं। आपका विज्ञापन जितने अधिक लोगों तक पहुंचेगा, आपके प्रोडक्ट बिकने की संभावना उतनी ही अधिक होगी, जिसके माध्यम से आप पैसे कमाएंगे।

इंस्टाग्राम से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको लाखो फॉलोवर्स की जरुरत नहीं है, शुरुआत में कुछ हज़ार फॉलोवर्स के साथ भी पैसा कमाया जा सकता है। मार्केटिंग टेक फर्म HypeAuditor के अनुसार, 1,000 से 10,000 फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट औसतन ₹118,000 प्रतिमाह कमाते हैं। इन आंकड़ों को देखकर आप समझ सकते हैं कि कम फॉलोअर्स होने पर भी इंस्टाग्राम से कितनी अच्छी कमाई की जा सकती है। आप जितना बेहतर कंटेंट पोस्ट करेंगे, आप उतने ही नए लोगों तक पहुंचेंगे और आपकी कमाई भी उतनी ही अधिक होगी।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाने में इच्छुक है तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।

बिजनेस/प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं: जब आप इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाते हैं तो वह एक रेगुलर अकाउंट होता है। हालाँकि, इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट को पर्सनल और बिजनेस/प्रोफेशनल में बदलना होता है। क्यूँकि, एक बिजनेस/प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट में आपको Instagram analytics और monetization जैसी सुविधाएं मिलती है, जो आपको नार्मल अकाउंट में नहीं दी जाती है। बहुत से ब्रांड आपसे डील करने से पहले आपके ऑडियंस और इंगेजमेंट की डिटेल्स मांगते हैं, जिसे आप केवल तभी प्रदान कर पाएंगे जब आपके पास कोई बिजनेस या प्रोफेशनल अकाउंट हो।

अपना Niche चुने: इंस्टाग्राम पर सफल बनने के लिए आपको एक niche का चुनाव करना होगा। आप एक निश्चित टॉपिक को चुने और उसी पर पोस्ट और वीडियो डालें। इससे उस टॉपिक को चाहने वाले आपके पेज को फॉलो करेंगे। इंस्टाग्राम से लाभ कमाने के लिए कुछ पॉपुलर Niches इस प्रकार है: ट्रैवेलिंग, ब्यूटी, फैशन, हेल्थ और फिटनेस, लाइफस्टाइल इत्यादि।

एक निश्चित समय पर पोस्ट करें: नियमित रूप से फोटो और वीडियो अपलोड करना यह जानने का एक शानदार तरीका है कि आपके फैंस को क्या पसंद है। इसके साथ ही आपको अपनी पोस्ट टाइमिंग का भी ध्यान रखना होगा, आप किसी भी समय पोस्ट नहीं कर सकते क्योंकि इससे इंगेजमेंट खराब होने का डर रहता है। इसलिए, आप पोस्ट उस समय डालें जब आपके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा एक्टिव हो। इसके साथ ही पोस्ट करने का एक निश्चित समय रखें और उसी दौरान कंटेंट अपलोड करें।

Instagram इन्फ्लुएंसर्स कितना पैसा कमाते हैं?

फॉलोअर साइज के आधार पर दुनियाभर की मार्केटिंग एजेंसियों ने इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अकाउंट को वर्गीकृत किया है, जो की इस प्रकार है:

  • नैनो इन्फ्लुएंसर: 1000-10,000 फॉलोअर्स
  • माइक्रो इन्फ्लूएंसर: 10,000-100,000 फॉलोअर्स
  • मिड-टियर इन्फ्लुएंसर: 100,000-500,000 फॉलोअर्स
  • मैक्रो इन्फ्लुएंसर: 500,000-1 मिलियन फॉलोअर्स
  • मेगा इन्फ्लुएंसर: 1 मिलियन+ फॉलोअर्स

नैनो इन्फ्लुएंसर: इस कैटेगरी में शामिल इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट औसतन 3,000-4,000 रुपये की कमाई करते हैं।

माइक्रो इन्फ्लूएंसर: इस कैटेगरी में आने वाले इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट औसतन 40,000-50,000 रुपये तक चार्ज करते हैं।

मिड-टियर इन्फ्लुएंसर: 100,000 या अधिक फॉलोअर्स वाले इन्फ्लुएंसर प्रति sponsored post करने के लिए पर 1.5-3 लाख रूपए के बीच चार्ज करते हैं।

मैक्रो इन्फ्लुएंसर: इस कैटेगरी के इन्फ्लुएंसर प्रति पोस्ट औसतन 4 से 6 लाख रूपए तक की कमाई कर सकते हैं।

मेगा इन्फ्लुएंसर: एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स वाले इन्फ्लुएंसर एक sponsored post करने के लिए 4 लाख से लेकर 20 लाख रूपए तक चार्ज कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q. इंस्टाग्राम पर 10000 फॉलोअर्स होने पर कितना पैसा मिलता है?
Ans. अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10 हज़ार फॉलोअर्स है तो आप किसी ब्रांड के साथ पार्टनरशिप करके महीने के 35-40 हज़ार रूपए कमा सकते हैं।

Q. क्या इंस्टाग्राम पर 100 फॉलोअर्स के साथ कमाई की जा सकती है?
Ans. देखिये, इंस्टाग्राम पर आप किसी भी फॉलोवर संख्या से पैसा कमा सकते हैं। आपके फॉलोवर्स के साथ आपका जुड़ाव जितना बेहतर होगा, आप उतने ही ज़्यादा पैसा कमाएंगे।

Q. Instagram से भुगतान प्राप्त करने की न्यूनतम सीमा क्या है?
Ans. इंस्टाग्राम अपने क्रिएटर्स को न्यूनतम $25 अर्जित करने के बाद भुगतान करता है। यह पेमेंट हर महीने की 21 तारीख को क्रिएटर के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

Q. भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं?
Ans. भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, उनके इंस्टाग्राम पर 265 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीँ दूसरे नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं, जिनके वर्तमान में 90 मिलियन फॉलोअर्स हैं।


यह भी पढ़ें: