FREE Instant e-PAN Card Apply: फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं, सिर्फ 5 मिनट में

pan card apply online free

Free PAN Card Kaise Banaye: पैन कार्ड की ज़रूरत आजकल हर जगह पड़ती है, चाहे किसी बैंक में अपना खाता खोलना हो, इनकम टैक्स भरना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो। हर जगह आपसे पैन कार्ड नंबर की मांग की जाती है, और अगर यह आपके पास नहीं हो तो आपके बहुत सारे काम रुक जाते हैं।

इसी को देखते हुए भारतीय इनकम टैक्स पोर्टल ने e-PAN Card की शुरुआत की है, जिसे आप इनकम टैक्स पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर आसानी से हासिल कर सकते है।

क्या आपको भी एक नया पैन कार्ड बनाना है और जानना चाहते हैं कि PAN Card Kaise Banaye?

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कैसे आप 5 मिनट में फ्री पैन कार्ड हेतु आवेदन दे सकते हैं और अपना Instant e-PAN Card डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बस आधार कार्ड होना ज़रूरी है जो कि मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

चलिए Free Me Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

PAN कार्ड क्या है?

पैन कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है, जिसे भारतीय आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसमें एक अद्वितीय 10-अंकीय अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, इसी कोड के द्वारा व्यक्ति विशेष की पहचान होती है।

यह एक महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज के रूप में कार्य करता है और मुख्य रूप से भारत में टैक्स संबंधी उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है।

पैन कार्ड में कार्डधारक के महत्वपूर्ण विवरण जैसे उनका नाम, फोटोग्राफ, जन्म तिथि और पैन नंबर शामिल होते हैं। पैन कार्ड धारकों को बैंक खाता खोलने, प्रतिभूतियों में निवेश करने और आयकर रिटर्न दाखिल करने जैसे विभिन्न वित्तीय लेनदेन करते समय अपना पैन नंबर देना आवश्यक है। कार्ड सरकार को किसी व्यक्ति के वित्तीय लेनदेन पर नजर रखने और आयकर चोरी को रोकने में भी मदद करता है।

Related: Aadhaar-PAN Link Status Check: पैन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे चेक करें

Free e-PAN Card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मोबाइल से फ्री में e-PAN Card बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है:

  • आधार कार्ड (AADHAR CARD)
  • मोबाइल नंबर जो की आधार से लिंक हो।

(NOTE: यदि आप फ्री में पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना ज़रूरी है। क्यूंकि, पैन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजी जाती है और इसकी अनुपस्थिति में पैन कार्ड नहीं बन सकता है)

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये (Instant e-PAN Card Apply)

फ्री में ऑनलाइन इंस्टेंट ई-पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है, आप इन आसान तरीको को फॉलो करके e-PAN Card बना सकते हैं।

STEP 1: सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/) पर जाना है।

STEP 2: आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।

STEP 3: इसके बाद आपको “Quick Links” के सेक्शन पर जाना है और “INSTANT E-PAN” के विकल्प पर क्लिक करना है।

instant e pan card apply

STEP 4: आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां पर “Get New e-PAN” के विकल्प पर क्लिक करें।

Instant e PAN card apply kaise kare

STEP 5: फिर Aadhaar e-KYC करने के लिए एक पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें। फिर नीचे “I Confirm that” के बॉक्स पर टिक करने के बाद “Continue” के बटन पर क्लिक कर दें।

ध्यान में रखने योग्य बातें:

  • आवेदक को पहले कभी भी स्थायी खाता संख्या (पैन) आवंटित नहीं किया गया
  • आवेदक का सक्रिय मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा हुआ है
  • आवेदक की पूरी जन्म तिथि (DD-MM-YYYY) आधार कार्ड पर उपलब्ध है
  • आवेदक का स्थायी खाता संख्या (पैन) के आवेदन की तारीख को वह अवयस्क नहीं है।

Apply for new PAN card

STEP 6: इसके बाद आपके आधार से लिंक किए हुए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, उसे दर्ज करें और फिर “Continue” के बटन पर क्लिक कर दें।

instant e pan card apply with aadhaar

STEP 7: अब आपके सामने Validate Aadhaar Details का पेज खुलकर आएगा। इस पेज पर आपको Aadhaar e-KYC से स्कैन की गई व्यक्तिगत जानकारी देखने को मिलेगी। इसी पेज पर आपको अपनी Email ID भी वेरीफाई करनी होगी। फिर नीचे स्क्रॉल करके “I accept that” के विकल्प पर टिक करें और “Continue” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।

free e pan card apply

STEP 8: अंत में आपके सामने “Your request for e-PAN has been submitted” का मैसेज दिखाई देगा। इसके साथ ही Acknowledgement Number भी दिखेगा, इसके कहीं सेव कर लें।

instant e pan card new

इस तरह से आप फ्री में अपना ई-पैन कार्ड घर बैठे बना सकते हैं।

पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Instant e-PAN Card Download)

अपना Instant e PAN Card Download करने हेतु निम्नलिखित चरणों का अनुसरण करें।

  • इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर “Quick Links” के सेक्शन पर जाएं और “Instant E-PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

instant e pan card download

  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। इस पेज पर “Check Status/ Download PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Download e-PAN Card

  • अगले पेज पर अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, और “Continue” के बटन पर क्लिक करें।

e pan card download online

  • आपके AADHAR Card से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजी जाएगी। उसे बॉक्स में दर्ज करके “Continue” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेंगे “View E PAN” और “Download E PAN”. अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए “Download E PAN” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस तरह से आप कुछ ही मिनटों में अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

e-PAN Card पीडीएफ खोलने का पासवर्ड क्या है?

जब आप अपना Instant e-PAN Card Download करेंगे तो वह आपको PDF के फॉर्मेट में मिलेगा और उसे खोलने के पासवर्ड की मांग की जाएगी।

पैन कार्ड पीडीएफ खोलने का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि (Date of Birth) होती है, आप इसे DDMMYY के फॉर्मेट में दर्ज कर पैन कार्ड खोल सकते हैं।

उदाहरण: यदि आपकी जन्मतिथि 01-01-1990 है, तो आपको पासवर्ड के रूप में 01011990 दर्ज करना होगा।

FAQ for E-PAN Card:

Q. फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं
Ans. फ्री में पैन कार्ड बनाने के लिए आपको इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना पड़ेगा।

Q. पैन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. पैन कार्ड बनाने की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in है, यहाँ से आप पैन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दे सकते है।

Q. पैन कार्ड बनाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
Ans. पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी है। जो की सक्रिय मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।

Q. ई-पैन कार्ड कितने रुपए में बनता है?
Ans. ई-पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है, इसमें किसी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता है।

Q. पैन कार्ड खोलने का पासवर्ड क्या है?
Ans. पैन कार्ड पीडीएफ खोलने का पासवर्ड आपकी जन्मतिथि होती है। इसे DDMMYY के फॉरमेट में दर्ज करके आप अपना पैन कार्ड पीडीएफ फाइल खोल सकते हैं।


यह भी पढ़ें: