भारत में रेलवे को देश की जीवन रेखा कहा जाता है। देश में हर साल करोड़ो लोग रेलवे से यात्रा करते हैं। चाहे छोटी दूरी की यात्रा करनी हो या लंबी दूरी की, लोग ट्रेन से यात्रा करना पसंद करते हैं। क्योंकि, यह यात्रा का कम खर्चीला और आरामदायक साधन है।
अगर आपने कभी ट्रेन से यात्रा की है तो आपने IRCTC से टिकट जरूर बुक किया होगा। लेकिन, क्या आपने कभी रेलवे टिकट बुक करते समय सोचा है कि आप भी इससे जुड़कर पैसे कमा सकते हैं? जी हाँ, ये बात बिल्कुल सच है। अब आप भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग एजेंसी IRCTC के एजेंट बनकर अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और रेलवे टिकट बेचकर हर महीने 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
आइए विस्तार से जानें कि भारतीय रेलवे से जुड़कर आप कैसे कमाई कर सकते हैं।
IRCTC Agent कैसे बने?
रेलवे की टिकट बुकिंग एजेंसी खोलने के लिए आपको IRCTC की फ्रेंचाइजी लेनी होगी। जिसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC Agent बनने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद IRCTC की तरफ से आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाता है, जिसके बाद आप टिकट बुकिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
IRCTC Agent बनने के 2 तरीके हैं, पहला आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करके सीधे आवेदन कर सकते हैं। दूसरा, आप किसी भी IRCTC ऑथराइज्ड एजेंसी के माध्यम से आवेदन करके टिकट बुकिंग एजेंट बन सकते हैं। चलिए, IRCTC एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
IRCTC Agent बनने के लाभ
- IRCTC एजेंट अनलिमिटेड ई-टिकट बुक कर सकते हैं।
- टिकट कैंसिल होने के डर के बिना अधिकृत टिकट जारी कर सकते हैं।
- अधिकृत एजेंट जनरल, तत्काल, वेटिंग लिस्ट, आरएसी जैसे सभी प्रकार के टिकट बुक कर सकते हैं।
- एजेंट को IRCTC की तरफ से यूनिक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाता है।
- रेलवे बुकिंग एजेंसी खोलने के लिए ट्रेड लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है।
- आईआरसीटीसी एजेंटों को प्रति PNR 20/40 रुपये का कमीशन मिलता है। साथ ही पेमेंट गेटवे से भी टिकट किराये का 1% तक कमीशन मिलता है।
- रेलवे टिकट का किराया सीधे आपके आईआरसीटीसी वॉलेट से कट जाता है, इसलिए टिकट तेजी से बनता है।
- IRCTC एजेंट बनकर आप हर महीने 80,000 रुपए से ज्यादा कमा सकते हैं।
IRCTC अधिकृत एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?
IRCTC का अधिकृत एजेंट बनने पर आपको प्रति टिकट मिलने वाला कमीशन इस प्रकार है:
बुकिंग का प्रकार | प्रति टिकट मिलने वाला कमीशन |
नॉन एसी श्रेणी (एसएल, 2एस) | 20 रुपये/- प्रति पीएनआर |
एसी श्रेणी (1ए, 2ए, 3ए, सीसी) | 40 रुपये/- प्रति पीएनआर |
अतिरिक्त पेमेंट गेटवे (PG) कमीशन | टिकट किराये का 1% तक |
आवश्यक शर्तें
- IRCTC ऑथराइज्ड एजेंट सिर्फ e-Ticket बना सकते हैं।
- टिकट बुकिंग एजेंट बनने के लिए आपको अपना सही पता, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा।
- आपके पास एक नया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए, जो आईआरसीटीसी के साथ पहले से पंजीकृत न हो।
- आपको अपनी दुकान के बाहर IRCTC Authorized Booking Agency का बोर्ड लगाना होगा।
- अगर आप अपनी दुकान का पता बदलते हैं तो आपको इसकी जानकारी आईआरसीटीसी को देनी होगी। जिसके बाद
- आपको एक नया प्रमाणपत्र आवंटित किया जाएगा।
- अधिकृत एजेंट आईआरसीटीसी के अलावा किसी अन्य कंपनी का विज्ञापन नहीं कर सकते हैं।
IRCTC Agent बनने की पात्रता
- आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास होना चाहिए।
- आपकी दुकान किसी अच्छे लोकेशन में होनी चाहिए, जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा हो।
- आपकी दुकान में एक कंप्यूटर और प्रिंटर की व्यवस्था होनी चाहिए।
- आपके पास एक तेज इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आपकी दुकान पर IRCTC Authorized Ticket Booking का बोर्ड लगा हुआ होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
IRCTC का अधिकृत एजेंट बनने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावजों की जरुरत पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- नया मोबाइल नंबर
- नया ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
IRCTC एजेंट बनने के लिए अप्लाई कैसे करें?
आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुकिंग एजेंट बनने के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- अधिकृत एजेंट बनने के लिए आपको 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट बनवाना होगा।
- इसके साथ ही IRCTC के नाम पर 20,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और क्लास 3rd पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट भी बनवाना होगा।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ पैन कार्ड, पिछले साल का आयकर रिटर्न और अपने पते का प्रमाण अटैच करके संबंधित जोनल रेलवे ऑफिस में जमा कर दें।
- आवेदन के कुछ दिन के बाद आपको IRCTC Agent लॉगिन आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा।
Erail IRCTC Agent Online Registration Process
आप चाहे तो किसी IRCTC अधिकृत एजेंसी के माध्यम से भी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एजेंसी के माध्यम से आवेदन करने पर आपको न केवल अच्छा सहयोग मिलता है, बल्कि भागदौड़ से भी मुक्ति मिल जाती है। इसके साथ ही एजेंसी के माध्यम से अप्लाई करने पर आपको IRCTC agent ID बहुत कम समय में मिल जाती है।
यहाँ पर हम आपको eRail के माध्यम से IRCTC एजेंट बनने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये, पूरी प्रक्रिया को जाने।
- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनने के लिए eRail के पोर्टल https://erail.in/Agent-Registration-Enquiry.aspx पर जाएँ।
- आपके सामने IRCTC Agent Registration Form खुलकर आएगा।
- इस फॉर्म में अपना नाम, शॉप का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, शहर, पिन कोड, और अपने राज्य का नाम दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज कर लेने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपकी रिक्वेस्ट संबंधित IRCTC अधिकृत प्रमुख सेवा प्रदाता को भेज दिया जाएगा। इसके बाद वो आपसे कांटेक्ट करेंगे।
IRCTC Agent ID Activation
- सर्वप्रथम Erail की टीम आपके आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन फॉर्म और Subscription fees की जांच करेगी।
- फॉर्म जांच होने के बाद आपका ऑनलाइन KYC और वीडियो वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के 24 घंटे बाद ई-टोकन जनरेट होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक OTP भेजी जाएगी, जिसके जरिये वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया कम्पलीट होने के बाद आपको IRCTC Agent ID भेज दी जाएगी।
Erail IRCTC Agent ID Price
यदि आप eRail के माध्यम से IRCTC Agent ID प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ इस प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
eRail Registration charges | Validity |
₹3,999 | 1 year |
₹5,999 | 2 years |
IRCTC Agent पासवर्ड रिसेट कैसे करें?
आईआरसीटीसी एजेंट पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके IRCTC Agent Login Password Reset कर सकते हैं।
- सबसे पहले IRCTC के पोर्टल https://www.operations.irctc.co.in/AgentInterface/loginHome.jsf पर जाएँ।
- अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल में लॉगिन करें।
- आपके सामने डैशबोर्ड खुलकर आएगा, यहाँ Password Management के ऊपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने Change Profile Password का विकल्प आएगा, उसपर क्लिक करें।
- अगले पेज पर नया पासवर्ड दर्ज करके Submit के ऊपर क्लिक कर दें।
- आपका IRCTC Agent पासवर्ड चेंज हो जाएगा। अब आप इस पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं।
FAQs: Frequently Asked Questions
Q. IRCTC Agent Kaise Bane?
Ans. IRCTC Agent बनने के लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यान से भरना होगा। फिर 100 रुपए का स्टांप पेपर और 20,000 का डिमांड ड्राफ्ट IRCTC के नाम से बनाकर जरुरी दस्तावेजों के साथ संबंधित जोनल रेलवे ऑफिस में जमा करना होगा। इसके बाद आपको IRCTC एजेंट लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
Q. आईआरसीटीसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है?
Ans. आईआरसीटीसी अधिकृत एजेंट को नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपए प्रति टिकट और एसी क्लास टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 40 रुपए तक का कमीशन प्राप्त होगा। इसके साथ ही टिकट के किराए का 1% भी एजेंट को मिलेगा।
Q. आईआरसीटीसी एजेंट महीने का कितना कमा सकते हैं?
Ans. आईआरसीटीसी एजेंट प्रति माह 80,000 रुपये या उससे ज्यादा कमा सकते हैं। हालाँकि, यह राशि हर महीने की जाने वाली टिकट बुकिंग की संख्या पर निर्भर करती है।