WhatsApp Channel Join Now

IRCTC Retiring Room Booking Online: रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम कैसे बुक करें, जाने पूरी प्रक्रिया

railway retiring room kaise book kare

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा देने की कोशिश करती है, ताकि लोगों का सफर आरामदायक रहे। इन्हीं सुविधाओं में से एक है रेलवे रिटायरिंग रूम। इस सुविधा में यात्रियों को बहुत कम कीमत पर अच्छे एसी, नॉन-एसी कमरे और डॉरमेट्री बेड मिलते हैं, जहां कोई भी यात्री अपनी जरूरत के मुताबिक रह सकता है। ये कमरे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध हो जाते हैं, जिससे उन्हें होटल ढूंढने की समस्या से राहत मिलती है। साथ ही, रिटायरिंग रूम होटलों की तुलना में कहीं अधिक किफायती और सुरक्षित होते हैं।

अगर आपकी ट्रेन देरी से चल रही है या आप किसी नई जगह जा रहे हैं जहां आपको कुछ घंटे रुकना है तो आप किसी होटल या गेस्ट हाउस की बजाय रिटायरिंग रूम का रुख कर सकते हैं।

IRCTC ने देश के कई रेलवे स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम का संचालन शुरू कर दिया है। आप इन कमरों को आईआरसीटीसी टूरिज़्म की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप रिटायरिंग रूम के रिसेप्शन पर पहुंचकर रिटायरिंग रूम की ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

यदि आप भी जानना चाहते हैं कि IRCTC Retiring Room क्या है? रिटायरिंग रूम कैसे बुक करें, इनका किराया कितना है और आप इन्हें कितने समय तक के लिए बुक कर सकते हैं – तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Overview: IRCTC Retiring Room Kaise Book Kare

आर्टिकल का नामIRCTC Retiring Room Kaise Book Kare
उद्देश्यरेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक करना
लाभार्थीभारत के नागरिक
बुकिंग का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटirctctourism.com

क्या है IRCTC Retiring Room?

रेलवे रिटायरिंग रूम ऐसे कमरे हैं जो देश के अधिकतर रेलवे स्टेशनों पर मौजूद है। यह एक विश्राम कक्ष है जहाँ रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री ठहरते हैं। रिटायरिंग रूम में होटलों की तरह ही सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। आपको रिटायरिंग रूम में एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार के कमरे मिलेंगे जो सिंगल, डबल बेड और डॉरमेट्री फॉर्म में उपलब्ध हैं।

रिटायरिंग रूम को बुक करने के लिए आपके पास एक कन्फर्म टिकट या RAC टिकट होना चाहिए। इसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से रूम बुक कर सकते हैं।

रेलवे रिटायरिंग रूम कितने समय के लिए बुक कर सकते हैं?

पुरे भारत में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के रुकने के लिए होटलों की तरह रिटायरिंग रूम की व्यवस्था की गई है, इन कमरों को विभिन्न स्लॉट्स में बुक किया जा सकता है। आप रिटायरिंग रूम को न्यूनतम 3 घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए रूम बुक कर सकते हैं। इन कमरों को यात्रा के प्रारंभिक स्टेशन (Source Station) या गंतव्य स्टेशन (Destination Station) पर बुक किया जा सकता है।

रेलवे रिटायरिंग रूम बुकिंग शुल्क कितना है?

IRCTC की वेबसाइट के अनुसार, 12 घंटे के लिए Non-AC Room बुक करने की कीमत 150 रुपये और AC Room बुक करने की कीमत 450 रूपए से शुरू होती है। हालांकि, ये रूम बुकिंग की दरें विभिन्न स्टेशनों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।

इसके साथ ही आपको प्रत्येक बुकिंग पर सर्विस चार्ज देना पड़ता है जो कि इस प्रकार है:

  • रिटायरिंग रूम के लिए 24 घंटे तक 20/- रुपये और डॉरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे तक 10/- रुपये
  • रिटायरिंग रूम के लिए 24 घंटे से 48 घंटे तक 40/- रुपये और डोरमेट्री बेड के लिए 24 घंटे से 48 घंटे तक 20/- रुपये है।

रेलवे रिटायरिंग रूम में कमरे की व्यवस्था कैसी होगी?

  • रेलवे रिटायरिंग रूम में एक यात्री के लिए, एक सिंगल बेडरूम या एक डबल बेडरूम या डॉरमेट्री में एक बेड बुक किया जा सकता है।
  • 2 यात्रियों के लिए, एक डबल बेडरूम या डॉरमेट्री में दो बेड बुक किए जा सकते हैं।
  • 3 यात्रियों के लिए, एक कमरे में (एक डबल बेडरूम + एक सिंगल बेडरूम) या फिर डॉरमेट्री में तीन बेड बुक किए जा सकते हैं।
  • 4 यात्रियों को दो डबल बेड वाले कमरे या डॉरमेट्री में चार बेड की सुविधा दी जाती है।
  • 5 यात्रियों को दो डबल बेड वाले कमरे या डॉरमेट्री में पांच बेड आवंटित किए जा सकते हैं।
  • 6 पैसेंजर के लिए दो डबल बेड वाले रूम या Dormitory में छह बेड की सुविधा प्रदान की जाती है।

रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

IRCTC Retiring Room बुक करने के लिए पैसेंजर के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है।

IRCTC रिटायरिंग रूम बुक कैसे करें?

यदि आप ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन रिटायरिंग रूम बुक करने की प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीके से बताया है, आईये पूरी प्रक्रिया देखते हैं।

  • सर्वप्रथम IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर पहुंचकर अपने आईआरसीटीसी अकाउंट में लॉगिन करें।
  • वेबसाइट में लॉगिन कर लेने के बाद रिटायरिंग रूम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

how to book irctc retiring room

  • इसके बाद अपना PNR नंबर डालकर सर्च पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने रिटायरिंग रूम चुनने का ऑप्शन आएगा। अपनी जरूरत के हिसाब से रूम का चयन करें।
  • इसके बाद आप जिस स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक करना चाहते हैं, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद check-in/check-out का दिन और समय सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद बेडरूम और बेड टाइप को चुने।
  • अब आप जिस रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक करना चाहते हैं, वहां पर रूम उपलब्ध है या नहीं उसे चेक करने के लिए Check Availability के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि रूम उपलब्ध है तो रूम नंबर और स्लॉट ड्यूरेशन को सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद अपनी प्रमाणिकता साबित करने के लिए एक आइडेंटिफिकेशन कार्ड टाइप को सेलेक्ट करें, जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
  • इसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक कर पेमेंट करें।
  • रूम बुक होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन मैसेज आ जायेगा।
  • इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन रेलवे रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।

रिटायरिंग रूम ऑफलाइन बुक कैसे करें?

ऑनलाइन माध्यम के अलावा रिटायरिंग रूम को ऑफलाइन भी बुक किया जा सकता है। जो यात्री रिटायरिंग रूम ऑफलाइन बुक करना चाहते हैं वो नीचे बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।

  • रिटायरिंग रूम ऑफलाइन बुक करने के लिए अपने नज़दीकी रेलवे स्टेशन पर जाएँ।
  • इसके बाद स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुकिंग सेंटर पर पहुंचे।
  • बुकिंग काउंटर पर कर्मचारी को अपना कन्फर्म टिकट और PNR नंबर दें।
  • इसके बाद जिस स्टेशन पर रूम चाहिए, उसके बारे में बताएं।
  • फिर चेक इन की तारीख, रूम टाइप, बेड टाइप इत्यादि के बारे में जानकारी दें।
  • आखिर में रूम का किराया जमा कर उसकी रसीद प्राप्त करें।
  • इस प्रकार आप रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम ऑफलाइन बुक कर सकते हैं।

रेलवे रिटायरिंग रूम को कैंसिल करने के क्या नियम हैं?

अगर आपने देश में किसी भी स्टेशन पर रिटायरिंग रूम को बुक किया है, लेकिन आप उसे कैंसिल करना चाहते हैं तो आपको IRCTC की कैंसलेशन पालिसी के बारे में जानना जरूरी है। जिस तरह रेलवे का आरक्षित टिकट कैंसिल कराने पर कुछ पैसे कटते हैं, उसी तरह रिटायरिंग रूम की बुकिंग कैंसिल कराने पर भी आपके कुछ पैसे काट लिए जाते हैं।

  • Check-in के दिन से 48 घंटे पहले रूम कैंसिल करने पर 10% की कटौती की जाती है।
  • Check-in के दिन से 48 घंटे से कम की अवधि के अंदर रूम कैंसिल करने पर 50% की कटौती की जाती है।
  • अगर आप Check-in के दिन ही रूम कैंसिल करते हैं, तो 100% राशि की कटौती की जाती है।
  • यात्री के हिसाब से कैंसलेशन की अनुमति नहीं है, केवल कमरे के अनुसार कैंसलेशन की अनुमति है।
  • यदि एक से अधिक कमरे/डॉरमेट्री बुक किए गए हैं और कुछ कमरे/डॉरमेट्री को कैंसिल किया जा रहा है तो इस परिस्थिति में कैंसलेशन नियम 1, 2 और 3 लागू होंगे।

FAQ: IRCTC Retiring Room Booking Online

Q. IRCTC रिटायरिंग रूम कैसे बुक करें?
Ans. देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी टूरिज्म की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/ पर जाना होगा। यहाँ पर जाकर आप ऑनलाइन माध्यम से रिटायरिंग रूम बुकिंग कर सकते हैं।

Q. रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans. रिटायरिंग रूम बुक करने के लिए आपके पास कन्फर्म टिकट या RAC टिकट होना चाहिए। इसके बाद आप अपना PNR नंबर दर्ज कर रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं।

Q. रेलवे रिटायरिंग रूम को कितने घंटे के लिए बुक किया जा सकता है?
Ans. IRCTC के द्वारा रिटायरिंग रूम को बुक करने की निश्चित समय सीमा निर्धारित की गयी है। पैसेंजर न्यूनतम 3 घंटे और अधिकतम 48 घंटे के लिए रूम बुक कर सकते हैं।

Q. रिटायरिंग रूम में किस प्रकार के रूम उपलब्ध होते हैं?
Ans. रिटायरिंग रूम में यात्रियों को विभिन्न प्रकार के रूम उपलब्ध कराये जाते हैं जिनमें AC तथा non-AC के साथ सिंगल, डबल बेड रूम और डारमेट्री शामिल हैं।

Q. कितने दिन पहले रिटायरिंग रूम बुक कराया जा सकता है?
Ans. पैसेंजर यात्रा के दिन से 60 दिन पहले रिटायरिंग रूम की एडवांस बुकिंग करा सकते हैं।

Q. क्या कपल रिटायरिंग रूम में रह सकते हैं?
Ans. हां, अविवाहित जोड़े आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम में अपने लिए रूम बुक सकते हैं। एकमात्र शर्त यह है कि उनके के पास भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी वैध फोटो पहचान पत्र हो।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने IRCTC Retiring Room बुक करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। उपरोक्त हमने रिटायरिंग रूम बुकिंग से जुड़े सभी चरणों को कवर किया है। अब आप घर बैठे आसानी से देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं और वहां मिलने वाली सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।