WhatsApp Channel Join Now

JBVNL Jharkhand Bijli Bill Payment: झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?

क्या आप झारखंड में रहते हैं और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड बिजली बिल वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) का बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए, पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

jharkhand ka bijli bill kaise check kare

पूरे झारखंड में बिजली सप्लाई का काम झारखंड बिजली बिल वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के द्वारा किया जाता है। यह झारखंड की सबसे बड़ी बिजली वितरण कंपनी है जो राज्य में खुदरा और थोक उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करती है।

यदि आप झारखंड के निवासी हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप घर बैठे अपना बिजली बिल चेक और भुगतान कर सकते हैं, इसके लिए आपको बिजली विभाग के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। उपभोक्ता ऐसा JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर राज्य के बिजली उपभोक्ता बिल भुगतान से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हालाँकि, अधिकांश लोगों को झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वे अभी भी इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो जेबीवीएनएल बिल ऑनलाइन चेक करना नहीं जानते, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Bijli Bill Check करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

JBVNL Bijli Bill Check Online

आर्टिकल का नामझारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें
राज्यझारखंड
विभागझारखंड बिजली वित्तरण निगम लिमिटेड (JBVNL)
उद्देश्यनागरिकों को ऑनलाइन बिजली बिजली चेक
तथा भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटjbvnl.co.in

JBVNL जिसका फुल फॉर्म Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited है, यह झारखंड में बिजली सप्लाई करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी के द्वारा झारखंड में घरों, व्यवसायों और उद्योगों को बिजली की निरंतर आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में JBVNL के पास लगभग 3.2 मिलियन रजिस्टर्ड बिजली उपभोक्ता हैं। यह कंपनी विभिन्न श्रेणियों जैसे एचटी, एलटी, डीएस, एनडीएस, आईएएस आदि में बिजली वितरण की सुविधा उपलब्ध कराती है।

झारखंड के उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख पाएं, इसके लिए JBVNL ने एक ऑफिसियल वेबसाइट (https://jbvnl.co.in/) लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता अपने बिजली बिल भुगतान से संबंधित सारी जानकारी निकाल सकते हैं। अगर आपके पास कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर है, तो बस 2 मिनट में आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं।

JBVNL पोर्टल में उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली सेवाएँ

JBVNL के आधिकारिक पोर्टल पर झारखंड के निवासियों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है, जो की निम्नलिखित है:

  • New Connection (LTIS /HT)
  • Suvidha Portal (New Connection (LT)/Modification)
  • Energy Bill Payment
  • Fixed Cost Estimate
  • Load Calculator
  • Electric Supply Area
  • Safety Tips
  • Save Energy Get Rewarded
  • Naming and Shaming Campaign
  • Web Self Service (WSS)
  • RTI
  • Backlog Billing Data
  • Service Connection Report

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ऑनलाइन (JBVNL)

अगर आप झारखंड के निवासी है और अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज पर Consumer Service के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेन्यू खुलकर आएगा, यहाँ से Energy Bill Payment के ऑप्शन को चुने।

jharkhand bijli bill kaise check kare

  • अगले पेज पर बिजली बिल चेक करने के लिए Search Bill By के ऊपर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे: Consumer No. और Bill No. इनमे से एक ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद अपना सब-डिवीजन चुनें और कंस्यूमर नंबर दर्ज करके Please Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

jbvnl bijli bill check

  • आपके सामने बिजली बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • आप जिस महीने का बिजली बिल देखना चाहते हैं, उसके सामने दिए गए View के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
  • आप चाहे तो इस बिल को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • तो कुछ इस प्रकार आप झारखंड का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

JBVNL बिजली बिल भुगतान प्रक्रिया

अगर आपको बिजली बिल का भुगतान करना है तो यह भी आप JBVNL पोर्टल पर कर सकते हैं। झारखण्ड बिजली बिल भुगतान करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • झारखंड में बिजली बिल भुगतान करने के लिए JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज को थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और Quick Bill Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने Consumer Electricity Bill Payment Portal खुलकर आएगा।
  • यहाँ पर अपना कंज्यूमर नंबर या बिल नंबर के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना सब-डिवीजन सेलेक्ट करें।
  • फिर अपना कंज्यूमर नंबर / बिल नंबर भरकर Please Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने बिलिंग इनफार्मेशन का पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर Amount Payable के सेक्शन में आपको कितना बिजली बिल देना है वो दिखाई देगा।
  • बिल भुगतान करने हेतु Make Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना पेमेंट गेटवे (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, ईएमआई तथा वॉलेट) चुनकर पेमेंट कर दें।
  • बिजली बिल का भुगतान होते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी।

JBVNL में मोबाइल नंबर अपडेट की प्रक्रिया

यदि आप अपने झारखंड बिजली बिल कनेक्शन का मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सर्वप्रथम JBVNL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
    होमपेज पर आपको Update Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
    क्लिक करते ही, आपकी स्क्रीन पर Consumer Mobile Updation Form खुलकर आएगा।
    इस फॉर्म में अपना सबडिवीजन, कंस्यूमर नंबर, पता, मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी दर्ज करें
  • सभी जानकारियों को दर्ज कर Send OTP के ऊपर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करें।
    ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिसे आप बिजली कनेक्शन में अपडेट करना चाहते हैं।
  • इसके बाद नए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके Update के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपके JBVNL कनेक्शन का मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

Frequently Asked Questions

Q. झारखंड बिजली बिल कैसे देखें?
Ans. झारखंड के निवासियों को अपना बिजली बिल चेक करने के लिए JBVNL की आधिकारिक वेबसाइट https://jbvnl.co.in/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचकर Consumer Service के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद Energy Bill Payment के ऑप्शन पर जाकर उपभोक्ता अपना बिजली बिल देख सकते हैं।

Q. झारखंड का बिजली बिल चेक करने के लिए क्या चाहिए?
Ans. झारखंड बिजली बिल वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) का बिजली बिल चेक करने के लिए कंज्यूमर नंबर /बिल नंबर और सब-डिवीजन की जरुरत पड़ेगी।

Q. JBVNL का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. अगर आपको झारखंड में बिजली बिल, मीटर या बिजली कनेक्शन को लेकर कोई समस्या है तो आप JBVNL के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 1912 या 1800-345-6570 / 1800-123-8745 पर संपर्क कर सकते है।


Also Read: