WhatsApp Channel Join Now

Kreditbee Loan App: क्रेडिटबी से पर्सनल लोन कैसे ले

kreditbee app se loan kaise le

क्या आप एक नई कार या दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं, या जल्द ही शादी करने का प्लान है, या फिर कोई मेडिकल इमरजेंसी जैसी स्थिति है – एक व्यक्तिगत लोन हमेशा आपके निपटान में सहायक होता है, जिससे आपको अपने जीवन के ज़रूरी लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलती है।

घर के किराये से लेकर से लेकर किसी से लिया हुआ बकाया चुकाने तक, आपकी किसी भी वित्तीय आवश्यकता के लिए एक व्यक्तिगत लोन (Personal Loan) आपके बचाव में आ सकता है। हालांकि, व्यक्तिगत ऋण आवेदन की लंबी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं को देखते हुए, बहुत से लोग इसमें आवेदन करने से हिचकिचाते हैं।

अगर आपका credit score कम है तो बैंक आपको लोन देने में परहेज करते हैं और अगर कुछ बैंक लोन देने के लिए राज़ी भी हो जाते हैं तो वो भी ऊँचे ब्याज दरों पर, साथ ही में आपको कोई चीज़ गिरवी रखनी पड़ती है गारंटी के तौर पर।

तो क्या किया जाए? पर्सनल लोन कैसे लिया जाये?

अगर आप कम क्रेडिट स्कोर के साथ भी पर्सनल लोन के लिए सुविधाजनक तथा आसान तरीकों की तलाश कर रहे है, तो क्रेडिटबी ऐप (Kreditbee App) आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

इस एप्लीकेशन से कम क्रेडिट स्कोर के लिए तुरंत व्यक्तिगत लोन और वेतनभोगियों (salaried people) के लिए ₹ 1,000 से ₹ 2 लाख तक का लोन मिल जाता है। आप छोटे से उधार लेकर शुरुआत कर सकते हैं, और जैसे-जैसे आप समय पर पुनर्भुगतान करेंगे, आपके क्रेडिट स्कोर में सुधार होगा। जिससे की आप समय के साथ बड़े लोन लेने की योग्यता हासिल कर पाएगे।

क्रेडिटबी (KreditBee) क्या है?

क्रेडिटबी (Kreditbee) ऐप आपकी सभी वित्तीय जरूरतों के लिए एकमात्र समाधान है जो आपको आसानी से अपने वित्त का प्रबंधन करने देता है। आप क्रेडिटबी ऐप पर यात्रा, चिकित्सा, शिक्षा, दोपहिया वाहन, शादी, व्यक्तिगत लोन और गृह नवीनीकरण से लेकर विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।

वास्तव में, इस ऐप का उपयोग करके आप केवल 2 मिनट में 1000 रुपए से 2 लाख रुपए तक का तत्काल व्यक्तिगत लोन प्राप्त कर सकते हैं। क्रेडिटबी द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्सनल लोन ब्याज दरें अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हैं और प्रति माह केवल 1.02%* से लेकर 2.49%* तक जाती हैं।

क्रेडिटबी पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं?

क्रेडिटबी पर आपको 3 तरह के लोन दिख जायेंगे, आइये उनके बारे में आपको विस्तार से जानकारी देते है।

Flexi Personal Loan (फ्लेक्सी पर्सनल लोन): ये पर्सनल लोन की तरह ही होते हैं, मगर उससे अधिक सुविधाजनक होते हैं। इस तरह के लोन छोटे आकार के लोन होते हैं जो आमतौर पर ₹1,000 से शुरू होकर ₹10,000 तक, छोटी पुनर्भुगतान अवधि के साथ आते है। ये अवधि 62 दिनों से 6 महीनो तक की हो सकती है, जिसमे आप छोटे-छोटे टुकड़ो में ली गयी राशि का भुगतान करते है।

इसलिए, चाहे वह मकान का किराया देना हो, बीमा प्रीमियम भुगतान हो, या किसी दोस्त के जन्मदिन के लिए अंतिम समय में उपहार देना हो, फ्लेक्सी पर्सनल लोन आपको आवश्यक धन के साथ मदद करेगा।

Personal Loan for Salaried (पर्सनल लोन फॉर सलारिएड): यह लोन की कैटेगरी वेतनभोगी लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते है और आपकी सैलरी किसी कारणवश आने में देरी हो रही है तो इस लोन का उपयोग आप कर सकते है।

इसमें आपको 10000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन मिल जायेगा, और इसके पुनर्भुगतान (EMI) की अवधि भी 3 महीने से लेकर 15 महीने तक है। ये अवधि बाकी छोटे अवधि के लोन ऐप के मुकाबले कई ज़्यादा और सुविधाजनक है।

Online Purchase Loan (ऑनलाइन परचेस लोन): ये लोन आमतौर पर जो लोन हम लेते है उससे काफी अलग है, इस लोन में आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर नहीं होती बल्कि आपको बस क्रेडिटबी ऐप की मदद से चीज़े खरीदते है या फिर मोबाइल बिल का भुगतान करते है। इसमें आपको बस क्रेडिटबी पर अप्लाई करना होगा, एप्लीकेशन अप्रूवल मिलने के बाद आपको एक E-voucher मिलेगा जिसका उपयोग आप ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कर पाएंगे और फिर आसान किस्तों में खर्च की गयी राशि का भुगतान कर सकेंगे।

आपको क्रेडिटबी (Kreditbee) से लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए?

अगर आप वेतनभोगी (Salaried person) है तो आपको Personal Loan for Salaried के लिए आवेदन देना होगा, जिसमे आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे:

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • एड्रेस प्रूफ के लिए: आधार कार्ड (AADHAR Card), Voter ID या फिर पासपोर्ट
  • सैलरी अकाउंट का पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • 3 महीने की सैलरी स्लिप

अगर आप फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loan) के लिए अप्लाई करते है तो आपको ये डाक्यूमेंट्स साझा करने होंगे,

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए: आधार कार्ड (AADHAR Card), Voter ID या फिर पासपोर्ट

क्रेडिट बी से लिए गए लोन पर कितना प्रतिशत ब्याज देना होगा ?

जब भी आप कहीं से भी लोन लेने की सोचते है तो सबसे पहले आपके मन में एक ही सवाल उठता है, की इस लोन पर ब्याज कितना लगेगा।

अगर आप Kreditbee से लोन लेने की सोच रहे है तो इसमें आपको तीन प्रकार के लोन देखने को मिलते है, जिसकी ब्याज दर भी एक दूसरे से काफी अलग-अलग है। जो की ये है,

सबसे पहला है “पर्सनल लोन वेतन भोगियों के लिए” (Personal Loan for Salaried), जिसकी सालाना ब्याज दर 12.24% से शुरू होती है।

दूसरी लोन की कैटेगरी है “फ्लेक्सी पर्सनल लोन” (Flexi Personal Loan), जिसमे की आपको सालाना 18% से 29.95% का ब्याज देना होगा।

तीसरी लोन की कैटेगरी है “ऑनलाइन परचेज लोन” (Online Purchase Loan), और इसमें आपको 0 से 24% का ब्याज दर देखने को मिल सकती है।

लोन चुकाने या या फिर आसान शब्दों में कहे तो EMI भरने की अवधि 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक की है, आप जितनी जल्दी लोन चुकाएंगे आपको उतना ही कम ब्याज देना होगा।

लोन लेने की योग्यता (Eligibility) क्या है?

जैसा की हमने आपको पहले जानकारी दी की क्रेडिटबी पर 3 प्रकार के लोन उपलब्ध है, तो इसमें आवेदन देने की प्रक्रिया भी थोड़ी अलग होगी।

अगर आप वेतनभोगी है तो आपको Personal Loan for Salaried पर जाकर आवेदन देना होगा, जिसके लिए

1. आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 से ज़्यादा ही नहीं होनी चाहिए
2. आपकी महीने की सैलरी कम से कम INR 15,000 या फिर उससे ज़्यादा होनी चाहिए
3. आप जिस भी कंपनी या आर्गेनाइजेशन में है, उसमें 3 महीने तक काम किया होना चाहिए

अगर आप फ्लेक्सी पर्सनल लोन (Flexi Personal Loan) के लिए आवेदन करते है तो,

1. आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 से ज़्यादा ही नहीं होनी चाहिए
2. आपकी महीने की सैलरी 10,000 रूपए या फिर उससे ज़्यादा होनी चाहिए

Kreditbee लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

यहाँ से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना काफी सरल और तेज है। आपको बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • गूगल प्ले स्टोर (Play Store) से Kreditbee App डाउनलोड करे
  • प्रोफाइल बनाने के लिए Facebook या फिर Google profile की मदद से रजिस्टर करे
  • वहाँ एक फॉर्म आएगा उसे पूरा भरे, जिससे की यह पता चलेगा की आप लोन लेने के योग्य नहीं
  • अगर आप योग्य (eligible) हुए तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ‘eligibility successful’ का का मैसेज या फिर क्रेडिटबी की तरफ से 24 घंटे के भीतर कॉल आएगा।
  • सत्यापन के बाद, आपको KYC डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे, इसमें ज़्यादा से ज़्यादा 5-10 मिनट का समय लगेगा
  • एक बार KYC वेरीफाई हो जाने पर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।

KreditBee App Loan से संबंधित प्रश्न ( FAQ )

1. Kreditbee से पर्सनल लोन लेने पर लोन की राशि कब बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी?

एक बार आपका लोन अप्रूवल हो जाये तो आपको 15 मिनट से लेकर 24 घंटे के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर हो जाती है।

2. Kreditbee पर पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

क्रेडिटबी (Kreditbee) पर पर्सनल लोन के लिए लोन की राशि सामान्य तौर पर INR 1,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक है.

3. क्या क्रेडिटबी (Kreditbee) के पास NBFC लाइसेंस है?

जी हाँ, इसके लिए Kreditbee ने KrazyBee सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है जो एक प्रमाणित एनबीएफसी पार्टनर हैं।

4. क्या व्यक्तिगत ऋण राशि किसी और के बैंक खाते में ट्रांसफर करना संभव है?

नहीं, आप केवल अपने व्यक्तिगत बचत बैंक (Personal Savings Account) खाते में लोन की राशि ट्रांसफर करवा सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास जॉइंट बचत बैंक खाता (Joint Savings Account) है तो उसका प्रयोग किया जा सकता है।

Kreditbee Loan Customer Care Number

  • Email ID: help@kreditbee.in
  • Call: 08044292200

अन्य पढ़ें: