मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश में रहने वाली सभी पात्र महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से 1250 रुपये की राशि का भुगतान किया जाता है। हालांकि, इस सहायता राशि को पाने के लिए महिलाओं को अपनी समग्र आईडी का eKYC कराना होगा। उसके बाद ही वे लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपने आधार कार्ड को अपनी समग्र आईडी से लिंक करना होगा। लाडली बहना योजना eKYC की प्रक्रिया बहुत आसान है और आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए पूरा कर सकते हैं।
चलिए पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Ladli Behna Yojana eKYC Online 2024
आर्टिकल का नाम | लाडली बहना योजना eKYC कैसे करें |
वर्ष | 2024 |
उद्देश्य | योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु ई-केवाईसी करना |
लाभ | ₹1250/- प्रतिमाह |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश की महिलाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | samagra.gov.in |
लाड़ली बहना ई-केवाईसी के लिए आवश्यक दस्तावेज
- समग्र सदस्य आईडी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो)
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
लाड़ली बहना योजना eKYC कैसे करें?
- लाडली बहना योजना eKYC करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- होमपेज पर ‘समग्र प्रोफाइल अपडेट करें’ के सेक्शन पर जाएँ और ‘e-KYC करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आवेदक महिला अपनी समग्र आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके समग्र आईडी से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा।
- उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और ‘सुरक्षित करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
- नए पेज पर आपकी समग्र आईडी का पूरा विवरण दिखाई देगा। (उदाहरण: समग्र आईडी नंबर, नाम, लिंग, पता इत्यादि)
- इसी पेज में आपको एक सवाल दिखाई देगा “क्या आपके पास म.प्र. में भूमि है” – हाँ या नहीं का चयन कर आगे बढ़ें।
- अगले पेज पर आधार नंबर का चयन करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद ‘ओटीपी द्वारा’ ऑप्शन को चुने और “आधार से ओटीपी का अनुरोध करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी।
- ओटीपी को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और “स्वीकार करना” के बटन पर क्लिक कर दे।
- इसके बाद दी गई शर्तों पर टिक करें, फिर “स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया” के बटन पर क्लिक कर दें।
- आखिर में आपकी स्क्रीन पर ‘आपका अनुरोध सफलतापूर्वक दर्ज कर लिया गया है। आपकी जानकारी 24 घंटे के भीतर अपडेट कर दी जाएगी।’ का मैसेज दिखाई देगा।
- इस तरह आप Ladli Behna Yojana eKYC कर सकते हैं।
लाड़ली बहना योजना eKyc स्टेटस कैसे देखें?
यदि आपने समग्र आईडी से आधार को लिंक कर दिया है, तो आप इस प्रकार लाड़ली बहना योजना eKyc स्टेटस चेक कर सकते हैं। इस विधि से आप जान सकते हैं की आपका आधार कार्ड और समग्र आईडी लिंक हुआ है नहीं। आईये, पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- होमपेज पर समग्र प्रोफाइल अपडेट करें के सेक्शन पर जाएँ और ‘ई-केवायसी स्थिति जानें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपनी समग्र आई.डी. दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने लाडली बहना योजना eKYC स्टेटस दिख जायेगा।
लाड़ली बहना योजना eKYC करने के दूसरे तरीके
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी करने में सक्षम नहीं है तो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अन्य विकल्प भी दिए गए हैं, जहाँ पर जाकर महिलाएं अपनी समग्र आईडी और आधार कार्ड को लिंक करवा सकती हैं। जो की निम्नलिखित हैं:
- लाड़ली बहना योजना के कैंप और शिविरों में जाकर
- लोक सेवा केंद्र द्वारा
- एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क
- कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर
Ladli Behna Yojana eKYC FAQs
Q. लाड़ली बहना योजना eKYC करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. लाड़ली बहना योजना eKYC करने के लिए आवेदक को https://samagra.gov.in/ पर जाना होगा।
Q. लाड़ली बहना योजना की ई-केवाईसी होने में कितना समय लगता है?
Ans. लाड़ली बहना योजना की ई-केवाईसी पूरा होने में लगभग 24 घंटे का समय लगता है।
Q. लाड़ली बहना योजना का पैसा कब आएगा?
Ans. लाडली बहना योजना का पैसा हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है।
Q. लाडली बहना योजना में eKYC के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज चाहिए?
Ans. लाडली बहना योजना में eKYC करने के लिए आपके पास आवेदक की समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए।