MP Ladli Behna Yojana 2023: लाड़ली बहना योजना में नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें (पात्रता, दस्तावेज और फॉर्म)

Ladli Behna Yojana MP

देश में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु बहुत सारी सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने भी महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी योजना का शुभारम्भ किया है।

अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) लॉन्च कर दिया है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रत्येक महीने 1000 रु की आर्थिक मदद की जाएगी, जो की सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किये जायेंगे।

इस योजना के धरातल पर आने से मध्य प्रदेश में रहने वाली गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं के जीवन में स्थिरता और आर्थिक मजबूती आएगी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना के लिए पहले साल करीब 8 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है और अगले 5 वर्षों में करीब 60 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

अगर आप MP Ladli Behna Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। हमने एमपी लाडली बहना योजना की पात्रता, लाभ, जरुरी डाक्यूमेंट्स और रजिस्ट्रेशन करने के पूरे तरीके का उल्लेख किया है।

Ladli Behna Yojana 2023 Overview

योजना का नाम लाड़ली बहना योजना/Ladli Behna Yojana MP
शुरू किया गया मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
उद्देश्य बहनों के लिए आर्थिक मदद
लाभार्थी मध्य प्रदेश की महिलाएं
सहायता राशि प्रतिमाह 1000 रुपये
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइट जल्द लांच होगी
फॉर्म डाउनलोड लिंक Click Here

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओं के विकास और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 मार्च 2023 को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में किया है।

इस योजना के अंतर्गत राज्य की गरीब बहनों को सरकार की तरफ से प्रत्येक महीने 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यानि एक साल में 12,000 रुपए की मदद। इस योजना के पटल में आने के बाद महिलाओं के जीवन में खुशहाली आएगी और उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लाभ क्या-क्या है?

  • गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं का उत्थान होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1000 रु की मदद की जाएगी, यानी पूरे साल में 12,000 रुपए की मदद।
  • बुज़ुर्ग महिलाएं जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन के 600 रूपए के साथ और 400 रूपए लाड़ली बहना योजना के तहत मिलेंगे। जिससे उनकी पेंशन की राशि 1000 रुपए महीने हो जाएगी।
  • लाडली बहन योजना लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा हर महीने की 10 तारीख तक पहुंच जाएगा।
  • लाड़ली बहन योजना पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है। आपको किसी निजी एजेंसी और दलाल को पैसा देने ज़रूरत नहीं है।
  • सभी वर्ग की गरीब महिलाएं जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, और सामान्य वर्ग इस योजना के पात्र है।

लाडली बहना योजना की पात्रता (Ladli Behna Yojana Eligibility)

  • सिर्फ मध्य प्रदेश की महिलाएं ही इस योजना के पात्र है।
  • उन महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा, जो आर्थिक रूप से गरीब तथा कमजोर है।
  • आवेदक महिला की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ सिर्फ विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं ले सकती है।
  • महिला के पास पांच एकड़ या उससे कम कृषि भूमि उपलब्ध है।
  • महिला की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।

लाडली बहना योजना का लाभ कौन-कौन नहीं ले सकते?

यदि आप निचे दिए गए किसी भी कारण से Ladli Behna Yojana MP में आवेदन करने हेतु अपात्र हो सकते हैं।

  • महिला के घर में कोई आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • महिला अथवा उसके परिवार में कोई भी सरकारी पेंशन लेने वाला नहीं होना चाहिए।
  • अगर आप किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं तो आप आवेदन नहीं कर सकते।
  • घर में चार पहिया वाहन जैसे जीप,कार और ट्रैक्टर नहीं होना चाहिए।
  • महिला या महिला के परिवार में मौजूद कोई व्यक्ति सांसद, वार्ड पंच या सरपंच नहीं होना चाहिए।

लाडली बहना योजना के लिए दस्तावेज (Ladli Behna Yojana Documents)

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना ज़रूरी है
  • आवेदक के परिवार और स्वयं की समग्र आईडी (Samagra ID)
  • समग्र आईडी में e-KYC होना ज़रूरी है
  • समग्र आईडी और आधार कार्ड में आवेदक की जानकारी सामान होनी चाहिए
  • मोबाइल नंबर

NOTE: अगर किसी कारणवश आपकी समग्र आईडी का e-KYC अभी तक नहीं हुआ है, तो उसे 25 मार्च 2023 से पहले करवा लें। अन्यथा, आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा।

लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी eKYC ऐसे करें>>> Samagra ID Aadhar eKYC

लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें? (Ladli Behna Yojana Online Apply)

अगर आप लाडली बहना योजना का लाभ लेने में इच्छुक हैं, तो आपको बता दें कि Ladli Behna Yojana Form भरना 15 मार्च 2023 से शुरू हो जायेगा।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवेदन पत्र भरने के लिए गांव और वार्ड में शिविर लगाने की घोषणा की है। आपके गांव में ही आवेदन भरने और जमा करने के लिए सरकारी कर्मचारी उपलब्ध रहेंगे। आप अपने घर में आराम से आवेदन भर कर शिविर में जमा कर सकते हैं।

यह आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2023 से शुरू होगी और 30 अप्रैल 2023 तक चलेगी। आपसे निवेदन है कि अपना पंजीकरण इन दिनों के अंदर ही करवा लें। योजना में चयनित महिलाओं को 10 जून 2023 से उनके अपने बैंक खाते में 1000 रुपए की मदद भेजी जाएगी।

Ladli Behna Yojana Form PDF Download

लाडली बहना योजना का पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें: Ladli Behna Yojana Application Form

FAQ:

Q. लाडली बहना योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

Ans. लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को हर माह 1000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Q. लाडली बहना योजना का फॉर्म भरना कब शुरू होगा?

Ans. लाड़ली बहना योजना के आवेदन फॉर्म 15 मार्च 2023 से भरे जायेंगे।

Q. लाड़ली बहना योजना में लाभ लेने के लिए महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?

Ans. लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 23 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।

Q. लाडली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. एमपी लाडली बहना योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया अभी ऑनलाइन नहीं हुई है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आवेदन करने के लिए गांव और वार्ड में शिविर का आयोजन किया जायेगा।