WhatsApp Channel Join Now

Aadhaar-Ration card Link: राशन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें?

ration card ko aadhar se link kaise kare

Aadhaar-Ration card Link: केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक अब सभी प्रमुख दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया है. इस आदेश से राशन कार्ड भी अछूता नहीं है, अब जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड है उन्हें अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक करना होगा। यदि आप आधार से राशन कार्ड को नहीं जोड़ते हैं तो आपको सरकारी राशन मिलना बंद हो सकता है।

जैसा की आप जानते होंगे की अभी हाल ही में वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) को लांच किया गया है। इसके माध्यम से NFSA के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र राशन कार्ड धारक/लाभार्थी देश में कहीं से भी सरकारी राशन ले सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के सभी राशन कार्डधारकों को अपना राशन कार्ड आधार से लिंक करना होगा।

राशन कार्डधारकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा ऑनलाइन ही यह प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिसके लिए नागरिकों को अपने राज्य की राशन कार्ड वेबसाइट पर जाना होगा और वहां से राशन कार्ड और आधार को लिंक करना होगा।

यदि आप भी अपने Ration Card को Aadhar Card से लिंक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हम नीचे चरणबद्ध तरीके से पूरी प्रक्रिया को बताने जा रहें है।

संक्षिप्त विवरण: Ration Card to Aadhaar Link

आर्टिकल का नामराशन कार्ड से आधार लिंक कैसे करें
विभागखाद्य आपूर्ति विभाग
उद्देश्यफर्जी राशन कार्ड रद्द करना
माध्यमऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in

राशन कार्ड और आधार लिंक 2024

आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि राशन कार्ड के ज़रिये होने वाली धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामलों को कम किया जा सके.

हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं जो अयोग्य होते हुए भी सरकारी राशन का फायदा उठा रहे हैं. एक ही घर में कई-कई राशन कार्ड बने हुए हैं, जिससे गरीबों और असहाय लोगों का हिस्सा छीन रहा है और उन्हें पर्याप्त राशन नहीं मिल पा रहा है.

ऐसे लोगों को सरकार की तरफ से अपील की गयी है कि वो अपना राशन कार्ड निरस्त करवा लें, यदि वो ऐसा खुद से नहीं करते हैं तो सत्यापन के समय खाद्य विभाग के द्वारा उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा।

इतना ही नहीं राशन कार्ड के आधार से लिंक होने के बाद सबसे बड़ा फायदा प्रवासियों को मिलेगा. दूसरे राज्यों में काम करने जाने वाले प्रवासी पहले अक्सर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन से वंचित रह जाते थे. लेकिन वन नेशन वन राशन कार्ड के कार्यान्वयन के साथ, वे अब भारत के किसी भी राज्य के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) केंद्रों से राशन प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के फायदे क्या हैं?

  • गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लोगों को रियायती दरों पर राशन मिलेगा।
  • दूसरे राज्यों में काम करने जाने वाले प्रवासी अब उसी राज्य से राशन ले पाएंगे।
  • एक से अधिक राशन कार्ड रखने वालों को अब सरकारी राशन नहीं मिलेगा, जिससे अन्य लोगों को फायदा होगा।
  • राशन कार्ड और आधार लिंक होने से सरकार के पास पात्र राशन कार्डधारकों का डेटा मौजूद रहेगा।
  • ऐसे लोग जो अयोग्य है फिर भी राशन ले रहें है उनका सरकारी राशन लिस्ट से नाम रद्द हो जायेगा।
  • राशन कार्ड से आधार लिंक हो जाने पर आप इससे बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा ड्राइविंग लाइसेंस भी बना सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड नंबर
  • राशन कार्ड नंबर
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (जो की आधार कार्ड से लिंक हो)
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी (यदि ऑफलाइन माध्यम से लिंक कर रहे हैं)
  • परिवार के मुखिया के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • परिवार के हरेक सदस्य के आधार की फोटोकॉपी
  • मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ऑनलाइन?

बहुत से राज्य राशन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन प्रदान करते हैं। हम यहाँ पर पश्चिम बंगाल का उदाहरण दे रहें है। जो की निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले अपने राज्य के PDS पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर ‘Ration Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर ‘Link Aadhaar and Mobile No. with Ration Card’ के ऑप्शन को चुने।

link aadhar to ration card

  • अगले पेज पर अपने राशन कार्ड की कैटेगरी का चुनाव करें, इसके बाद अपना राशन कार्ड नंबर डालकर ‘Search’ के बटन पर क्लिक कर दें।

ration card aadhar link online

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कार्ड धारक का नाम, मुखिया का नाम और आधार नंबर लिंक की स्थिति दिखाई देगी।
  • फिर ‘Link Aadhar and Mobile Number’ के बॉक्स पर टिक करें।

ration card aadhar card link kaise kare

  • इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें और ‘SEND OTP’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड प्राप्त होगा, उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें।
  • फिर ‘Do-eKYC’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Aadhaar is linked” का स्टेटस दिख जायेगा।
  • इस तरह आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें ऑफलाइन?

कई सारे राज्य ऐसे ही जहाँ पर राशन कार्ड और आधार को जोड़ने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आपको वहां ऑफलाइन माध्यम से अपने राशन कार्ड को लिंक कराना होगा। चलिए पूरी प्रक्रिया देखते हैं:

  • अपने नज़दीकी PDS केंद्र या सरकारी राशन की दुकान पर जाएँ।
  • आपके राशन कार्ड से जितने भी सदस्य जुड़े हुए है, उनके आधार कार्ड की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लेकर जाएँ।
  • अगर आपका बैंक अकाउंट और आधार लिंक नहीं है तो बैंक पासबुक की कॉपी भी जमा कर दें।
  • अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी और ज़रूरी दस्तावेज PDS दुकान पर जमा करें।
  • इसके बाद पीडीएस कर्मचारी आपके आधार कार्ड का सत्यापन करने हेतु फिंगरप्रिंट प्रमाणीकरण का उपयोग करेंगे।
  • इसके बाद आपका आधार और राशन कार्ड लिंक कर दिया जायेगा, जिसकी सूचना आपको SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेश खाद्य पोर्टल की लिस्ट

इस लिस्ट में आप सभी राज्यों के राशन कार्ड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशआधिकारिक वेबसाइट
Andhra Pradeshhttps://epds2.ap.gov.in/epdsAP/epds
Arunachal Pradeshhttp://arunfcs.gov.in/
Assamhttps://fcsca.assam.gov.in/
Anadaman & Nicobar Islandshttp://dcsca.andaman.gov.in/?AspxAutoDetectCookieSupport=1
Biharhttp://epds.bihar.gov.in/
Chandigarhhttp://chdfood.gov.in/
Chhattisgarhhttps://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx
Dadra & Nagar Havelihttp://fcs.dnh.nic.in/
Daman & Diuhttp://pgrams.daman.nic.in/nfsadaman/#
Delhihttp://fs.delhigovt.nic.in/wps/wcm/connect/DOIT_Food/food/home
Goahttps://goacivilsupplies.gov.in/
Gujarathttps://fcsca.gujarat.gov.in/index.htm
Haryanahttp://haryanafood.gov.in/en-us/
Himachal Pradeshhttps://epds.co.in/
Jammu & Kashmirhttp://jkfcsca.gov.in/
Jharkhandhttps://www.jharkhand.gov.in/food
Karnatakahttps://ahara.kar.nic.in/
Keralahttps://civilsupplieskerala.gov.in/
Lakshadweephttps://pds.utl.gov.in/
Ladakhhttps://ladakh.nic.in/food-civil-supplies-consumer-affairs/
Madhya Pradeshhttp://food.mp.gov.in/hi
Maharashtrahttp://mahafood.gov.in/website/marathi/home.aspx
Manipurhttps://manipur.gov.in/department-of-consumer-affair-food-and-public-distribution/
Meghalayahttps://megfcsca.gov.in/
Mizoramhttp://mizorampds.nic.in/
Nagalandhttps://fcs.nagaland.gov.in/
Puducherryhttps://pdsswo.py.gov.in/onlineservices/Home.aspx?service_code=0
Punjabhttp://foodsuppb.gov.in/
Rajasthanhttps://food.rajasthan.gov.in/
Sikkimhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
Tamil Naduhttps://tnpds.gov.in/home.xhtml
Telanganahttps://epds.telangana.gov.in/FoodSecurityAct/
Tripurahttps://epdstr.gov.in/
Uttar Pradeshhttp://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
Uttarakhandhttp://fcs.uk.gov.in/
West Bengalhttps://wbpds.gov.in/

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख क्या है?

Ans. यदि आपने अभी तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो सरकार ने इसके लिए एक आखिरी मौका दिया है। भारत सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की तारीख 31 दिसम्बर 2023 रखी है। आप इस तारीख से पहले अपने राशन कार्ड को आधार से जोड़ लें।

Q. राशन कार्ड को आधार से लिंक करने पर कितना पैसा लगेगा?

Ans. आप अपने राज्य के PDS की वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड को आधार से लिंक फ्री में कर सकते हैं। इसके लिए कोई पैसा नहीं लगता है।


Also Read: