WhatsApp Channel Join Now

LPG Gas e-KYC Kaise Kare: सब्सिडी चालू रखने के लिए खुद से करें गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी, जाने पूरी प्रक्रिया

LPG Gas E-KYC Kaise KareLPG Gas E-KYC Kaise Kare: अगर आपके घर में भी एलपीजी गैस कनेक्शन है तो सरकार की तरफ से आपके लिए एक बड़ी अपडेट आयी है। भारत सरकार के निर्देशानुसार अब सभी गैस कनेक्शन धारकों को सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। यदि लाभार्थी निर्धारित समय के भीतर ई-केवाईसी पूरा नहीं करते हैं, तो उनकी गैस सब्सिडी बंद कर दी जाएगी।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस कंपनी का गैस कनेक्शन (जैसे Bharat Gas, HP Gas, Indane) इस्तेमाल कर रहे हैं, सभी धारकों को अपना आधार कार्ड गैस कंपनी से लिंक कराना होगा।

यदि आप भी LPC Gas KYC Online करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके से एलपीजी गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करने के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये, पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Overview: LPG Gas KYC Update Online

आर्टिकल का नामLPG Gas E-KYC Kaise Kare
उद्देश्यएलपीजी गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी
लाभगैस सब्सिडी
गैस कंपनी का नामBharat Gas, HP Gas, Indane
ई-केवाईसी का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.mylpg.in

LPG Gas e-KYC Kaise Kare 2024

दोस्तों, अब आपको एलपीजी गैस ई-केवाईसी करने के लिए गैस एजेंसी में जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से गैस कनेक्शन ई-केवाईसी ऑनलाइन कर सकते हैं। उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने वाली सभी प्रमुख कंपनियों ने ऑनलाइन केवाईसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अगर आप भी एलपीजी गैस की ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mylpg.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर जाकर आप अपनी गैस कंपनी का नाम चुनकर ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। गैस कनेक्शन की ई-केवाईसी करने के लिए उपभोक्ता के पास आधार कार्ड नंबर, एलपीजी आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

जल्द करा लें e-KYC, नहीं तो बंद हो जाएगी सब्सिडी!

तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, उपभोक्ताओं को रियायती कीमतों पर गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए अपने खातों का ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। उपभोक्ता अपनी गैस एजेंसी में जाकर eKYC को पूरा करवा सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता चाहें तो एलपीजी गैस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से भी ई-केवाईसी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने एलपीजी गैस कनेक्शन की ऑनलाइन केवाईसी करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी है। आइये देखते हैं पूरी प्रक्रिया.

एलपीजी गैस ई-केवाईसी करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी
  • कंज्यूमर नंबर
  • आधार कार्ड नंबर
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
नोट: अगर आपको अपनी LPG ID नहीं पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके इसे जान सकते हैं।

एलपीजी गैस ई-केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें?

इच्छुक उपभोक्ता निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करके LPG Gas E-KYC Online माध्यम से पूरा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले एलपीजी गैस की ऑफिसियल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • स्क्रीन के दायीं तरफ आपको भारत, एचपी गैस और इंडेन गैस का विकल्प दिखाई देगा। आपके पास जिस कंपनी का कनेक्शन है उसके चित्र पर क्लिक करें।

lpg gas kyc update online

  • क्लिक करते ही आप उस कंपनी के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे।
  • इसके बाद New User के ऊपर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अगर आप पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको साइन इन करना होगा।
  • लॉगिन हो जाने के बाद स्क्रीन पर गैस कनेक्शन से जुड़ी सभी जानकारी दिखाई देगी।
  • आपके सामने Track your Refill का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • यहाँ पर अब तक आपने जितने सिलिंडर बुक किये है उसकी हिस्ट्री दिखाई देगी, साथ ही में सब्सिडी भी दिखाई देगी।
  • इसके बाद स्क्रीन के बाईं तरफ Aadhaar authentication का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको आधार के आखिरी 4 अंक दिखाई देंगे, यहाँ कैप्चा कोड भरकर Generate OTP के बटन पर पर क्लिक कर दें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी, उसे दर्ज कर Authenticate के बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर ऑथेंटिकेट सक्सेसफुली का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब एलपीजी गैस ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है।
  • इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल से गैस कनेक्शन की e-KYC पूरा कर सकते हैं।

FAQs

Q. भारत गैस का eKYC कैसे करें?
Ans. यदि आपके पास भारत गैस कनेक्शन है, तो आप भारत गैस की आधिकारिक वेबसाइट https://my.ebharatgas.com/LPGservices/index पर जाकर अपना eKYC स्वयं कर सकते हैं। इसके लिए आपको उपभोक्ता संख्या, एलपीजी आईडी और पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

Q. एचपी गैस का eKYC कैसे करें?
Ans. HP गैस की ई-केवाईसी करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/LPGservices.aspx पर जाएँ। होमपेज पर आपको KYC का विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें। इसके बाद अपनी LPG ID दर्ज कर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करें।

Q. इंडेन गैस का eKYC कैसे करें?
Ans. इंडेन गैस कनेक्शन की ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आपको https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/LPG/pages_lpgservices पर जाना होगा। होमपेज पर KYC के विकल्प को चुने। इसके बाद अपनी एलपीजी आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर KYC को पूरा करें।