WhatsApp Channel Join Now

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ | Majhi Ladki Bahin Yojana

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana

हमारे देश में महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उनके आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव 2024 से पहले महिलाओं के लिए एक वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है।

हाल ही में बजट सत्र के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना” का ऐलान किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसका लाभ 21 से 60 साल की महिलाएं उठा सकती हैं।

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो आपको इसके लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana से जुड़ी सारी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, योजना के लिए पात्रता, आवश्यक दस्तावेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024

हाल ही में महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने 2024-25 के लिए मानसून सत्र का बजट पेश किया। इस बजट सत्र के दौरान राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य के लोगों के लिए कई सौगातों का ऐलान किया, जिसमें सबसे अहम घोषणा महिलाओं को ध्यान में रखकर की गई।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जुलाई से हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। यह धनराशि Majhi Ladki Bahin Yojana के अंतर्गत राज्य की पात्र महिलाओं को प्रदान किया जायेगा। इस कल्याणकारी योजना के लिए 46,000 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट आवंटित किया जाएगा। इस योजना का लाभ 21 से 60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए सभी पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा लांच की गई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

माझी लड़की बहन योजना के तहत आवेदन की तिथि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक निर्धारित की गई थी, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2024 कर दिया है। राज्य की जो महिलाएं इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, वे इन तिथियों के भीतर अपना पंजीकरण करा सकती हैं।

आपको बता दें कि यह योजना मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना से प्रेरित होकर शुरू की गई है। जिसमें महिलाओं को प्रति महीने 1250 रुपए का मासिक भत्ता प्रदान किया जाता है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का उद्देश्य

महाराष्ट्र में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत तथा सशक्त बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि महिलाएं अपनी आवश्यकताओं के लिए किसी और पर निर्भर न रहें और अपनी आवश्यकताओं को स्वयं पूरा कर सकें।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता

अगर आप Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जो की ये हैं:

  • सिर्फ महाराष्ट्र राज्य की मूल निवासी महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • महिलाएं जिनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच है वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • आर्थिक रूप से कमजोर तथा गरीब रेखा से नीचे आने वाली महिलाएं इस योजना के पात्र हैं।
  • महिलाएं जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम है वो इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

माझी लाडकी बहिन योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना से संबंधित आवश्यक तिथियों की जानकारी जारी कर दी गई है। जो कि इस प्रकार है:

योजना लॉन्च की तारीख28 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू1 जुलाई 2024
योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि31 अगस्त 2024
पैसा मिलना शुरू होगासितंबर 2024 से

आवश्यक दस्तावेज

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

माझी लाडकी बहिन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नारी शक्ति दूत ऐप का इस्तेमाल करना होगा। जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया नीचे दी गयी है:

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
  • प्ले स्टोर के सर्च बार में Narishakti Doot टाइप करें।

Narishakti Doot app

  • इसके बाद ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।
  • नारी शक्ति दूत ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें।
  • अपना मोबाइल नंबर डालकर ऐप में लॉगिन करें।

Nari Shakti Doot app

  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना” का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज होने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन माध्यम से माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

यदि आप महाराष्ट्र की मूलनिवासी महिला है और Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको हमीपत्र माझी लाडकी बहिन पीडीएफ डाउनलोड का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके डिवाइस में आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा।
  • इसके बाद फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालें।
  • अब इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
  • इसके बाद जरुरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • इसके बाद फॉर्म को निकटतम आंगनबाड़ी केंद्र, बाल विकास कार्यालय या ग्राम पंचायत वार्ड/सुविधा केंद्र में जमा कर दें।
  • फॉर्म सफलतापूर्वक जमा हो जाने के पश्चात आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपके बैंक खाते में 1500 रुपए की आर्थिक सहायता ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQs: Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024

Q. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया कब शुरू होगी?
Ans. माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई के महीने से शुरू की जाएगी। महाराष्ट्र सरकार जुलाई से राज्य के सभी भागों में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर देगी।

Q. माझी लाडकी बहिन योजना में आवेदन करने की आयु सीमा क्या है?
Ans. इस योजना में आवेदन करने के लिए महिला की आयु 21 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Q. माझी लाडकी बहिन योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. इच्छुक महिलाएं जो इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, उन्हें 31 अगस्त 2024 तक अपना पंजीकरण करा लेना चाहिए।

Q. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना का आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें?
Ans. आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र, बाल विकास कार्यालय या ग्राम पंचायत वार्ड/सुविधा केंद्र पर जाकर योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो माझी लाडकी बहीण योजना हमीपत्र पीडीएफ डाउनलोड हमारे वेबसाइट के जरिये भी कर सकते हैं।