MP Bijli Bill Check Online: मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023

mp bijli bill kaise check kare

क्या आप जानना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में बिजली बिल कैसे चेक करें? अगर आपका जवाब हां है तो आप सही जगह पर आये हैं. इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

MP Bijli Bill Check Online: अगर आप एमपी में रहते हैं और आपके घर में बिजली कनेक्शन उपलब्ध है तो आप बिजली बिल का भुगतान ज़रूर करते होंगे। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आपको समय पर बिजली बिल नहीं मिलता है, चाहे वह मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी के वजह से हो या किसी अन्य कारण से। ऐसे में हमें यह मालूम नहीं चलता कि बिजली का बिल कितना हुआ है।

इस समस्या के समाधान के लिए एमपी बिजली विभाग ने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन वेबसाइट की सुविधा प्रदान की है। प्रदेश में रहने वाले बिजली उपभोक्ता अब घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से MP Bijli Bill ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

चलिए मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Overview: MP Bijli Bill Check 2023

आर्टिकल का नाममध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें
राज्यमध्य प्रदेश
उद्देश्य बिजली बिल से संबंधित सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराना
बिजली बिल चेक करने का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें ऑनलाइन 2023

मध्य प्रदेश में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों को क्षेत्र के आधार पर 3 भागों में वर्गीकृत किया गया है। राज्य के पूर्व ,पश्चिम और मध्य क्षेत्र में ये कंपनियां बिजली वितरण करती है।

इन बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों के नाम निम्नलिखित हैं:

  1. MPPKVVCL (मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड)
  2. MPPKVVCL (मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड)
  3. MPMKVVCL (मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड)

इन तीनों बिजली आपूर्ति कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट भी अलग-अलग हैं। आप मध्य प्रदेश में जिस क्षेत्र से आते हैं उस क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल देख और भुगतान कर सकते हैं।

नोट: यदि आप अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी (Discom) का नाम नहीं जानते हैं तो अपनी बिजली बिल की रसीद देखें, उसमें आपको सबसे ऊपर बिजली वितरण कंपनी का नाम दिखाई देगा। इसके बाद आप इस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों के नाम तथा आधिकारिक वेबसाइट

बिजली कंपनी का नाम स्थानऑफिशियल वेबसाइट
MPPKVVCL (Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd)जबलपुरwww.mpez.co.in
MPPKVVCL (Madhya Pradesh Paschim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd)पश्चिम क्षेत्रmpwzservices.mpwin.co.in
MPMKVVCL (Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Ltd)भोपालportal.mpcz.in

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें ऑनलाइन?

जैसा कि इस आर्टिकल में हम पहले ही बता चुके हैं कि मध्य प्रदेश में क्षेत्र के हिसाब से तीन बिजली कंपनियों द्वारा बिजली का वितरण किया जाता है। इन तीनों डिस्कॉम की वेबसाइट भी अलग-अलग हैं, जहां पर जाकर राज्य के नागरिक अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

नीचे हम आपको तीनों बिजली वितरण कंपनियों का बिजली बिल कैसे देखें इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए, शुरू करते हैं:

MPPKVVCL: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?

  • MPPKVVCL का बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिए उपभोक्ता सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (https://www.mpez.co.in/) को ओपन करें।
  • आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • मेनू बार में Consumer Services के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, यहाँ View & Pay Your Bills Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mp bijli bill kaise check kare

  • अगले पेज पर Pay Your LT Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें और View & Pay Your LT Bill को चुने।
  • नए पेज पर अपना IVRS Number दर्ज करें और Click to Proceed के बटन पर क्लिक दें।
  • आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जायेगा।
  • तो कुछ इस प्रकार आप मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड (MPPKVVCL) बिजली बिल ऑनलाइन देख सकते हैं।

MPPKVVCL: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बिजली बिल कैसे चेक करें?

यदि आप मध्य प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र से आते हैं तो आप कुछ इस प्रकार अपने Electricity Bill को देख सकते हैं।

  • सबसे पहले MPPKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट (https://mpwzservices.mpwin.co.in/) को ओपन करें।
  • मेनू में Online Bill Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें। (जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है)

mp paschim kshetra bill view

  • अगले पेज पर Retail Bill Payment LT (एलटी रिटेल बिल भुगतान) के ऑप्शन का चयन करें।
  • अपना IVRS No. दर्ज करें और View & Pay Energy Bill के बटन पर क्लिक कर दें।

madhya pradesh bijli bill kaise check karen

  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर बिजली का बिल खुलकर आ जायेगा।
  • इस तरह से आप मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड का बिजली बिल देख सकते हैं।

MPMKVVCL: मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बिजली बिल चेक कैसे करें?

  • मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र में बिजली का बिल चेक करने के लिए MPMKVVCL की आधिकारिक वेबसाइट (https://portal.mpcz.in/web/) पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और Electricity Bill Payment के सेक्शन पर जाएँ।
  • इसके बाद Click Here to Pay के बटन पर क्लिक करें।

mp bijli bill check online

  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर Online Bill Payment का पेज ओपन हो जायेगा।
  • यहाँ पर आप Account No./ IVRS Number या Mobile Number में से किसी एक ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद आपने जिस भी ऑप्शन को चुना है, उससे संबंधित नंबर को दर्ज करें।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

Mp bijli bill kaise dekhe online

  • आपके समक्ष बिजली का बिल खुलकर आ जायेगा।
  • इस प्रकार आपकी मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q. मध्य प्रदेश में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए किस नंबर की जरूरत पड़ती है?
Ans. मध्य प्रदेश में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको IVRS number की जरुरत पड़ेगी। यह नंबर आपको पुराने बिजली बिल रसीद में मिल जायेगा।

Q. मध्य प्रदेश में अपने क्षेत्र की विद्युत वितरण कम्पनी का नाम कैसे पता लगाएं?
Ans. अगर आपको अपने क्षेत्र की विद्युत वितरण कम्पनी का नाम नहीं पता है, तो अपने पुराने बिजली बिल की रसीद को चेक करें। उस रसीद में सबसे ऊपर आपके विद्युत वितरण कम्पनी का नाम मिल जायेगा।

Q. मध्य प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans. यदि आपको बिजली बिल, मीटर या बिजली कनेक्शन से संबंधित कोई समस्या है तो मध्य प्रदेश बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।

Q. क्या मध्य प्रदेश में बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं?
Ans. जी हाँ, आप मध्य प्रदेश बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना बिजली बिल ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्षेत्र की विद्युत वितरण कम्पनी के वेबसाइट पर जाना होगा।


Also Read: