MP Free Laptop Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रहने वाले मेधावी और होनहार छात्रों के लिए एक शानदार योजना की शुरुआत की है, जिसे फ्री लैपटॉप योजना के नाम से जाना जाता है।
इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश में रहने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंकों से पास की है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से मुफ्त लैपटॉप दिया जाएगा। राज्य सरकार की तरफ से सभी मेधावी छात्रों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिसका उपयोग करके छात्र लैपटॉप खरीद सकते हैं।
यदि आप भी फ्री लैपटॉप योजना में आवेदन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना का फॉर्म कैसे भरें, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको MP Free Laptop Yojana 2023 से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत कराएँगे जैसे कि योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ,योजना से होने वाले लाभ, पात्रता ,ज़रूरी दस्तावेज़ इत्यादि।
सटीक जानकारी लेने के लिए कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
MP Free Laptop Yojana 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ‘मुफ्त लैपटॉप वितरण योजना’ शुरू की गई है। इस योजना के तहत ऐसे छात्र जिन्होंने 12वीं की परीक्षा 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण की है, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
राज्य सरकार ऐसे छात्रों को ₹25000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जो डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। इन पैसों का इस्तेमाल छात्र लैपटॉप खरीदने के लिए कर सकते हैं। इस प्रोत्साहन राशि के अलावा छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
हालाँकि, इस योजना का लाभ केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा प्रशासित कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को दिया जाएगा। यदि छात्र ने किसी अन्य बोर्ड से बोर्ड परीक्षा दी है तो वह इस मुफ्त लैपटॉप योजना का लाभ नहीं उठा पाएगा।
Highlights of MP Free Laptop Yojana 2023
योजना का नाम | मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | 12वीं पास छात्र |
साल | 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | shikshaportal.mp.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 0755-2600115 |
ईमेल | shikshaportal@mp.gov.in |
मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश में शिक्षा के स्तर में वृद्धि लाना तथा शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण पर फोकस करना है। प्रदेश में प्रत्येक वर्ष 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें से कई मेधावी और होनहार छात्र पास होकर निकलते हैं।
यद्यपि, आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वो प्रतिभाशाली होते हुए भी पीछे रह जाते हैं। मगर अब इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार ऐसे छात्रों को फ्री लैपटॉप मुहैया कराएगी, जिसकी मदद लेकर ऐसे छात्र अब अपनी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रख पाएंगे।
मध्यप्रदेश लैपटॉप योजना का पैसा कब मिलेगा?
ऐसे सभी छात्र जिनका नाम फ्री लैपटॉप योजना की लिस्ट में है उन्हें 26 जुलाई, 2023 को लैपटॉप की राशि प्रदान की जाएगी। एमपी सरकार सभी योग्य विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रु की राशि प्रदान करेगी।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना के लाभ और विशेषताएं
- योजना के तहत मध्य प्रदेश के मेधावी छात्रों को फ्री लैपटॉप दिया जायेगा।
- राज्य सरकार सभी योग्य छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25000 रु की सहायता राशि प्रदान करेगी।
- सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
- राज्य सरकार प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करेगी।
- ऐसे सभी छात्र जिन्होंने 12वीं अच्छे अंको से पास की है, उन्हें योजना का लाभ मिलेगा।
- फ्री लैपटॉप मिलने से अब छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।
एमपी लैपटॉप योजना के लिए पात्रता
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं
- आवेदक के परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाएं हैं, सिर्फ वही इस योजना के पात्र हैं।
- केवल माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) द्वारा प्रशासित स्कूल के छात्र ही इस योजना में भाग ले पाएंगे।
- आवेदक की स्कूल में 75% उपस्थिति अनिवार्य है।
मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- विद्यार्थी की समग्र आईडी
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट पासबुक की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना 2023 का फॉर्म कैसे भरें
फ्री लैपटॉप योजना में ऑनलाइन आवेदन और फॉर्म भरने की प्रक्रिया काफी सरल है। आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले एमपी फ्री लैपटॉप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- होमपेज पर लैपटॉप वितरण के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पर अपनी पात्रता जानें के विकल्प को चुने।
- नए पेज पर कक्षा 12वीं का रोल नंबर और वर्ष का चुनाव करें।
- इसके बाद Get Details of Meritorious Student के बटन पर क्लिक कर दें।
- यदि आप योजना के पात्र होंगे, तो आप फ्री लैपटॉप योजना का एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
एमपी फ्री लैपटॉप योजना: शिकायत दर्ज करें
यदि आपको एमपी फ्री लैपटॉप योजना से सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए या फिर ऑनलाइन आवेदन को लेकर कोई शिकायत है तो आप इस लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपनी परेशानी का हल निकाल सकते हैं।
- हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115
- ईमेल: shikshaportal@mp.gov.in