मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल को विकसित किया गया है। इस ऑनलाइन रोजगार पोर्टल में प्रदेश के बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार रोजगार का चयन कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में निकलने वाली सभी सरकारी और गैर-सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी का MP Panjiyan Portal में पंजीयन होना अनिवार्य है।
यदि आप भी मध्य प्रदेश के नागरिक है और एमपी रोजगार पोर्टल में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। हमने चरणबद्ध तरीके से एमपी रोजगार पंजीयन (MP Rojgar Panjiyan) करने के बारे में जानकारी दी है।
MP Rojgar Portal 2024 Overview
पोर्टल का नाम | MP Rojgar Portal |
पोर्टल की शुरुआत | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के सभी युवक/युवतियां |
पंजीकरण करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | mprojgar.gov.in |
मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल 2024
देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है। शिक्षित होने के बावजूद युवाओं को उनके मन मुताबिक रोजगार नहीं मिल पाता है, इसी समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक सराहनीय पहल की है और एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल को बनाया है। इस ऑनलाइन जॉब पोर्टल की मदद से राज्य में रहने वाले सभी बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार प्रदान किया जायेगा।
अब पहले की तरह युवाओं को रोजगार पंजीकरण के लिए रोजगार कार्यालय (Employment Exchange) के चक्कर नहीं काटने होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अब अपने घर से ही मोबाइल की सहायता से खुद का एमपी रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।
एक बार रोजगार पोर्टल में पंजीकृत हो जाने के बाद सरकारी ,गैर-सरकारी और निजी कंपनियां जॉब सीकर्स से संपर्क करेंगी और उनके शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएगी। यह रोजगार पंजीयन 3 सालों के लिए वैध होता है, उसके बाद उसका नवीनीकरण करवाना होता है।
मध्य प्रदेश सरकार समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करती है, जिसमे भाग लेकर राज्य के युवक और युवतियां अपने शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदनकर्ताओं को रोजगार कार्यालय के माध्यम से रोजगार दिया जायेगा।
एमपी रोजगार पोर्टल की विशेषताएं
- एमपी रोजगार पोर्टल में पंजीयन होने के बाद प्रदेश के बेरोजगार युवक और युवतियों को रोजगार मिल पाएगा।
- आवेदक अपनी शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर रोजगार का चयन कर पाएंगे।
- पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है।
- आवेदक घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन रोजगार पोर्टल में करवा सकते है, रोजगार कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
- रोजगार पोर्टल में पंजीकरण करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगता है।
- पंजीकृत होने के बाद राज्य के बेरोजगार युवा रोजगार मेलों में शामिल हो पाएंगे।
- युवा अपनी पसंद की नौकरी और कंपनी का चुनाव कर सकेंगे।
- रोजगार मिलने के बाद युवा आत्मनिर्भर बनेंगे और आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।
एमपी रोजगार पोर्टल में पंजीकरण के लिए पात्रता
इच्छुक आवेदक जो एमपी रोजगार पोर्टल में अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं उन्हें इन पात्रताओं पर खरा उतरना होगा।
- आवेदक को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक की उम्र 14 वर्ष या उससे अधिक की होनी चाहिए।
- आवेदक को अपनी शैक्षणिक योग्यता का विवरण देना होगा।
- आवेदक के पास पहले से कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
एमपी रोजगार पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप मप्र रोजगार पोर्टल में अपना पंजीयन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक की समग्र आईडी
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
मध्य प्रदेश के सभी बेरोजगार युवा ऑनलाइन फॉर्म भरकर आसानी से MP Rojgar Portal में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह पंजीकरण प्रक्रिया काफी सरल है, आपको बस नीचे बताये गए चरणों का पालन करना है।
- आवेदक सबसे पहले एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (mprojgar.gov.in) पर जाएँ।
- आपके समक्ष वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।
- इस पेज पर दायी तरफ आपको “पंजीयन/नवीनीकरण/अपडेट करें” का विकल्प दिखेगा, उसपर पर क्लिक करें।
- आपके सामने “Sign Up” करने हेतु एक पेज खुलेगा। अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करके फॉर्म भरें और “Register” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजी जाएगी, उसे दर्ज करें।
- आपके सामने रोजगार पंजीयन यूजर लॉगिन सफलतापूर्वक बन जाने का मैसेज दिखेगा। फिर “OK” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करें।
- आपके सामने एम. पी. ई-सर्विस पोर्टल का डैशबोर्ड खुलेगा।
- यहाँ पर आपको अपनी “व्यक्तिगत जानकारी” दर्ज करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा।
- इस फॉर्म में “नया पंजीयन करें” के विकल्प का चुनाव करें और अपनी समग्र आईडी डालकर “जानकारी खोजे” के बटन पर क्लिक करें।
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, फोटो, लिंग, आयु, और वर्तमान पता समग्र से स्कैन होकर स्क्रीन पर आ जाएगी। सभी जानकारी को एक बार अच्छी तरह से चेक करें। अगर कोई जानकारी छूट गयी है तो उसे भर लें।
- इसके बाद “मैं एतद द्वारा घोषणा करता हूँ/करती हूँ कि मेरे द्वारा दी गई उपरोक्त जानकारी सही है।” के विकल्प को टिक करें और “सेव करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके सामने “शिक्षा सम्बंधित जानकारी” भरने के लिए एक पेज खुलेगा। इस पेज पर अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें और “फाइनल सेव करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार से आपका एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।
एमपी रोजगार पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया
- आवेदक मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट mprojgar.gov.in को ओपन करें।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- होमपेज के दायीं तरफ आपको “लॉगइन” का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- फिर “सबमिट करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप एमपी रोजगार पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
एमपी रोजगार पंजीकरण का स्टेटस कैसे देखे
यदि आपने मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर पहले से ही पंजीयन करवा लिया है और अपना पंजीयन नंबर का स्टेटस देखना चाहते हैं तो आप इन स्टेप्स का पालन करके MP Rojgar Panjiyan Status सर्च कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी म.प्र. रोजगार पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- अब मेन मेनू में “SEARCH REGISTRATION” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने “रोजगार पंजीयन रिपोर्ट” का पेज ओपन होगा।
- इस पेज में आप अपनी पंजीयन नंबर या फिर नाम, आवेदक/आवेदिका के पिता/पति के नाम एवं जन्म तिथि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण, नवीनीकरण या फिर रोजगार को लेकर कोई सवाल है, तो आप सीधे उनके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
- MP Rojgar Portal Helpdesk No: 0755-2700800
यह भी पढ़े: