WhatsApp Channel Join Now

निःशुल्क अयोध्या यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करें: Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana 2024, Online Apply

हरियाणा में रहने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी है, अब राज्य सरकार बुजुर्गों को अयोध्या की मुफ्त यात्रा कराएगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। चलिए, इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana की घोषणा की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार बुजुर्गों को श्री राम जन्मभूमि की मुफ्त यात्रा कराएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, अयोध्या नगरी दर्शन के साथ भक्तों के रहने और खाने-पीने का खर्च भी राज्य सरकार ही उठाएगी। हरियाणा के नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है वो इस योजना का लाभ उठा सकते है।

अगर आप हरियाणा के नागरिक हैं और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।

आईये, हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana Haryana 2024

योजना का नामMukhyamantri Tirth Yatra Yojana
शुरू की गईगृहमंत्री अमित शाह जी के द्वारा
विभागपर्यटन विभाग, हरियाणा सरकार
उद्देश्यबुजुर्गों के लिए तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा के बुजुर्ग नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://haryanatourism.gov.in

Haryana Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

हरियाणा के गरीब बुजुर्गों को श्री राम मंदिर एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार बुजुर्गों को अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएगी जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस यात्रा पर होने वाला पूरा खर्च हरियाणा सरकार के द्वारा वहन किया जायेगा। इसके साथ ही हर बोगी में एक वालंटियर मौजूद रहेगा जो बुजुर्गों की देखभाल करेगा।

हरियाणा में रहने वाले ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख रुपये से कम है, उन परिवारों के 60 वर्ष से अधिक उम्र के सदस्य इस योजना के पात्र हैं।

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य

हर किसी को अपने धर्म के तीर्थ स्थल जाने की इच्छा होती है, मगर आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बहुत से लोग इसे टाल देते हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से हरियाणा में रहने वाले बुजुर्गों को वृद्धावस्था में धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्ग लोगों को तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी। जिससे लोगों को आत्मिक शांति का अनुभव प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना हरियाणा के लाभ

  • हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा कराएगी।
  • हरियाणा के सभी परिवार इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना में सिर्फ बुजुर्ग लोगों को शामिल किया गया है।
  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ महिला एवं पुरुष दोनों उठा सकते हैं।
  • तीर्थ यात्रा में होने वाले खर्च का वहन हरियाणा सरकार द्वारा किया जायेगा।
  • हर साल 250 बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा।

Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana की पात्रता

  • इस योजना का लाभ सिर्फ हरियाणा के मूल निवासी उठा सकते हैं।
  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक का नाम परिवार पहचान-पत्र (फैमिली आईडी) में दर्ज होना चाहिए।
  • सिर्फ ऐसे बुजुर्ग यात्रा कर सकेंगे जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होंगे।

आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी)
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (जो की फैमिली आईडी में रजिस्टर हो)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

इच्छुक नागरिक जो मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के आधिकारिक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर अपनी आईडी और पासवर्ड दर्ज कर पोर्टल में लॉगिन करें।
  • लॉगिन हो जाने के बाद सर्च बॉक्स में Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana टाइप कर सर्च करें।
  • आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।

mukhyamantri tirth yatra yojana registration

  • आवेदन फॉर्म में अपनी परिवार आईडी (फैमिली आईडी) दर्ज कर सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके फैमिली आईडी में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘Click here to verify OTP’ के ऊपर क्लिक कर ओटीपी वेरीफाई करें।
  • इसके बाद आवेदक का चयन करें, जिसके नाम से योजना में आवेदन करना है।
  • आवेदक का चयन करने के बाद उस तीर्थ स्थल को चुनें जहां आप जाना चाहते हैं।
  • इसके बाद यात्रा का महीना और उस रेलवे स्टेशन का चयन करें जहां से आप अपनी यात्रा आरम्भ करना चाहते हैं।
  • अंत में कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

आप चाहे तो ऑफलाइन माध्यम से भी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कर सकते हैं। आईये, पूरी प्रक्रिया को देखते हैं।

  • सर्वप्रथम अपने नजदीकी तहसील कार्यालय, एसडीएम या डीसी ऑफिस में जाएँ।
  • वहां पर पहुंचकर हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
  • इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अटैच करके आवेदन फॉर्म को ऑफिस में जमा कर दें।

FAQ: Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana

Q. हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें?
Ans. हरियाणा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको इसके आधिकारिक पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ पर जाना होगा।

Q. फ्री में अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कैसे करें?
Ans. अगर आप हरियाणा के नागरिक हैं तो ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत पंजीकरण कराकर निःशुल्क अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं। राज्य में रहने वाले श्रद्धालुओं का पूरा यात्रा खर्च हरियाणा सरकार वहन करेगी।

Q. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ कौन उठा सकता है?
Ans. हरियाणा में रहने वाले बुजुर्ग लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है, वे मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठा सकते हैं।