मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए समग्र आईडी की शुरुआत की है। यह एक ऐसी आईडी है जिसका प्रयोग करके नागरिक मध्य प्रदेश में चल रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं, तो आपके पास समग्र आईडी होना अनिवार्य है। प्रदेश सरकार ने समग्र आईडी बनाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी लांच किया है जिसे समग्र पोर्टल (Samagra Portal) के नाम से जाना जाता है। इस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग कर नागरिक अपनी समग्र आईडी आसानी से बना सकते है।
यदि आपने भी समग्र आईडी बनाने के लिए आवेदन किया है, तो आप समग्र पोर्टल की मदद से अपने नाम से समग्र आईडी खोज सकते हैं। आप सिर्फ अपनी ही नहीं अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप Name se Samagra ID निकाल सकते है।
नाम से समग्र आईडी कैसे देखें 2023
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की सरकारी योजना और गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ उठाने हेतु नागरिकों के पास समग्र आईडी होना ज़रूरी है।
प्रदेश के सभी परिवार जो Samagra Portal पर पंजीकृत है उन्हें दो तरह की समग्र आईडी प्रदान की जाती है।
इसमें पहला है परिवार समग्र आईडी (Family Samagra ID) जो कि 8 अंको का होता है और दूसरे को सदस्य समग्र आईडी (Member Samagra ID) कहते हैं जो की 9 अंको का होता है।
चलिए देखते हैं की आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से समग्र आईडी निकाल सकते हैं।
नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें?
- समग्र आईडी खोजने के लिए समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (samagra.gov.in) पर जाएँ।
- आपके सामने समग्र पोर्टल का होमपेज खुलेगा।
- यहाँ “समग्र आईडी जाने” के कॉलम पर जाएँ और “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी” के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें, आपको समग्र आईडी पता करने के लिए 4 विकल्प दिए जायेंगे। आपको तीसरे विकल्प “परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आईडी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।” पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने “समग्र आई डी खोजे” नाम से एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको सभी ज़रूरी जानकरियां दर्ज करनी है। जैसे कि जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम (इंग्लिश मे प्रथम तीन अक्षर एंटर करे), सरनेम( इंग्लिश मे प्रथम तीन अक्षर एंटर करे ), ग्राम पंचायत / ज़ोन और ग्राम / वार्ड।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें और “खोजे” के बटन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही सदस्य के समग्र आईडी का पूरा विवरण आपके सामने आ जायेगा।
निष्कर्ष
तो कुछ इस प्रकार मध्य प्रदेश के नागरिक अपने नाम से समग्र आईडी सर्च कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है और आप इसे अपने घर से ही मोबाइल द्वारा देख सकते हैं। यदि आपको नाम से समग्र आईडी ऑनलाइन खोजने में कोई दिक्कत पेश आ रही है तो अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क करें।
Related Posts:
- Samagra ID Aadhar eKYC: समग्र आईडी में आधार e-KYC कैसे करें
- Sambal Yojana 2.0 Registration: संबल कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?
- MP Ladli Behna Yojana 2023: लाड़ली बहना योजना में नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- MP E Uparjan 2023 Registration: ई उपार्जन किसान पंजीयन कैसे करें
- Kusum Solar Pump Yojana 2023: सोलर पंप पर मिलेगी 90% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन