नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023 – NREGA Job Card List

nrega job card list

NREGA List Me Apna Name Kaise Dekhe: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 या MGNREGA जिसे पहले राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम या NREGA के नाम से जाना जाता था, एक भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ‘काम करने के अधिकार’ की गारंटी देना है।

इस योजना के अंतर्गत हरेक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार प्रदान करवाया जाता है। जिसमें परिवार के वयस्क सदस्य अकुशल शारीरिक कार्य के लिए भाग ले सकते हैं और बदले में उन्हें श्रम दान मिलता है जो सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है।

ग्रामीणों को मनरेगा योजना में मिलने वाला रोजगार उनकी ग्राम पंचायत में ही मिलता है, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए मनरेगा जॉब कार्ड (MGNREGA Job Card) होना जरूरी है। क्योंकि, इसी जॉब कार्ड में लाभार्थी और उनके कार्य का विवरण दिया होता है।

यदि आपने भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन दिया था और जानना चाहते हैं कि आपका जॉब कार्ड बना है या नहीं, तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको NREGA Job Card List ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।

Join us on TELEGRAM: JOIN NOW

संक्षिप्त विवरण: नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023
शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
लाभार्थीग्रामीण नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in
होमपेजयहाँ क्लिक करें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

नरेगा जॉब कार्ड को परिवार के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर की होनी चाहिए। एक परिवार के लिए सिर्फ एक जॉब कार्ड जारी किया जाता है हालांकि उसमेें परिवार के 5 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।

केंद्र सरकार द्वारा MGNREGA Job Card बनाने की प्रक्रिया को काफी आसान कर दिया गया है, ऐसे परिवार जिनका जॉब कार्ड अभी तक नहीं बना है वो अब मनरेगा पोर्टल के ज़रिये जॉब कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा जिन परिवारों ने जॉब कार्ड बनाने के लिए पहले अप्लाई कर दिया है वो अब ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अपना नाम जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में देख सकते हैं। यदि आपका नाम लिस्ट में उपलब्ध है तो आप जॉब कार्ड का पैसा और जॉब कार्ड में मिलने वाले कार्यो को वेबसाइट पर देख सकते हैं।

अगर आपका जॉब कार्ड पहले से बना हुआ है और आपने मनरेगा योजना के तहत काम किया है तो आप अपने जॉब कार्ड नंबर के जरिए Mahatma Gandhi NREGA का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, कार्य दिवस देख सकते हैं और आपने पहले कितनी योजनाओं में काम किया है, इन सब की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

नरेगा जॉब कार्ड 2023 के फायदे

  • नरेगा जॉब कार्ड के माध्यम से देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है।
  • ऐसे किसान जो साल भर खेती नहीं कर पाते हैं, वो इस योजना से जुड़कर कुछ पैसे कमा सकते हैं जिससे उनका जीवनयापन आसानी से चल सके।
  • नरेगा जॉब कार्ड बनने के बाद ग्रामीण परिवार को वित्तीय वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी मिलती है।
  • नरेगा जॉब कार्ड होने से ग्रामीणों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार मिल जाता है, उन्हें दूसरे प्रदेशों में जाने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • इससे बेरोजगारी की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिलता है।
  • मनरेगा योजना का एक और फायदा है कि पेमेंट सीधे श्रमिक के बैंक अकाउंट में किया जाता है, जिससे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण रहता है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2023

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम देखने की प्रक्रिया काफी आसान है, आप इस लिस्ट को मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन देख सकते हैं। जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। (डायरेक्ट लिंक: https://nrega.nic.in/)
  • आपके सामने नरेगा पोर्टल का होमपेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज में आपको सभी राज्यों सूची दिखाई देगी, अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें। (उदाहरण के लिए हम मध्य प्रदेश को चुन रहे हैं)

NREGA Job Card

  • इसके बाद आपके सामने Gram Panchayat Module का पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत का चुनाव करें और “Proceed” के बटन पर क्लिक कर दें।

nrega job card list check online

  • नए पेज पर Job Card/Registration के सेक्शन पर जाएँ और ‘Job card/Employment Register’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

mgnrega job card list

  • अगले पेज पर आपके पंचायत क्षेत्र में मौजूद नरेगा कार्ड धारकों की सूची दिखाई देगी।
  • उम्मीदवार इस सूची में से अपना नाम खोजें और फिर नाम के सामने दी गई ‘जॉब कार्ड नंबर’ पर क्लिक कर दें।

nrega job card list

  • आपकी स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड खुलकर आ जायेगा। इस कार्ड में आपका पूरा विवरण उपलब्ध रहता है जैसे की नाम, जॉब कार्ड नंबर, पिता का नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, आपने जितनी भी मनरेगा योजनाओं में काम किया है इत्यादि।

nrega job card

  • यदि आप चाहें तो इस जॉब कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।

राज्यवार नरेगा रेट लिस्ट 2023

इस सूची में हम सभी राज्यों में मिलने वाली मनरेगा की दैनिक मजदूरी दर (NREGA wage list) के बारे में जानेंगे। मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को दी जाने वाली दैनिक मजदूरी दर की सूची निम्नलिखित है।

राज्य नरेगा मजदूरी रुपये प्रतिदिन में
आंध्र प्रदेश272 रुपये
अरुणाचल प्रदेश242 रुपये
असम238 रुपये
अंडमान और निकोबार311 रुपये: अंडमान जिला

328 रुपये: निकोबार जिला

बिहार228 रुपये
गुजरात256 रुपये
हरियाणा357 रुपये
छत्तीसगढ़221 रुपये
गोवा322 रुपये
हिमाचल प्रदेशअनुसूचित क्षेत्र: 280 रुपये

गैर-अनुसूचित क्षेत्र: 224 रुपये

जम्मू और कश्मीर244 रुपये
लद्दाख244 रुपये
झारखंड228 रुपये
कर्नाटक316 रुपये
केरल333 रुपये
मध्य प्रदेश221 रुपये
महाराष्ट्र273 रुपये
मिज़ोरम249 रुपये
मेघालय238 रुपये
मणिपुर260 रुपये
नागालैंड224 रुपये
ओडिशा237 रुपये
सिक्किम236 रुपये

254 रुपये (गनाथंग, लाचुंग और लाचेन ग्राम पंचायतों में)

पंजाब303 रुपये
राजस्थान255 रुपये
त्रिपुरा226 रुपये
तमिलनाडु294 रुपये
तेलंगाना272 रुपये
उत्तर प्रदेश230 रुपये
उत्तराखंड230 रुपये
पश्चिम बंगाल237 रुपये
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव297 रुपये
लक्षद्वीप304 रुपये
पुदुच्चेरी294 रुपये

समापन

दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने NREGA Job Card List Me Apna Naam Kaise Dekhe इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप वर्णन किया है। इस प्रोसेस को फॉलो करके कोई भी आसानी से अपना नाम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकता है। आप सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने ग्राम पंचायत के किसी भी नागरिक का जॉब कार्ड लिस्ट निकाल सकते हैं वो भी 2 मिनट के अंदर।

यदि किसी कारणवश आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 देखने में परेशानी पेश आ रही है तो नीचे कमेंट सेक्शन में उसके बारे में बताएं, हम आपके सवालों का जल्द से जल्द उत्तर देंगे।


Also Read: