PF Me Exit Date Kaise Dale: संगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी EPFO पोर्टल पर UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से अपना PF का पूरा पैसा निकाल सकते हैं। हालाँकि, नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको डेट ऑफ एग्जिट (Date of Exit) यानी नौकरी छोड़ने की तारीख को अपडेट करना होगा।
EPFO के अनुसार, अगर आपने नौकरी छोड़ दी है तो आपके PF अकाउंट में Date of Exit का होना अनिवार्य है, इसकी अनुपस्थिति में आपका पीएफ का पैसा नहीं निकल सकता।
आमतौर पर यह काम आपके नियोक्ता (Employer) द्वारा की कर दिया जाता है। हालांकि, अगर आपने नौकरी से इस्तीफा बिना अपनी कंपनी को सूचना दिए कर दिया है तो यह काम नहीं हो पाता है। कभी कभार तो कंपनी के अधिकारी आपसी अनबन के कारण भी आपका पैसा रोकने के लिए ऐसा करते हैं। इन सभी परेशानियों को मद्देनज़र रखते हुए EPFO ने अब खाताधारकों को खुद से ही एक्जिट डेट दर्ज करने की सुविधा की शुरुआत कर दी है। अब आप नियोक्ता के बिना भी ईपीएफ अकाउंट में एक्जिट डेट दर्ज कर पाएंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि खुद से पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें (PF me Exit Date Kaise Dale). इसके साथ ही यदि आपको एग्जिट डेट याद नहीं है तो फिर इसके लिए आपको क्या करना होगा?
सभी जानकारियों को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Also Read: EPF KYC Update Online — PF अकाउंट में KYC अपडेट कैसे करें
पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें ऑनलाइन?
PF account में Date of Exit ऑनलाइन डालने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले UAN Member Portal की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जायें।
- अपना 12 अंकों का UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर पोर्टल में लॉग-इन करें।
- मेन मेनू में “Manage” के सेक्शन पर जाकर ‘Mark Exit’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Select Employment” के सेक्शन पर जाएँ और जिस पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट डालनी है उसका चुनाव करें।
अगले पेज पर Date of Exit (EPF) दर्ज करें और नौकरी छोड़ने का एक कारण भी सेलेक्ट करें। आपके सामने कुछ कारण पेश किये जायेंगे:
- Retirement: यदि आपने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्किम के तहत जॉब छोड़ी है तो Retirement के ऑप्शन का चयन करें।
- Superannuation: अगर आप 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो Superannuation के ऑप्शन का चयन करें।
- Cession (Short of Service): यदि आपने कुछ दिनों तक काम करके बीच में ही नौकरी छोड़ दी है तो इस विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद “Request OTP” के बटन पर क्लिक करें। आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगी उसे बॉक्स में दर्ज करें। फिर “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
- अंत में आपके स्क्रीन पर एक अलर्ट आएगा “Are you sure you want to update Date of Exit?” – यहाँ “Update” के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट (Date Of Exit) डाल सकते हैं।
ऐसे करें पीएफ एग्जिट डेट अपडेट अगर नौकरी छोड़ने की तारीख पता नहीं
क्या आपने कुछ समय पहले नौकरी से इस्तीफा दिया है, मगर आपको यह याद नहीं की किस तारीख को नौकरी छोड़ी थी? अगर आप भी ऐसी परिस्थिति में हैं तो आप कौन सी ‘डेट ऑफ़ एग्जिट’ डालेंगे?
यदि आपको नौकरी से कब रिजाइन दिया उसकी तारीख याद नहीं है तो आप ईपीएफ पासबुक (epf passbook) स्टेटमेंट के जरिये उसे देख सकते हैं। पासबुक में जिस महीने तक पिछले एम्प्लायर ने पीएफ का पैसा जमा किया है, उसके बाद की कोई भी तारीख आप Date of Exit में डाल सकते हैं।
Also Read: PF Withdrawal: मोबाइल से पीएफ कैसे निकालें
कैसे चेक करें कि ‘एग्जिट डेट’ अपडेट है या नहीं
यदि आपके पीएफ खाते में पहले से ही Date of Exit दर्ज की जा चुकी है तो आप इसे फिर से दर्ज नहीं कर पाएंगे। इसके पीछे का कारण हो सकता है कि आपके एम्प्लायर ने अपनी तरफ से एग्जिट डेट डाल दी हो।
EPF अकाउंट में Date of Exit का विवरण देखने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें:
- आधिकारिक UAN पोर्टल पर जाएँ।
- UAN नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- मेन्यू में “View” के सेक्शन पर जाएँ और ‘Service History’ के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके स्क्रीन पर सभी EPF account की लिस्ट नज़र आएगी। जिसमें नौकरी जॉइन करने की तारीख (DOJ EPF) और नौकरी छोड़ने के तारीख (DOE EPF) का विवरण मिलेगा।
- तो दोस्तों, कुछ इस तरह आप ऑनलाइन माध्यम से अपने EPF Account में Date Of Exit अपडेट कर सकते हैं।
EPF e-Passbook कैसे देखें?
ईपीएफओ सदस्य अपना ई- पासबुक ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम UAN Portal को ओपन करें।
- अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
- मेन मेन्यू में “View” के सेक्शन पर जाएं और “Passbook” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर MEMBER ID सेलेक्ट करने का विकल्प दिखेगा। इस लिस्ट में से उस PF अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसका पासबुक स्टेटमेंट देखना है।
- PF अकाउंट को चुनने के बाद आपके सामने “View Passbook” का बटन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने PF की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।
FAQs: PF Exit Date Update
Q. EPFO में डेट ऑफ एग्जिट कैसे अपडेट करते हैं?
Ans. पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट अपडेट करने के लिए खाताधारक ईपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट www.unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचकर अपने पीएफ अकाउंट में यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें। स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Q. यदि मेरी कंपनी एग्जिट डेट अपडेट नहीं कर रही है तो क्या करें?
Ans. EPFO के मौजूदा नियमों के मुताबिक, अगर आपकी कंपनी या नियोक्ता एग्जिट डेट अपडेट नहीं कर रहे हैं तो आप खुद अपने पीएफ खाते में एग्जिट डेट अपडेट कर सकते हैं।
Q. नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद एग्जिट डेट अपडेट कर सकते हैं?
Ans. कर्मचारी नौकरी छोड़ने के दो महीने के बाद अपने पीएफ खाते में एग्जिट डेट अपडेट कर सकते हैं।