प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जल्द ही लाभार्थी किसानों के बैंक खातों आने वाली है। अभी तक इस योजना के तहत 16 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है, और जल्द ही 17वीं किस्त की रकम भी आने वाली है। लेकिन अगली किस्त आने से पहले केंद्र सरकार द्वारा नियमों में कुछ बदलाव किया है। चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में होने वाले धोखाधड़ी को रोकने के लिए आधार NPCI लिंक, ई-केवाईसी, और भू-सत्यापन को अनिवार्य कर दिया है। सभी लाभार्थी किसान जो इस योजना का लाभ उठा रहे हैं, वो इन तीन कामों को जल्द से जल्द निपटा लें। ऐसा नहीं करने पर पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा अटक सकता है।
किस्त की रकम पाने के लिए आधार का NPCI से लिंक होना जरूरी
PM किसान सम्मान निधि का पैसा प्राप्त करने के लिए योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को अपने आधार को एनपीसीआई से लिंक करना होगा। जिन किसान भाइयों का बैंक खाता आधार NPCI से लिंक नहीं है वो जल्द से जल्द बैंक जाकर इसे लिंक करवा लें। आधार बेस्ड पेमेंट बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आधार का एनपीसीआई से लिंक होना जरुरी होता है।
17वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी करना आवश्यक
नियमों के तहत 17वीं किस्त सिर्फ उन किसानों को मिलेगी जिनका ई-केवाईसी पूरा होगा। ऐसे किसान जिन्होंने अपना ई-केवाईसी अभी तक नहीं करवाया है वो पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर ओटीपी के माध्यम से इसे पूरा कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र और बैंक में विजिट करके भी इस काम को करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?
किसानों को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थी किसानों को अब भूमि संबंधी रिकॉर्ड का सत्यापन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे किसान जो भूमि सत्यापन नहीं करा रहे हैं वे अगली किस्त की राशि से वंचित हो जायेंगे।
PM Kisan Yojana शुरू होने के दौरान कई अपात्र लोग इस योजना में शामिल हो गए थे, जिससे गरीब किसानों का हक़ किसी और को मिल रहा था। इस प्रकार के फर्जी लोगों को योजना से बाहर करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा भू-सत्यापन की प्रक्रिया को लाया गया है।
जिन किसानों के पास अपनी खेतिहर भूमि है, वो अति शीघ्र भू-सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करें। केंद्र सरकार द्वारा ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर इस कार्य को तेजी से करने का निर्देश जारी किया है। सभी लाभार्थी किसान अपने क्षेत्र के लेखपाल से मिलकर भूमि सत्यापन करवा लें, अन्यथा 17वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
पीएम किसान की अगली किस्त कब आएगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 17वीं किस्त अप्रैल और मई 2024 के बीच जारी किए जाने की संभावना है। इस योजना में अब तक 16 किस्त जारी की जा चुकी है। आखिरी बार किस्त 28 फरवरी 2024 को जारी की गई थी।
पीएम किसान योजना में पात्र किसानों को केंद्र सरकार हर साल 6000 रुपए की मदद देती है। जो उन्हें साल में तीन बार दो-दो हजार की किस्तों में दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें: