PM Rojgar Mela Yojana: देश में बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है और पीएम रोजगार मेला योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बेरोजगार लोगों को सरकार द्वारा नौकरियां उपलब्ध कराई जाएगी।
जैसा की आप इस बात से भली-भांति परिचित होंगे कि हमारे देश में युवा बेरोजगारों की संख्या काफी अधिक है। युवाओं में शिक्षा और कौशल होने के बावजूद उन्हें नौकरियां नहीं मिल पा रही है। इसी को ध्यान में रखकर योग्य युवाओं को नौकरी दिलाने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें साथ मिलकर कई योजनाओं पर काम कर रही है।
मोदी सरकार की रोजगार मेला योजना भी इसी का एक उदाहरण है। इस रोजगार मेले (Job fair) के माध्यम से केंद्र सरकार सभी कंपनियों और बेरोजगार युवाओं को एक ही मंच पर बुला रही है। जहाँ पर ऐसे युवा जो शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार हैं उन्हें उनकी स्किल के अनुसार नौकरियां प्रदान की जाएगी।
इस रोजगार मेले में देश की नामी-गिरामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जो युवाओं को उनकी शिक्षा और हुनर के मुताबिक मौके पर ही नौकरी देंगी।
यदि आप भी रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी रोजगार मेला योजना में आवेदन कैसे करें, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और दस्तावेज से संबंधित सारी जानकारी देने जा रहे हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
PM Rojgar Mela Yojana in Hindi
योजना का नाम | पीएम रोजगार मेला योजना |
शुरुआत कब हुई | 22 अक्टूबर 2022 |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
भर्तियों की संख्या | 10 लाख |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के जरिये नौकरी प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | www.ncs.gov.in |
PM Rojgar Mela 2023
दरअसल, पीएम रोजगार मेला योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के 38 विभिन्न मंत्रालयों में 10 लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियों के अवसर प्रदान करना है।
अभी हाल ही में प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना 2023 का प्रथम चरण पूरा हुआ है, जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र (appointment letter) दिया है।
इसका अगला चरण जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू हो गयी है। इच्छुक बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करा लें।
पीएम रोजगार मेला योजना का उद्देश्य (Objective of PM Rojgar Mela Yojana)
इस रोजगार मेले को शुरू करने का मकसद देश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार इस योजना के माध्यम से लोगो को उनकी योग्यता और कार्य कुशलता के अनुसार उचित पदों पर नौकरी प्रदान करना है।
किन विभागों के लिए भर्तियां निकली है?
प्रधानमंत्री रोजगार योजना में योग्य उम्मीदवारों को केंद्र और राज्य सरकार के 38 अलग-अलग मंत्रालयों में नौकरियां दी जाएंगी। इसके लिए विभिन्न विभागों में भर्तियां निकली हैं, इच्छुक युवा निम्नलिखित नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- केंद्रीय सशस्त्र बल अधिकारी
- उप-निरीक्षक
- कांस्टेबल
- लोअर-डिवीजन क्लर्क
- स्टेनोग्राफर
- संघ लोक सेवा आयोग
- एसएससी
- आरबीसी
- एमटीएस
- आयकर निरीक्षक
- मल्टी-टास्किंग स्टाफ
- उच्च अधिकारियों के निजी सहायक
पीएम रोजगार मेला पात्रता (PM Rojgar Mela 2023 Eligibility)
इस रोजगार मेला भर्ती अभियान के तहत अपना पंजीकरण कराने के लिए युवाओं को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा और सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। पीएम रोजगार मेला पात्रता मानदंड 2023 की सूची इस प्रकार है:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और सामान्य साक्षात्कार उत्तीर्ण करना होगा।
- आवेदक की छवि बिलकुल साफ़ होनी चाहिए और उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
नोट: दरअसल, रोजगार मेला योजना 2023 के तहत विभिन्न प्रकार की नौकरियां दी जाती है, जिसकी लिस्ट हमने इस आर्टिकल में साझा भी की है। इसलिए अलग-अलग पदों के अनुसार उनकी पात्रता मानदंड भी अलग-अलग हैं। हालांकि, हमने कुछ सामान्य पात्रताओं का उल्लेख किया है, जो सभी नौकरियों में आवश्यक होती है।
पीएम रोजगार मेला आवश्यक दस्तावेज (PM Rojgar Mela Required Documents)
प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना ज़रुरी है।
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
- आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- शैक्षणिक योग्यता सर्टिफिकेट
- कार्य अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई है)
- पुलिस सत्यापन प्रमाणपत्र
पीएम रोजगार मेला योजना 2023 रजिस्ट्रेशन (PM Rojgar Mela Online Registration)
यदि आप पीएम रोजगार मेला योजना में भाग लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, जिसका उपयोग करके आप आयोजित रोजगार मेले का हिस्सा बन सकते हैं।
नीचे, हमने पीएम रोजगार मेला ऑनलाइन पंजीकरण की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया का उल्लेख किया है। कृपया अनुसरण करें:
- सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.ncs.gov.in/) पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- मेन मेनू में Jobseeker के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, वहां Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपनी विशिष्ट पहचान (यूआईडी) प्रकार चुने। (उदाहरण: UAN Number (EPFO), UAN Number (E-Shram), PAN Card और अन्य)
- फिर उस यूआईडी का नंबर एंटर करें।
- इसके बाद अपनी जन्मतिथि दर्ज कर Check के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
- इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें। जैसे कि आपका पूरा नाम, पिता का नाम, लिंग, उच्चतम शिक्षा स्तर, वर्तमान रोजगार की स्थिति, स्किल की जानकारी, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि।
- इसके बाद ‘I agree to terms and conditions’ के बॉक्स में टिक करें।
- फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- आखिर में आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, उसे सेव कर लें।
- तो कुछ इस प्रकार आप पीएम रोजगार मेला योजना में अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पीएम रोजगार मेला योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको इस पीएम रोजगार मेला योजना से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए, तो आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
- टोल फ्री हेल्पलाइन – 1514