WhatsApp Channel Join Now

PM Surya Ghar Yojana 2024: पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें @pmsuryaghar.gov.in

PM Surya Ghar Yojana 2024: हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए ‘पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना’ लॉन्च की है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है, जिसका लक्ष्य 1 करोड़ घरों में सोलर रूफटॉप पैनल स्थापित करके हर महीने लगभग 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से लोगों के घरों पर सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें सरकार सब्सिडी प्रदान करेगी।

PM Surya Ghar Yojana Apply Online

अगर आप भी सोलर पैनल सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आइए इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करें।

Overview: PM Surya Ghar Yojana 2024

योजना का नामपीएम- सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना
शुरू किया गयाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीख13 फरवरी 2024
उद्देश्य1 करोड़ घरों को हर महीने करीब 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना
लाभ300 यूनिट फ्री बिजली
लाभार्थीपूरे देश के लोग
आधिकारिक वेबसाइटpmsuryaghar.gov.in

क्या है पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना?

पीएम सूर्य घर – मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका उद्देश्य देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना और लोगों के बिजली बिल को कम करना है। सरकार इस योजना के लिए 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करने जा रही है, जिसके जरिए 1 करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस योजना में 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो कि लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।

अगर आपकी खपत 300 यूनिट से कम है तो आप अतिरिक्त बिजली बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं। जिससे की देश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इसके अलावा, सरकार लाभार्थियों को रियायती दरों पर बैंक ऋण भी उपलब्ध कराएगी, ताकि लोगों को सोलर पैनल लगाने का कोई बोझ न उठाना पड़े। इच्छुक लोग जो अपने घर पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं वो इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmsuryaghar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Status: पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?

इस योजना के तहत रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाने पर मिलने वाली सब्सिडी कुछ इस प्रकार है:

Average Monthly
Electricity
Consumption (units)
Suitable Rooftop Solar Plant CapacitySubsidy Support
0-1501 – 2 kWRs 30,000 to Rs 60,000/-
150-3002 – 3 kWRs 60,000 to Rs 78,000/-
>300Above 3 kWRs 78,000/-

पीएम सूर्य घर योजना की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 2 किलोवाट तक का सोलर प्लांट लगवाने पर प्रति किलोवाट 30 हज़ार रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। वहीं, 2 से अधिक किलोवाट के प्लांट लगाने पर अधिकतम 78 हजार रूपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की पात्रता

यदि आप प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गयी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जो की ये हैं:

  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की सालाना आय 1,50,000रु से कम होनी चाहिए।
  • आवेदक या उसके परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी करने वाला नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना घर या जमीन होनी चाहिए जहां सोलर पैनल प्लांट लगाया जा सके।

ये भी पढ़ें: जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें

जरूरी डॉक्यूमेंट

पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है।

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

जो लोग पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं, वो निचे दी गयी स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • सबसे पहले पीएम सूर्य घर योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर Apply For Rooftop Solar का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

pm surya ghar muft bijli yojana apply online

  • अगले पेज पर अपना राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुने। इसके बाद अपना उपभोक्ता खाता संख्या दर्ज कर आगे बढ़े।
  • नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज कर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • इसके बाद अपना उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके पोर्टल में लॉग इन करें।
  • आपके सामने रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर अपना आवेदन पूरा करें।
  • इसके बाद डिस्कॉम की तरफ से फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलने का इंतज़ार करें।
  • जब आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जाये तो अपने बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) के साथ रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं।
  • इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद, आपको सोलर पैनल सिस्टम की जानकारी के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
  • नेट मीटर लगने के बाद आपकी बिजली वितरण कंपनी द्वारा आपके प्लांट का निरीक्षण किया जाएगा। यदि सब कुछ सही रहा तो कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
  • कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी होने के बाद आपको पीएम सूर्य घर योजना पोर्टल पर जाकर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसल्ड चेक जमा करना होगा।
  • इसके बाद 30 दिन के अंदर सब्सिडी की रकम आपके बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

पीएम सूर्य घर योजना में लॉगिन कैसे करें?

  • सबसे पहले पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज पर आपको लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा , उसपर क्लिक करें।
  • आपके सामने कई विकल्प खुलकर आएंगे, यहाँ पर Consumer Login के विकल्प पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुलकर आएगा।
  • अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप पीएम सूर्य घर पोर्टल में लॉग इन हो जायेंगे।

FAQs: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

Q. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
Ans. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अप्लाई करने के लिए आपको https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा। यहाँ पर जाकर आप रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Q. पीएम सूर्य घर योजना के तहत कितने किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं?
Ans. इस योजना के तहत हितग्राही 1-2kW, 2-3kW और 3kW से अधिक के सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

Q. पीएम सूर्य घर योजना में कितनी सब्सिडी मिलेगी?
Ans. पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर पैनल प्लांट लगाने पर 30,000 रुपये से लेकर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलने का प्रावधान है।

Q. पीएम सूर्य घर योजना में अप्लाई करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, बिजली का बिल, बिजली उपभोक्ता नंबर, बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक होना चाहिए।