WhatsApp Channel Join Now

PMKVY 4.0 Online Registration 2024: युवाओं को फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगा ₹8000 और सर्टिफिकेट, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

PMKVY 4.0 Registration

PMKVY 4.0 Online Registration: देश के सभी बेरोजगार छात्र-छात्राओं के एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है। भारत सरकार ने युवाओं के स्किल्स में बढ़ोतरी तथा उनके आत्मनिर्भर भविष्य निर्माण के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) की शुरुआत की है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उनके सपनों को साकार करने में मदद करना है ताकि लाखों युवा अपने स्किल्स को बढ़ा सकें। इस योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को फ्री स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनके क्षेत्र से संबंधित एक सर्टिफिकेट तथा ₹8000 दिए जाएंगे।

पीएमकेवीवाई के माध्यम से सरकार ने देशभर के युवाओं से आवेदन मांगा है। यदि आप PMKVY 4.0 Registration करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आइए PMKVY 4.0 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

PMKVY 4.0 Online Registration 2024 Overview

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
आर्टिकल का नामPMKVY 4.0 Online Registration
साल2024
शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
कब लांच किया गया15 जुलाई 2015
उद्देश्ययुवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थी देश के बेरोजगार युवा/युवतियां
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटwww.pmkvyofficial.org
PMKVY 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनClick Here

PMKVY 4.0 Online Registration 2024

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को मूल रूप से वर्ष 2015 में शुरू किया गया था। देश के नागरिकों को नौकरी खोजने के लिए इस प्रोग्राम के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रोग्राम के सफल कार्यान्वयन के बाद, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 को शुरू किया गया जो कि 2016 से 2020 तक विस्तारित की गई। इसके बाद सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 पेश की जो पिछली योजना का एक नया संस्करण था, इस संस्करण को 2020 से 2021 तक चलाया गया।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिये अब तक करीब 1.37 करोड़ से अधिक युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। वर्तमान में PMKVY 4.0 Online Registration 2024 की प्रक्रिया शुरू की गयी है, इच्छुक युवा इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

PMKVY 4.0 के अंतर्गत देशभर के बेरोजगार युवाओं को कंस्ट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग,फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्राफ्ट, जेम्स एंड ज्वेलरी और लेदर टेक्नोलॉजी जैसे लगभग 40 तकनीकी क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। देश के युवा अपनी इच्छानुसार कोर्स चुनकर उसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 3 महीने, 6 महीने और 1 साल के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है और ट्रेनिंग की अवधि पूरी होने के बाद लाभार्थी को एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है।

पीएमकेवीवाई के तहत केंद्र सरकार ने देश के हर राज्य और शहरों में प्रशिक्षण केंद्र खुलवा दिए है, जहाँ पर लाभार्थियों को मुफ्त में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना का लक्ष्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-संबंधी कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है जो उन्हें बेहतर आजीविका प्राप्त करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: Free Me B.Ed Kaise Kare: शिक्षक बनने के लिए फ्री में करें बी.एड कोर्स, जानें कैसे करें आवेदन

PMKVY 4.0 की हुई शुरुआत, देशभर में खोले जाएंगे 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर

pradhan mantri kaushal vikas yojana (pmkvy)

बजट 2023-24 के दौरान, वित्त मंत्री सीतारमण ने घोषणा की कि अगले 3 वर्षों में लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को शुरू किया जाएगा। जिसमें ऑन-जॉब ट्रेनिंग, उद्योग, साझेदारी और उद्योग की जरूरतों के साथ पाठ्यक्रमों के संरेखण पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

PMKVY 4.0 के लिए Coding, AI, Robotics, Mechatronics, Iot, 3D printing, Drone और Soft Skills जैसे कोर्स को सम्मिलित किया जायेगा। इस योजना के बेहतर संचालन के लिए सरकार देश के विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर भी स्थापित करेगी।

PMKVY के अंतर्गत शामिल कोर्स

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कोर्स सूची कुछ इस प्रकार है, अभ्यर्थी इनमें से किसी भी कोर्स में प्रशिक्षण ले सकते हैं।:

  • लौह एवं इस्पात पाठ्यक्रम
  • रोल-प्लेइंग कोर्स
  • स्वास्थ्य देखभाल पाठ्यक्रम
  • ग्रीन जॉब्स कोर्स
  • रत्न एवं आभूषण पाठ्यक्रम
  • फर्नीचर एवं फिटिंग पाठ्यक्रम
  • खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पाठ्यक्रम
  • इलेक्ट्रॉनिक्स पाठ्यक्रम
  • निर्माण पाठ्यक्रम
  • माल और पूंजी पाठ्यक्रम
  • बीमा, बैंकिंग और वित्त पाठ्यक्रम
  • सौंदर्य और कल्याण
  • ऑटोमोटिव पाठ्यक्रम
  • परिधान पाठ्यक्रम
  • खुदरा पाठ्यक्रम
  • विद्युत उद्योग पाठ्यक्रम
  • नलसाजी पाठ्यक्रम
  • खनन पाठ्यक्रम
  • मनोरंजन और मीडिया पाठ्यक्रम
  • लॉजिस्टिक्स कोर्स
  • जीवन विज्ञान पाठ्यक्रम
  • चमड़ा पाठ्यक्रम
  • आईटी पाठ्यक्रम
  • विकलांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद पाठ्यक्रम
  • आतिथ्य एवं पर्यटन पाठ्यक्रम
  • कपड़ा पाठ्यक्रम
  • टेलीकॉम कोर्स
  • सुरक्षा सेवा पाठ्यक्रम
  • रबर कोर्स

कैसे काम करती है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना?

  • पीएमकेवीवाई के तहत देश के युवाओं को जोड़ने के लिए सरकार ने कई टेलीकॉम कंपनियों को इस काम के लिए अपने साथ जोड़ा है. ये मोबाइल कंपनियां इस योजना को मैसेज के जरिए सभी लोगों तक पहुंचाने का काम करती हैं।
  • इस योजना के तहत टेलीकॉम कंपनियां योजना से जुड़े लोगों को मैसेज करके एक फ्री ट्रोल नंबर भेजती हैं, जिस पर उम्मीदवार को मिस्ड कॉल करना होता है।
  • मिस्ड कॉल करने के बाद उम्मीदवार को एक आधिकारिक नंबर से कॉल आएगी, जिसके बाद वो IVR सुविधा से जुड़ जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवार को निर्देशानुसार अपनी जानकारी भेजनी होगी।
  • अभ्यर्थी द्वारा भेजी गई जानकारी कौशल विकास योजना के सिस्टम में सुरक्षित रखी जायेगी।
  • सारी जानकारी प्राप्त होने के बाद आवेदक को उसके निवास स्थान के नजदीक स्थित PMKVY प्रशिक्षण केंद्र से जोड़ दिया जाएगा।

पीएम कौशल विकास योजना के लाभ व विशेषताएं

  • पीएमकेवीवाई के माध्यम से देश के करोड़ो बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के लिए मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाती है।
  • इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए लाभार्थी का पंजीकरण होता है।
  • इस प्रोग्राम में 40 से ज्यादा कोर्स शामिल किए गए हैं, जिन्हें युवा चुनकर ट्रेनिंग ले सकते हैं.
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद लाभार्थी को सर्टिफिकेट के साथ 8,000 रुपये भी दिए जाते है।
  • PMKVY 4.0 कोर्स पूरा होने के बाद ट्रेंड युवाओं का प्लेसमेंट भी कराया जाता है।
  • पीएमकेवीवाई (4.0) के अंतर्गत प्रमाणित उम्मीदवार को रुपये का तीन साल का दुर्घटना बीमा (कौशल बीमा) प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से देश के सभी युवाओं को संगठित कर उनके कौशल को निखारा जाएगा तथा उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
  • कौशल विकास योजना के शुरू होने से देश में बेरोजगारी दर कम होगी और युवाओं का कौशल बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: Facebook से पैसे कैसे कमाएं

PMKVY 4.0 Online Registration 2024 की पात्रता

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार होना चाहिए, जिसके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है।
  • कॉलेज / स्कूल ड्रॉपआउट: आवेदक को हिंदी और अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए।
  • 10वीं या 12वीं कक्षा बीच में छोड़ने वाले छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

PMKVY 4.0 Online Registration 2024: आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पहचान कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

PMKVY 4.0 Online Registration की प्रक्रिया

देश के इच्छुक लाभार्थी जो पीएम कौशल विकास योजना 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले आवेदक PMKVY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज पर Quick Links के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ड्राप डाउन लिस्ट में से Skill India के ऑप्शन को चुने।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ पर Register as a Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने PMKVY 4.0 रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरें। जैसे कि Basic Details, Location Details, Training Sector Preferences, Associated Program, Interested In आदि।
  • सभी जरूरी जानकारियों को भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के लिए आपको Login के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म आएगा। इस फॉर्म में अपना Username और Password डालकर लॉगिन कर लें।
  • इस प्रकार आपका प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जायेगा।

PMKVY Training Centre पता करने की प्रक्रिया

आप इस तरीके से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का प्रशिक्षण संस्थान या केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जो की निम्नलिखित है:

  • सर्वप्रथम PMKVY 4.0 Online Registration 2024 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने पीएमकेवीवाई पोर्टल का होमपेज खुलकर आ जायेगा।
  • होमपेज पर “Find Training Centre” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर ट्रेनिंग सेंटर का पता लगाने के लिए search by sector, search by job role ,या search by location में से किसी एक को चुने।
  • इसके बाद जानकारी दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने PMKVY Training Centre का पूरा विवरण आ जायेगा।

PMKVY 4.0 Online Registration FAQs

Q. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Ans. इस योजना में अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए।

Q. कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण अवधि कितने दिनों की होती है?
Ans. इस योजना में तीन महीने, छह महीने और एक साल के लिए लाभार्थी का पंजीकरण होता है। ट्रेनिंग अवधि पूरी होने के बाद एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है जो पूरे देश में मान्य होता है।

Q. PMKVY 4.0 को कब लॉन्च किया गया?
Ans. PMKVY 4.0 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2023 को लॉन्च किया है।